पिछले पोस्ट में हम ने जाना की एक मिनट ड्रिल को कैसे कराये और अब इस पोस्ट के द्वारा हम जानेगे की एक मिनट ड्रिल को कैसे करे !(Ek minute drill karane ka tarika)
रोज के निराश दिनचर्या से निजत पाने और ट्रेनिंग को और फ्रूट फुल बनाने के लिए एक मिनट ड्रिल एक अच्छा तरीका है और इसे अगर अच्छी तरह से और समय समय में अमल में लाया जाय तो ट्रेनिंग के दौरान या ऐसे भी अगर क्विक रिएक्शन टीम के प्रैक्टिस के दौरान अमल में लाया जाय तो एक अच्छी रिजल्ट पाया जा सकता है.
जरुर पढ़े :एक हाथ से राइफल के मगज़ीन को भरना
One Minute Drill करना के तरीके:
कोई जरुरी नहीं है की 1MD केवल प्लाटून या सेक्शन के ऊपर ही कराया जा सकता है इसको करने के लिए इसे एक जवान के ऊपर भी कराया जा सकता है या बॉडी बनाके भी कराया जा सकता है या यह सेक्शन और प्लाटून में बी बांट कर करा सकते है लेकिन!
ऐसे तो कोई ऑपरेशन में हम जाते है तो वह हमारी सफलता एक बॉडी या ग्रुप के रूप में अहम् होता है क्यों की किसी भी ऑपरेशन में एक से ज्यादा जवान हिस्सा लेते है. इसलिए यह अच्छा होगा की 1MD भी बॉडी या ग्रुप में ही कराया जा. और बॉडी बनाते समय यह उस्ताद या ट्रेनर को ध्यान रखना चाहिए जवान अपना अपना बॉडी खुद चुने क्यों की खुद के चुने हुवे बॉडी के अन्दर एक अपनी केमेस्ट्री होती है जो ओ अपने आप के इशारो या कोआर्डिनेशन को खूब अच्छी तरह से समझते है.
जरुर पढ़े :बिना आवाज किये दुश्मन को सरप्राइज करना
One Minute Drill करते समय ध्यान में रखने वाली बाते:
ऐसे तो कोई ऑपरेशन में हम जाते है तो वह हमारी सफलता एक बॉडी या ग्रुप के रूप में अहम् होता है क्यों की किसी भी ऑपरेशन में एक से ज्यादा जवान हिस्सा लेते है. इसलिए यह अच्छा होगा की 1MD भी बॉडी या ग्रुप में ही कराया जा. और बॉडी बनाते समय यह उस्ताद या ट्रेनर को ध्यान रखना चाहिए जवान अपना अपना बॉडी खुद चुने क्यों की खुद के चुने हुवे बॉडी के अन्दर एक अपनी केमेस्ट्री होती है जो ओ अपने आप के इशारो या कोआर्डिनेशन को खूब अच्छी तरह से समझते है.
जरुर पढ़े :बिना आवाज किये दुश्मन को सरप्राइज करना
One Minute Drill करते समय ध्यान में रखने वाली बाते:
- इसे सजा के तौर पे न कराये.
- निर्धारित समय को अच्छी से बताये और और दिए गए समय में अच्छी तरह से टास्क पूरा करने वाला बडी या ग्रुप को साबशी दे.
- आने वाली कमियों के बारे में वही बताये और बार बार अभ्यास कराये.
इस प्रकार से एक मिनट ड्रिल करने के तरीके से समबन्धित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े
- एक मिनट ड्रिल क्या है? और इसके फायदे
- एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
- एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
- One Minute Drill training करने का तरीका
- एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
- ड्रेस बदलना थोड़े समय में
- एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
- सुई धागे से एक बटन को लगाना
- सही तरह से यूनिफार्म पहनना
- मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
- वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास