Ak-47 Rifle Kholna Jodna

1 minute me asani se jaane ak 47 rifle me padne wale roke aur use dur karne ka tarika

1 मिनट में आसानी जाने AK-47 राइफल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का : अगर राइफल की सफाई और देखभाल ठीक से की जाये तो  रोके  बहुत कम पड़ती है  अगर रोके पड़ भी जाए तो उसे फोर इलाज से दूर किया जा सकता है ! जैसे की हमने अपने पिछले पोस्ट में AK-47 राइफल के चाल तथा AK-47 के खोलने जोड़ने के बारे में जान चुके है और इस ब्लॉग पोस्ट में हम 1 मिनट में आसानी जाने AK-47 राइफल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का ! AK-47 राइफल में निम्न रोके पड़ती है :

AK-47 राइफल में पड़ने वाले रोके
  1. खाली मग्जिन(Empty Magzin)
  2. मिस फायर (Miss fire)
  3. बॉडी की रोक (Body ki rok)
  4. तथा अन्य रोके(Anay Roke) 

1 मिनट में आसानी जाने AK-47 राइफल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का (AK-47 rifle me padne wale roken aur dur karne ka tarika) :

खाली मग्जिन(Khali magjin ke rok dur karne ki karwai) :

राइफल शुरू से ही फायर न करे या फायर करते करते रुक जाय करवाई फोरी इलाज की  इस प्रकार से करे ! 

  • ट्रिगर से कलमे वाली अंगुली को हटाये 
  • राइफल को कंधे से निचे लाये 
  • कॉक करके कोक्किंग हैंडल पे काबू रखते हुए चैम्बर में देखे 
  • अगर मग्जिन खाली हो तो मगज़ीन की बदली करे और फायर में सामिल करे 

मिस फायर(Miss fire ki rok dur karne ki karwai)  :

राइफल शुरू से ही फायर न करे या फायर करते करते रुक जाय करवाई फोरी इलाज की इस प्रकार से करे ! 

  • ट्रिगर से कलमे वाली अंगुली को हटाये 
  • राइफल को कंधे से निचे लाये 
  • कॉक करके कोक्किंग हैंडल पे काबू रखते हुए चैम्बर का मुलाहिजा करे 
  • मुलाहिजा करने पर अगर मग्जिन भरी हुई है और चैम्बर से राउंड इजेक्ट होता है तो चाल वाले पुर्जे को आगे जाने दे !
  • इजेक्ट हुए राउंड के पेंदे को का मुलाहिजा करे अगर राउंड के पेंदे पर चोट है तो राइफल को फिर से फायर में सामिल करे राइफल ठीक फायर करेगा !

बॉडी की रोक(Body ki rok dur karne ki karwai)  :

राइफल शुरू से ही फायर न करे या फायर करते करते रुक जाय करवाई फोरी इलाज की इस प्रकार से करे ! 

  • ट्रिगर से कलमे वाली अंगुली को हटाये 
  • राइफल को कंधे से निचे लाये 
  • कॉक करके कोक्किंग हैंडल पे काबू रखते हुए चैम्बर का मुलाहिजा करे 
  • मुलाहिजा करने पर अगर मग्जिन भरी हुई है और बॉडी में केस या जिन्दा राउंड है 
  • तो राइफल को दाहिने टर्न करके हिलाए 
  • अगर हिलाने पे भी केस नहीं निकलता है तो कोक्किंग हैंडल को छोड़ दे 
  • मग्जिन को उतारे 
  • उसके बाद कोक्किंग हैंडल के सहायता से चाल वाले पुर्जे को दो-तीन बार आगे पीछे हिलाए  और यकीं करे की केस या राउंड निचे गिर गया 
  • राइफल में भरा हुवा मग्जिन चढ़ाये और राइफल को फिर से फायर में सामिल करे राइफल ठीक फायर करेगा !

अन्य रोके(Anay roke aur dur karne ki karwai)  :

अगर ऊपर बताई गई रोकों को दूर करने के बाद भी राइफल फायर न करे तो अन्य रोके हो सकती है जो निम्न है :

  • मग्जिन स्प्रिंग का कमजोर होना 
  • मग्जिन लिप्स क्लोज या खुला हुवा होना 
  • फायरिंग पीन का टूट जाना 
  • एक्सट्रेक्ट या इजेक्ट का न होना 
  • पुरजो का आज़ाद हरकत न करना 

इस सभी रोके से बचने के लिए जरुरी है की फायर से पहले इन पुरजो का बदली किया जाय ! इस प्रकार से AK-47 राइफल में पड़ने वाली रोको से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई !

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping