मैप रीडिंग और मैप रीडिंग का महत्व

इस पोस्ट में बाते करेंगे मैप रीडिंग(map reading), मैप रीडिंग के महत्व (importance of map reading), वास्तिविक उतर (true north) ,ग्रिड नार्थ(Grid North) और चुम्बकीय उत्तर (Magnetic north) इत्यादि ! ये पोस्ट प्रश्नोतर टाइप का होगा ! जो इस प्रकार है !



मैप रीडिंग का अर्थ होता है की मैप के ऊपर बने हुवे जितने चिन्ह और सिंबल है उसको सही सही समझना ही मैप रीडिंग है जैसे आपको पढना आता है तो आप किताब पढ़ सकते है उसी तरह जिसको मैप रीडिंग आता है ओ मैप को सही सही पढ़ सकता है और उसके ऊपर बिबरण कर सकता है ! आर्म्ड फोर्सेज में मैप रीडिंग का अपना एक महत्व है ! इस महत्व को आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की आर्म्ड फ़ोर्स जहा इन्फेंट्री की तरह ड्यूटी  हो वहा कोई भी तब तक अगला प्रमोशन नहीं ले सकता जब तक की ओ मैप रीडिंग पास न हो जाये ! यानि माप रीडिंग का आपना बहुत महत्व है आर्म्ड फोर्सेज में !


Forpoliceman- Map Reading
Map Reading

मैप रीडिंग का महत्व क्या है ?

  1. दुश्मन और अनजाने इलाके की जानकारी हासिल कर सकते है 
  2. कमांडर किसी एरिया विशेष की ,ऑपरेशन   करने से पहले उस एरिया  जानकारी ले सकता 
  3. अनजान इलाके के रस्ते और बहुत सारी का जानकारी ले सकते !
  4. मैप से ऑपरेशनल एरिया के नजदीक से नजदीक पहुच सकते है!
  5. रात के समय में मूवमेंट करना आसान हो जाता है !
  6. ऑपरेशनल एरिया में रहते हुवे भी कमांडर को अपना और दुश्मन का  सटीक लोकेशन दे सकते है !
  7. किसी एरिया में भूल जाने पे मैप रीडिंग मालूम हो तो हम सही सलामत अपने जगह वापस आ सकते है 
मैप की बांट की प्रकार होती है ?
दो प्रकार से होती है 
  1. स्केल के अधार पर और 
  2. उद्देश्य के अधार पर !
स्केल के अधार पर मैप की बाँट कैसे होती है ?
  1. छोटी स्केल 
  2. माध्यम स्केल 
  3. बड़ी स्केल 
रूढी(Conventional )चिन्ह कितने प्रकार के होते है !
दो प्रकार के :
  1. सर्वे सिग्न ,
  2. मिलिट्री सिंबल 
रूढी(Conventional )चिन्ह बनाने के कितने  तरीके है ?
  1. आकृति बनाके ,
  2. आकृति के साथ लिख कर 
  3. रंग भर के 
जब एक ही रंग  तो अपने और दुश्मन के सिंबल कैसे बनाते है ?
  1. अपने लिए एक लाइन 
  2. दुश्मन के लिए दोहरी लाइन बना कर 
वास्तविक नार्थ (true north) किसे कहते है ? (what is true north)
ध्रुव तारा (pole star) के मदद से मालूम किया गया नार्थ को वास्तिविक नार्थ कहते है ! 

ग्रिड नार्थ (Grid north) किसे कहते है ?(What is grid north)
सर्वे मैपो पर पूर्वी देशांतर रेखाए जिस उतर को जाहिर करती है उसे हम ग्रिड नार्थ या मानचित्रिय नार्थ  कहते है!
चुम्बकीय नार्थ (Magnetic North) किसे कहते है ?(What is magnetic north)

कम्पास की सुई जिस नार्थ को की और इशारा करती है उसे हम magnetic north या चुम्बकीय नार्थ कहते है !

बीरिंग(bearing) किसे कहते है ?(what is bearing)
किसी एक स्थान से दुसरे स्थान को मिलाने वाली रेखा और उसी स्थान से किसी उतर के भीच के कोणात्मदुरी को bearing कहते है जो की डिग्री में व्यक्त की जाती है !

मैग्नेटिक वेरिएशन किसे कहते है ?(What is Magnetic Variation)

वास्तिविक उतर और चुम्बकीय उतर के बिच की कोणात्म दुरी को मैगैनेटिक वेरिएशन कहते है !

बाकी के डिटेल दुसरे पोस्ट में देखेंगे अगर कोई सजेसन  हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे और ये ब्लॉग पसंद हो तो सब्सक्राइब कर मोटीवेट करे!


10 comments

    Thank you for visiting. Please tell your friends also about this blog . अपने दोस्तों को भी इस ब्लॉग के बारे में बताइए

    मैप रिडिंग और मैप रिडिंग का महत्व की पीडीएफ फाइल को सेन्ड करो

    सर इसकी पीडीएफ फाइल होतो बहुत ही बेहतर होगा

    Thank you, Mehnat safal hota huwa lagta hai jab koi aisa protosahit karne wala comment karta hai to. aate rahiye aur apne dosto ko bhi bata dijiye aur bhi bahut sare aur bhi post hai maip reading ka use bhi padhiye aur janiye.

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping