1. सवाल : राइफल की मग्जिन को कैसे खली करना चाहिए ? How to empty the rifle magazine?
जवाब: (अ) मगजिन को इस प्रकार से पकड़ो की राउंड का बुलेट वाला हिस्सा निचे की तरफ हो
(बी) चार्जर क्लिप या किसी नुकीली चीज से हर राउंड को दबाते हुवे बहार की तरफ प्रेस करे !
(सी) आखिरी राउंड को निकालने के लिए मगजिन प्लेटफार्म को दबाओ
(डी) राउंड जिस जगह पे गिरे रही है वह की जगह साफ होना चाहिए!
२. सवाल: फायर करते समय किसी ओट या आड या cover का इस्तेमाल कैसे काना चाहिए ? while firing how to take advantage of cover?
जवाब :दाहिने तरफ से अगर बाये कंधे से फायर करते है या अगर बाये कंधे से फायर करने पे दाहिने तरफ से ओट /आड /cover का इस्तमाल करना चाहिए!
३. सवाल:रंज की हुक्म मिलने पे क्या करवाई करनी चाहिए? On the order of ready what action should be taken by a firer?
जवाब (अ) बताया होवा रेंज लगाये!
(बी) राइफल कॉक करे
(सी) राइफल को कंधे पे ले जाये
(डी) अगले आदेश का इन्तेजार करे
४. सवाल : अच्छे फायर की बुनियादी उसूल क्या है ?what is the basic principle of the best firer?
जवाब: (अ) मजबूत एवं दुरुस्त पकड़
(बी) दुरुस्त शिस्त
(सी) दुरुस्त ट्रिगेर ऑपरेशन
५. सवाल : लईग position में देखने वाली बाते ? In lying position firing what should a firer must ensure for better firing?
जवाब:(अ) फ़्लैश hider जमीं से उठा हुवा होना चाहिए.
(बी) शारीर लाइन of फायर से थोडा तिरछा होना चाहिए
(सी) कैरिंग हैंडल पूरा बैठा होना चाहिए!
(डी) राइफल कंधे से आगे हो ताकि कंधे पे ले जाते समय कोई कठिनाई न हो
(इ) टंगे कद के अनुसार खुली हो!
६. ट्रिगेर झटके से दबाने पे गोली कहा लगेगी? Where bullet will hit when we fire round with jerk?
जवाब : निशान के जगह से चार बजे की लाइन में
७. फ्लिंच से क्या समझते है? What do you mean by flinch in firing?
जवाब : जब फिरेर फायर के धक्के से घबराता तब आपने सर को हिलता है और आँखे बंद करता है कंधे को
पीछे खिचता है और साथ ही साथ बाये हाथ की पकड़ मजबूत करता है इसे फ्लीच कहते है
इसे भी जरुर पढ़े
इसे भी जरुर पढ़े
- INSAS LMG में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उसे दूर करने का तरीका
- 9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
- 9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
- 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
- इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
- जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
- इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
- 36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
- नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल
- ग्रेनेड के हमला से बचाव और ग्रेनेड फेकने का तरीका !
- ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
- राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल