इस पोस्ट में हम पुलिस ड्यूटी के श्रृखला को आगे बढ़ाते हुए जानकारी शेयर करेगे के बीट पोलिसिंग क्या(Beat Policing) है और बीट पोलिसिंग का ड्यूटी क्या(Beat Patrolling ki duty) होता है
पुलिस बीट(Police beat area)- किसी थाना क्षेत्र जहा घनी आबादी हो और अपराध बहुत हो रहे हो तो ऐसे थानों में अपराध को रोकने तथा कानून व्यास्था बनाये रखने तथा थाने के एरिया में सामान्य मानस के अन्दर सुरक्षा और विश्वास का भावना पैदा करने के लिए उस थाने को छोटे छोटे इलाको में बाट देते है और उस छोटे इलाके को बीट कहते है!
Beat Patrolling on cycle |
ऐसी पोलिसिंग को हम बीट प्राणाली कहते है ! हर एक बीट पे एक हेड कांस्टेबल के अंतर्गत कुछ कांस्टेबल 24 x 7 ड्यूटी के लिए पोस्ट कर दिया जाता है! दो या तीन बीट को मिला के एक डिवीज़न बना दिया जाता है जिसका इनचार्ज एक ASI या SI को बनाया जाता है वह सब-ऑफिसर अपने इलाके के इन बीट ड्यूटी को सुपरवाइज़ और चेक करता है और एरिया में खुद भी पेट्रोलिंग करता है !
बीट बुक(Beat Book kya hota hai) : हर एक बीट में एक बीट बुक होता है जिसे साथ उस बीट एरिया का नक्शा , इम्पोर्टेन्ट ईमारत, रोड, गली ,बैंक,,एटीएम, सरकारी ऑफिस , होटल, गेस्ट हाउस , महत्वपूर्ण व्यक्तियो का निवास तथा अपराधियो का व्योरा और वृद्ध तथा असहाय लोगो का लिस्ट दिया रहता है!
बीट पोलिसिंग का लाभ (Advantage of Beat Policing): एक थाना का जिम्मेवारी का एरिया बहुत बड़ा होता है इसलिए यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है की थाना में रह कर पुरे एरिया की जानकारी तथा अपराध को रोक थम किया जा सके और थाने के एरिया के बारे में पूरी जानकारी रखी जा सके ! इस लिए थाना एरिया को छोटे छोटे बीट में बाँट कर बीट पोलिसिंग करते है ! बीट पोलिसिंग करने से बहुत ही लाभ मिलता है जैसे :
- एरिया में अपराध के रोक थाम करने में आसानी होती है
- अपराधियो के ऊपर करीब नजर रखने में आसानी होती है
- एरिया में रहने वाले जन मानस के अन्दर सुरक्षा का विश्वास पैदा होता है
- अपराधियो को पता लगाना आसन हो जाता है !
- छोटे छोटे बच्चो जो रोड के किनारे रहते है उनके ऊपर ध्यान देने से उन्हें अपराधी/ ड्रग्स लेने से रोकने में आसानी होती है
- असहाय तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियो का हिफाजत करना आसन हो जाता है !
- एरिया में बैंक डकैती और एटीएम से पैसा छिनने की रोकथाम किया जाता है !
- कोर्ट द्वारा इशू किये हुए वारंट/समन को तालीम करना आसान हो जाता है !
जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल की खुबिया और कमिया
बीट पेट्रोलिंग (Beat Patrolling): एरिया के अपराध पैटर्न को देखते हुए सभी बीट एरिया के लिएजिला एसपी या पुलिस हेड क्हर्टर की ओर से स्थायी आदेश जरी किये जाता है ! जिसमे ये बाकायदा डिटेल में दिया हुआ रहता है की बीट पेट्रोलिंग का टाइमिंग क्या होगा और पेट्रोलिंग तथा नाकाबंदी के दौरान क्या क्या सुनिश्चित किया जायेगा.इत्यादि !
जरुर पढ़े :ड्यूटी ऑफ़ फर्स्ट रेस्पोंडिंग ऑफिसर
बीट पेट्रोलिंग करने का तरीका(Beat Patrolling karne ka tarika) :
- पैदल
- साईकल/मोटरसाइकिल से
- फोर व्हीलर से
जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल का बेसिक टेक्निकल डाटा
बीट पेट्रोलिंग के दौरान ध्याने देनेवाली बाते(Beat patrolling ki dauran dhyan me rakhne wai bate) :
- बैंक तथा खली मकानों के ऊपर विशेष ध्यान रखना
- हमेशा समय बदल बदल कर एरिया में पेट्रोलिंग करना
- अगर ग्रुप में पेट्रोलिंग कर रहे है तो कुछ लोगो के पास हथियार के साथ होना चाहिए !
- पेट्रोलिंग के दौरान अनावश्यक बाते य जोर जोर से बाते नहीं करनी चाहिए विशेषकर रात में
- पेट्रोलिंग के दौरान किसी को परेशां नही करना चाहिए !
- ड्यूटी के दौरान अपना टर्न आउट स्मार्ट रखना चाहिए
- दारू या सिगरेट तम्बाकू नहीं खानी चाहिए !
- अपने एरिया के सभी गली रस्ते से वाकिफ होना चाहिए !
- हमेशा सचेत रहना चाहिए
- जरुरत मंदों को सहायत करनी चाहिए
- आम जन्मस के साथ व्यवहार रखना चाहिए
बीट पेट्रोलिंग की ड्यूटी(Beat Patrolling ki duty):
- अपराधियो पे नजर रखना !
- वारंट /समन को तामिल करना
- एरिया में मुखबिर बनाना
- गैर कानूनी शराब तथा जुए के अड्डो पे नजर रखना
- गैर क़ानूनी धंधा तथा रेड लाइट एरिया पे नजर रखना
- अपने एरिया के झुगी झोपडी पे रहने वाले तथा बड़े लोगो के घरो पे काम करने वाले लोगो का जानकारी रखना!
- एरिया में जुलुस या हड़ताल इत्यादि होने वाली हो तो उसके खबर रखना और थाना इन चार्ज को इन्फॉर्म करना !
- एरिया में रहने वाले असहाय तथा वृद्ध लोगो का ख्याल रखना!
- एरिया के जनता के बिच पुलिस की एक अच्छी छवि बनाना !
- एरिया में सरकारी ओफ्फिसो का सुरक्षा कायम रखना इत्यादि
अच्छे बीट पुलिसकर्मी के गुण( Ek achchhe Beat policeman ke gun)
- इमानदार हो
- अनुसासन वाला हो
- सहनशील हो
- दयावान हो
- कार्य में निपूर्ण हो
- अपने एरिया का पूर्ण ज्ञान हो
- जन संपर्क बनाना आता हो
- परिश्रमी हो
- अत्मविशवासी हो
- मिलजुल कर कम करने आता हो
जरुर पढ़े :7 बुनियादी विशेषताए इंसास एलेमजी के
ये रही बीट और बीट पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी उम्मीद है की पोस्ट पसंद आया होगा अगर कोई सजेसन हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !
बीट बुक का वर्णन किस पुलिस प्रपत्र संख्या में है ?
Thanks for care about people