क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा

सिन ऑफ़ क्राइम पे पहुचने के बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट
कार्य रहता है
, क्राइम सिन को सुरक्षित रखने का, वह है की क्राइम सिन कम से कम दूषित और जहा तक
संभव हो फिजिकल एविडेंस को किसी भी स्तिथि में डिस्टर्ब होने से बचाया जाय !क्राइम
का खबर मिलने के बाद एक पुलिस अधिकारी को तत्परता और एक प्रोफेशनल वे से काम करना
चाहिए ! घटना के जगह पे पहुचने के उपरान्त उन्हें घटना को अस्सेस करना चाहिए और
घटना स्थल को एक क्राइम सिन मान के काम करना चाहिए !




घटना स्थल पे पहुचने वाले पुलिस अधिकारी को तत्परता
के साथ साथ सावधानी पूर्वक सिन ऑफ़ क्राइम के पास जाना या इंटर करना चाहिए! उन्हें
चौकना और ध्यान रखना चाहिए सिन ऑफ़ क्राइम के पास अगर कोई व्यक्ति, वाहन , कोई और
घटना वह हो रहा हो, मेन एविडेंस और घटना स्थल के पास के वातावरण के ऊपर  !  

इनिशियल रेस्पोंडिंग पुलिस ऑफिसर  को करना चाहिए :
  •  घटना स्थल का विबरण जैसे की पता , लोकेशन , टाइम , तारीख , टाइप ऑफ़ कॉल ,
    पार्टीज इन्वोल्व.
  • चौकना रहे अगर कोई व्यक्ति या वाहन घटना स्थल से भाग रहा  है तो रोके!
  • सावधानीपूर्वक सिन ऑफ़ क्राइम पे जाये , पूरी एरिया को गहन तरीके से
    मुयैना(स्कैन) करे!
  • क्राइम सिन का अवलोकन करे!
  • कोई वहान या व्यक्ति क्राइम सिन के पास मिले तो सावधानी पूर्वक जाँच करे कही
    हो सकता है वो व्यक्ति या वाहान क्राइम में समिल्लित हो !
  •  प्राम्भिक आवलोकन में देखना, सुनना, और स्मेल लेने का सेन्स का इस्तेमाल करे
    और अपनी और दुसरे व्यक्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर के ही सिन ऑफ़ क्राइम के
    नजदीक जाये !
  •  सवधान और सतर्क रहे ये समझे  की क्राइम अभी भी जरी है !

दुसरे शब्दों में कहे तो क्राइम सिन पे पहले पहुचने
वाली पुलिस ऑफिसर को बहुत ही observant होना चाहिए क्राइम सिन के एंट्री , एग्जिट
और एप्रोच करते हुवे.

सुरक्षा प्रोसीजर

 फर्स्ट
रेपोंडिंग पुलिस ऑफिसर  की पहली प्राथमिकता
अपनी,अपनी साथियों और क्राइम सिन पे मौजूद दुसरे लोगो का सुरक्षा होनी चाहिए!
फर्स्ट रेपोंडिंग पुलिस ऑफिसर  को घटना
स्थल पे पहुचते ही खतरा को पहचाना और सिचुएशन को कण्ट्रोल करना चाहिये.

फर्स्ट रेपोंडिंग पुलिस ऑफिसर  को सेफ्टी के लिए करना चाहिए:

  • अपनी और अपने साथियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए!
  • क्राइम सिन के मुयाने के दौरान किसी लाइट , साउंड या स्मेल जो की वहा पे मौजूद
    व्यक्ति को नुकशान पंहुचा सकता है को विशेष ध्यान देना चाहिए.खतरनाक पदार्थ जैसे,
    केरोसिन तेल, डीसेल, पेट्रोल या कोई ऐसा केमिकल जो  ख़तरना हो सकता है उसके सावधानी पूर्वक वह से अलग
    करा देना चाहिए!
  • कोई ऐसा केमिकल पदार्थ  जिसे केवल
    प्रशिक्षित व्यक्ति ही हटा सकता है तो उसे कंसर्न डिपार्टमेंट को सूचित करना
    चाहिए. अपने  द्वारा उठाने का कोशिश नहीं
    करना चाहिए!
  • घटना स्थल को अप्रोच करते हुवे अपने सुरक्षा के साथ विक्टिम, विटनेस, और अन्य
    लोगो का ध्यान रखे!
  • सिन ऑफ़ क्राइम को सुर्वे करे और कोई dangerous व्यक्ति वहा है तो उसे कण्ट्रोल
    करे!
  • अगर सिचुएशन कण्ट्रोल में नहीं आ रहा है तो अपने से सेनियर अधिकारी को सूचित
    करे और बैकअप मांगे!
Emergency Care

सिचुएशन को अंडर
कण्ट्रोल  में लाने के बाद फर्स्ट
रेस्पोंडिंग ऑफिसर का काम है की  निश्चित
करे के घायल लोगो को मेडिकल सुबिधा मिले और उस दौरन ये भी ध्यान रखे की कोई वाइटल
एविडेंस को नुकशान ना पहुचे और दूषितट न हो पाए!

