इंसास एलएमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने इंसास एलेमजी के चाल के बारे में
जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम इंसास एलेमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर होने वाली रोके और फौरी इलाज से दूर करने का  तरीका के बारे में जानकारी शेयर करेंगे
!

जब ट्रिगर दबाने पर एलेमजी फायर ना करे या फायर करते करते
रुक जाए इसका मतलब है की एलेमजी में कोई न कोई रोक पड़ गयी है! एलेमजी में पड़ने वाली रोके निम्न है !





फौरी इलाज में हम निम्न रोको को दूर करे है 

  • खाली मग्जिन की रोके 
  • मिस फायर की रोक 
  • बॉडी में अटका हुआ राउंड या केस !
INSAS LMG
INSAS LMG 
 जैसे ही एलेमजी फायर करते करते रुक जाए तो हम रोक को दूर करने के लिए सबसे पहले फौरी इलज़ा की करवाई करते है ! जो की इस प्रकार से है : 


फौरी इलाज की करवाई :
  •  सबसे पहले कल्मेवाली को  अंगुली ट्रिगर से  बहार करें
  • एलेमजी को कॉक करें और होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस को लगायें !
  • मगज़ीन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उतारें पाउच में बंद कर !
  • पाउच से भरी हुई मग्जिन को ले और मुलाहिज करते हुए मग्जिन
    वे में दाखिल करे ! यकीं करें मग्जिन लग गई है !
  • एलेमजी को कॉक करे और एलेमजी को फायर में सामिल करे एलेमजी
    ठीक फायर करेगा !


इस प्रकार एक बार एलेमजी को कॉक करने और मग्जिन के बदली
करने से तीन प्रकार की रोकें दूर होती है ओ है :
  1. खाली मग्जिन की रोक
  2. मिस फायर की रोक
  3. बॉडी में अटका हुआ राउंड या केस 
इस प्रकार से हम फौरी इलाज की करवाई करते है और एलेमजी के उपरोक्त इंगित किए हुए रोको को दूर करते है !
उम्मीद  करता हु की पोस्ट पसंद आया होगा ! कोई सुजेसं हो तो निचे कमेंट बोक्स्मे जरुर लिखे !

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping