जैसे की इंसास राइफल ,पुलिस और आर्म्ड फ़ोर्स में एसएलआर राइफल का जगह लिया है उसी तरह से इंसास एलएमजी में 7.62 mm एलएमजी है उसको रिप्लेस कर रहा है ! तो इस 5.56 mm इंसास एलएमजीमें क्या खुबिया है की ये जो पहले की 7.62 mm एलएमजी थी उसको रिप्लेस करने के लिए चुना गया है !
ऐसे तो पुराने जो फौजी है जिन्होंने 7.62 mm एलएमजी इस्तेमाल किया है उन से पूछने पे तो ओ बोलोगे की इंसास एलएमजी से अच्छी 7.62 mm वाली एलएमजी थी क्यों की उसको इस्तेमाल करते करते ओ लोग अभ्यस्त हो गए है जब की इंसास की एलएमजी को अभी हैंडल करते हुए उतना दिन नहीं हुआ !
जरुर पढ़े : इंसास राइफल के डे लाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट के बारे में जानकारी
लेकिंन ये देखा गया है की नया हथियार जो भी आता है ओ पुराने हथियारों के अन्दर की कुछ कमियो को दूर करने के बाद ही आता है! इसलिए इस हथियार यानि इंसास एलएमजी की में कुछ विशेषताए है जो निम्न है :
स्केच ऑफ़ 5.56 mm एलेमजी |
- हल्का हथियार है – 7.62 mm एलएमजी से 30 % हल्का है
- रेकोइल कम है – 7.62 mm एलएमजी से 70% कम रेकोइल है जिसके कारन एक्यूरेसी अच्छी है ! फायर करते समय ये उतनी झटका नहीं देती है !
- लम्बा रेंग है : मजल वेलोसिटी ज्यादा है जिसके कारन इस हथियार का कारगर रेंज ज्यादा है वानस्पत 7.62 mm एलएमजी से !
- ज्यादा मजल वेलोसिटी है : त्रजेक्टोरी चपटी बनती है जिसके करन टारगेट पर हिट करने की सम्भावनाये कभी ज्यादा रहता है और छोटे से छोटे टारगेट को हिट कर सकने की काबिलियत है !
- आटोमेटिक फायर – ये हथियार ऑटो मोड पर भी भरी तदाद में फायर कर सकता है
- एक्यूरेट : अच्छा बलिस्टिकस, कम रेकोइल , और साईट सिस्टम होने के कारन काफी एक्यूरेट फायर है इस हथियार का !
- लेथालिटी : अच्छी बलिस्टिक होने के कारन बुलेट को अच्छी स्टेबिलिटी मिलती है जिससे इस हथियार की लेथालिटी काफी अच्छी है !
- वजन मग्जिन के बिना – 6.23 kg
- खाली मग्जिन का वजन – 0.11 kg
- भरी मग्जिन का वजन – .50 kg
- बिपोड़ का वजन – 0.75 kg
- भरी एलेमजी का वजन -6.73 kg
- फिक्स्ड बुत एलेमजी का लम्बाई – 1050 mm
- बैरेल की लम्बाई -535 mm
- साईट रेडियस 475 mm
- चौड़ाई बिपोड़ एक्सटेंडेड लो पोजीशन – 241 mm
- चौड़ाई बिपोड़ एक्सटेंडेड (हाई पोजीशन )-318 mm
- ग्रूवेस -04 (राईट हैण्ड )
- मजल वेलोसिटी -925 मी/से
- पेनेट्रसन-03 mm 700 मीटर की दुरी पे
- रेट ऑफ़ फायर सिंगल शॉट -60 राउंड्स/मिनट
- रेट ऑफ़ फायर आटोमेटिक -150 राउंड्स /मिनट
- साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर 600-650 राउंड्स /मिनट
- फायर होने वाले अमुनिसन – बल , ट्रेस , ब्लांक
- रंजे – 700 मीटर