फर्स्ट रेस्पोंडिंग
ऑफिसर का काम है :
  •  अगर कोई घायल है उसे देखे और जल्द से
    जल्द मेडिकल हेल्प की व्यस्था करे !
  • मेडिकल टीम और एम्बुलेंस को बुलाये
  • मेडिकल टीम को बताये की मेडिकल हेल्प देते समय ध्यान रखे की क्राइम सिन में
    कोई अल्टरेशन न हो .
  • मेडिकल टीम को मुख्य एविडेंस के बारे में बताये और बोले की उसको कम से कम छुए
    !
  • सुनिश्चित करे की मेडिकल टीम विक्टिम का वस्त्र और पर्सनल इफ़ेक्ट को यथा
    स्तिथि बनाये रखे कपडे के बुलेट होल या कोई कट मार्क को फाडे नहीं !
  • मेडिकल टीम को आगाह करे की सिन ऑफ़ क्राइम को साफ ना करे और कोई सामान यहाँ से
    न ले जाये !
  • अगर आप के आने से पहले मेडिकल टीम आ गयी है तो उनका नाम और पता , कांटेक्ट
    नंबर सब लेले.
  •  अगर आप को लगता है की घायल विक्टिम मर सकता है तो उसका डाईंग डिक्लेरेशन लेने
    का कोशिश करे !
  • सिन ऑफ़ क्राइम पे विक्टिम, सस्पेक्ट, या विटनेस के द्वारा कोई भी बयान दिया
    गया है तो उसे डॉक्यूमेंट करे !
  • अगर विक्टिम को किसी हॉस्पिटल में रेफेर किया है तो उसके साथ एक पुलिसवाले को
    भेजे !

सिन ऑफ़ क्राइम पर इकठ्ठा हुए लोगो को सिक्योर और
कण्ट्रोल

कण्ट्रोल करना , पहचान करना और ओगो को सिन ऑफ़
क्राइम से हटाना और सिन ऑफ़ क्राइम को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम लोगो का
मूवमेंट सिन ऑफ़ क्राइम के पास होना चाहिए.इसलिए फर्स्ट रेस्पोंडिंग ऑफिसर को चाहिए
की:
  • सिन ऑफ़ क्राइम के पास जो लोग है उन्हें कण्ट्रोल करे और उन्हें सिन ऑफ़ क्राइम
    को डिस्टर्ब करने या डिस्ट्रॉय करने से रोके!
  • सिन ऑफ़ क्राइम के पे मौजूद लोगो को पहचाने और सस्पेक्ट और वीनस को सिक्योर और
    सेपरेट करे !
  • आजू बाजु खड़े लोगो को देखे और पहचाने की क्या ये विटनेस हो सकता है यदि हा तो
    उसे सिक्योर और सेपरेट करे और बाकि लोगो को वह से हटाने का कोशिश करे !
  • हटाने का एक कारगर तरीका जो आम तौर पर पुलिस इस्तेमाल करती है वो है की आजू
    बाजु खड़े लोगो का विडियोग्राफी /फोटोग्राफी करना और उनका नाम और एड्रेस लिखने से
    बहुत बार देखा गया है की भीड़ सिन ऑफ़ क्राइम से भाग जाती है !

बरिकाडिंग/ सेकुरिंग सिन ऑफ़ क्राइम

बाउंडरी बनाते समय मेन पॉइंट से शुरु करते हुवे
आउटवर्ड जाना चाहिए जिसमे की ये सब कवर हो जाय :
  •  जगह जहा पे क्राइम हुवा है
  •  सस्पेक्ट और विटनेस  का एंट्री और
    एग्जिट का रास्ता !
  •  वो जगह जहा विक्टिम/एविडेंस को मूव कर के रखा है !इसमें कही कोई ट्रेस और
    इम्प्रैशन हो उसे भी कवर करे !
  • फिजिकल बैरियर यानि टेप या रस्सी से लगाये जिससे की कोई अनावश्यक लोग वह न जा
    सके अगर सिन ऑफ़ क्राइम कोई मकान है तो उसे लॉक और सिल करे !
  •  फुटस्टेप, टायर मार्क और ऐसी कोई मार्क जो धुप, वरिश या हवा से नस्त हो सकती
    है उसे बचाना का वेवस्था करे! 

 सिन ऑफ़ क्राइम पे एविडेंस को
बचाना का बरिकडिंग एक अहम् काम करता है 



डाउनलोड पीडीऍफ़ वर्शन ऑफ़ ड्यूटी ऑफ़ फर्स्ट रेस्पोंडिंग पुलिस ऑफिसर अट सिन ऑफ़ क्राइम 



Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping