भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतान्त्रिक देश है ओर इस लोकतंत्र का अधार ही भारतीय चुनावी व्यवस्था है . चाहे छोटे से छोटे एक वार्ड या गांव का सरपंच चुनाव हो या पुरे देश का प्रतिनिधि करनेवाले संसद हर एक का चयन एक निश्चित चुनाव परिक्रिया के द्वारा ही होता है और इस पूरी परिक्रिया को पूरा करवाता है भारतीय निर्वाचन आयोग. और इसे पूरा करने के लिए देश के सभी सरकारी महकमा चुनाव आयोग को हर संभव मदद करता है.
१. एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट(Election ke samay executive magistarate ka duty):
जोनल पुलिस ऑफिसर(Election duty ke dauran Zonal Police officer ka duty):
चुनाव के दौरान एक जिला या चुनाव क्षेत्र को उसके सेंसिटिविटी को ध्यान में रख कर छोटे छोटे जोन में बाटा जाता है और उस छोटे छोटे जोन का प्राधिकार सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को दे दी जाती है वह ऑफिसर पूरी चुनाव के दौरान उसके दिए हुए क्षेत्र में इलेक्शन रिलेटेड या ऐसे भी कोई कानून व्यवस्था की स्तिथि होती है उसमे उस क्षेत्र में नियुक्त उसके अधिनस्त पुलिस अधिकारियो और जवानों को सुपरवाइज़ करेगा और आश्यक दिशा निर्देश देगा.
सेक्टर पुलिस ऑफिसर:(Election duty ke dauran Sector Police officer ka duty):
जैसे एक जिला या चुनाव क्षेत्र को ज़ोन में बता जाता है वैसे ही प्रत्येक जोन को कई सेक्टर बाट दिया जाता है और उसका प्रभार एक पुलिस सब ऑफिसर रैंक के अधिकारी को दे दिया जाता है जो अपने दिए हुवे क्षेत्र में पेट्रोलिंग करता है और लॉ एंड आर्डर को सुचारू रखता है और अपने क्षेत्र में होने वाली चुनावी गतिबिधियो को अपने जोनल ओफ्फ्सिर और ऊपर के सीनियर ऑफिसर को अवगत कराते रहता है. और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए उचित करवाई करता है.
सशत्र बलों का मतदान केन्द्रों पर समान्य कर्तव्य:(Armed police bal ke jawano ka voting center par duty)
करना.
ड्यूटी पे जाने से पहले सशत्र बल के जवानों को निम्लिखित साजो –सामानों से लैस होकर पूरी तयारी के साथ जाना चाहिए.
मेगाफोन, लाइन रोप स्त्रेचेर यदि.
इलेक्शन ब्रीफिंग (Election duty related briefing):
ब्रिंफिंग की जायगी वो निम्न बातो पे होगी.
हमला, चुनाव कर्मी पर आक्रमण यदि करने पर क्या करवाई करनी है.
नियंत्रण कक्ष से समबन्ध रखना .
बताना.
सुरक्षा सम्बन्धी उपाय
किया जायेगा.
रखा जाये.
इस प्रकार से पुलिस और इलेक्शन ड्यूटी से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा
उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई
कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग
को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और
अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी जरुर पढ़े
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.