पेट्रोलिंग जिसको हिंदी में गस्ती बोलते है ! पेट्रोलिंग लोकल पुलिस भी करती और आर्म्ड फ़ोर्स BSF, CRPF, CISF, IR Battalion और आर्मी, नेवी और वायु सेना भी करती है ! लेकिंग उनकी पेट्रोलिंग का उद्देश्य अलग आलग होता है इसलिए उनके पट्रोल करने का तरीका भी अलग होता ! जैसे की सिविल पुलिस के जवान अपने इलाके में क्राइम रोकने और क्रिमनल को पकड़ने के लिए करते है उसी तरह आर्म्ड फ़ोर्स के जवान आपने अपने एरिया में आपने टास्क को पूरा करने के लिए करते है !
पेट्रोलिंग के प्रकार (Type of Patrol)
ऐसे तो पेट्रोलिंग दो प्रकार की होती है (i) रेकी पट्रोल (ii) हिफाजती पट्रोल ! इस पोस्ट में केवल रेकी पेट्रोल के बारेमे बाते करेंगे !
पट्रोल के टास्क क्या क्या हो सकता ?(Task of Patrol)
- आपराधियो के बिच भय पैदा करने ,
- आम जनता के मन में सुरक्षा की भवन पैदा करना !
- क्रिमिनल को पकड़ना !
- क्राइम होने से रोकना !
- दुश्मन का पोजीशन और ईंटेंसन का को पता करना
- दुश्मन की पेट्रोलिंग को अपनी खबर हासिल करने से रोकना !
- नॉ-मैन्स लैंड पे छाये रहना ,
- डेड ग्राउंड का देखभाल करना ,
- पहचान के निशान को हासिल करना और मुमकिन आने जाने वाले रस्ते की देखभाल करना !
- जमीनी अवरोध और जमीनी खबर हासिल करना !
- आपराधियो के आवागमन को रोकना इतियादी
ये तो जस्ट एक लिस्ट है नहीं तो पेट्रोलिंग का बहुत ही टास्क है जो की पट्रोल के उद्देश्य पर उसका टास्क निर्भर करता है !
पट्रोल में कितनी नफरी होनी चाहिए(Strength of Patrol)
पट्रोल में कितनी नफरी होनी चाहिए ये भी फिक्स्ड नहीं है इसलिए पट्रोल की नफरी पट्रोल की टास्क , एरिया में या टास्क को पूरा करने में खतरा , जमीनी बनावट, दुरी , समय और कण्ट्रोल पर निर्भर करता है
पेट्रोल की प्लानिंग करते हुवे हमे कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए(Patrol preparation)
इसलिए पेट्रोल की प्लानिंग करते हुवे हमे कुछ बातो को ध्यान में रखना चाहिए जैसे की पट्रोल का टास्क, खतरा(दुश्मन) के बारे में खबर, जमीन के बारे में खबर ,नफरी कितनी होगी , जाने और आने का समय क्या होगा और रूट क्या होंगे !सुरक्षा और डिसेप्सन क्या होगा और पेट्रोल नफरी के अलावा स्पोर्टिंग फायर,सिग्नल या कोई ऑपरेटर की जरुरत तो नहीं है ! उस एरिया में दूसरी यूनिट और सब यूनिट कौन कौन सी है और कहा है !
पेट्रोलिंग पार्टी के क्या क्या गुण होने चाहिए !(Characteristic of Patrolling Party)
ऐसे तो आर्म्ड फ़ोर्स के सभी जवानों में या गुण होने चाहिए की किसी भी माहौल से निपट सके लेकिंन फिर भी जब एक पेट्रोलिंग पार्टी को चुनने समय इन गुणों वाले जवान को अहमियत दी जाती है !
- बढ़ चढ़ कर काम करने की काबिलियत ,
- पहल करने वाला हो ,
- डिसिप्लिन वाला हो,
- अच्छी ट्रेनिंग पाया हुवा हो,
- शारीरिक तौर पे फिट हो,
- अच्छी देखभाल और यादास्त वाला हो,
- अवरोध पर करना चांटा हो ! इतियादी
पट्रोल की हरकत(Movement of Patrol)
पट्रोल की हरकत के दौरान जल्दी रिएक्शन के लीए फार्मेशन अख्तियार करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए !
- सरप्राइज बनी रहनी चाहिए ,
- ग्राउंड को ध्यान में रखना चाहिए ,
- कॉनसिलमेंट और
- कमांड एंड कण्ट्रोल