51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने 51mm मोर्टार के खोलने जोड़ने और पार्ट्स के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम 51mm मोर्टार के साफ सफाई  कैसे की जाती है(51mm Mortar ki safai kaise ki jati hai) इसके बारे में जानेगे !

51 mm मोर्टार की भी साफ सफाई उतनी ही प्रकार की होती है जितनी की और सब हथियारों कि की जाती है जैसे :

51mm Mortar ko kholna aur jodna,
51mm Mortar ko kholna aur jodna, source:CRPF 

(a) आम सफाई(51mm Mortar ki aa safai) : 51 mm मोर्टार को ऑपरेशन के दौरान रोजाना साफ करते रहना चाहिए चाहे फायर किया हो या नहीं ! अगर मोर्टार कोत में है तो हफ्ते में एक बार ज़रूर साफ किआ जाना चाहिए !आम सफाई करने का तरीका :

  • बैरल को रोड पर ब्रश लगाकर , रोड का इस्तेमाल करना चाहिए !
  • उसके बाद रोड और चिंदी जिस पर हल्का तेल लगा हुआ हो उससे साफ करे 
  • फिर खुश्क करे (बैरल की सफाई के लिए मोर्टर को उचित जगह पे रखना चाहिए और रॉड को ऊपर से डालना चाहिए )
  • अच्छी तरह साफ हो जाने के बाद बैरल का मुलाहिजा करे !
  • यकीन हो जाने के बाद बैरल में तेल लगा दे !
  • बैरल की चूडियो को भी अच्छी तरह से साफ करे !
  • स्टील पैड, फायरिंग पीन और स्प्रिंग को तेल लगाये , साफ करे खुश्क करे और फिर तेल लगाये !
  • अगर बॉडी पे रंग किया हुआ है तेल तेल न लगाये केवल गर्दा और  मिटटी को साफ करदे !
(b) फायर से पहले की सफाई(51mm Mortar ki fire se pahle ki safai) : फायर से पहले बैरल , फायरिंग पीन को खुश्क करे ! बैरल के अलावा जोड़ दे !

  • फायरिंग पीन टेस्ट(51 mm Mortar ki firing pin test karne ka tarika) : स्टील पैड को काबू रखते हुए स्टील पैड पर कोई कागज या पत्ता या अंगूठा लगाकर लान्यार्ड खिचे और यकीन करे की कागज और पत्ते में सुराख़ हो गया है !अगर अंगूठा पर करवाई की जाये तो महसूस होना चाहिए की अनूठा पर चोट लगी है !
  • अगर फायरिंग पीन जैम हो गया हो तो बम बैरल में डालते ही फायर हो जायेगा ! याद  रखे की अगर बैरल खुली है तो लीवर को दबाने से पहले स्टील पैड पर दबाव रखे ! अगर ऐसा नहीं किया तो हो सकता है की फायरिंग पीन इधर उधर ठिकर लगे और टूट जाये या टेढ़ा हो जाये !
(c) फायरिंग के दौरान की सफाई(51mm Mortar ki firing ke dauran ki safai) : फायरिंग के दौरान जब भी मुमकिन हो तो बैरल को खोल कर स्टील पैड की सफाई की जाए ! कार्ट्रिज के बचे खुचे छोटे छोटे काले रंग के गर्दे स्टील पैड पर गिरते है और उनकी एक तह बन जाती है ! अगर उनको साफ नहीं किआ गया तो हो सकता है की फायरिंग पीन कार्ट्रिज पर चोट न लगा सके और बम मिस हो जाये !

(d) फायर के बाद की सफाई(51mm Mortar ke firing ke bad ki safai karne ka tarika) :फायर के बाद ” आम सफाई ” की तरह ही मोटर की सफाई करनी चाहिए !
  • बैरल , स्टील पैड, फायरिंग पीन और स्प्रिंग पर खास ध्यान देना चाहिए !
  • बैरल को गरम पानी में डालकर साफ करे !
  • अगर बैरल पे रंग नहीं किया गया हो तो बैरल को कीसी  बर्तन में खौलते हुए पानी डालकर साफ कर सकते है
  •  सफाई के बाद  बैरल का मुलाहिजा करनी चाहिए और बैरल सुख जाये तो उसमे तेल लगा  के रखनी चाहिए !

इस प्रकार से यहाँ 51 mm मोर्टार की सफाई से सम्बंधित पोस्ट ख़त्म हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे 

इन्हें भी जरुर पढ़े :

  1. 7.62mm एलेमजी का बेसिक डाटा और एलेमजी कि निरिक्षण करने का तरीका
  2. 7.62mm LMG के मगज़ीन के भरना , एलेमजी को भरना , खाली करना और साईट को लगाने का तरीका
  3. 7.62 mm एलेमजी को खोलना जोड़ना और सके होलडोल के साथ आने वाले सामान
  4. 7.62mm LMG का दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त फायर का तरीका
  5. 7.62mm LMG का दुरुस्त शिस्त , दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त फायर का तरीका
  6. LMG के चाल तथा फौरी इलाज से दूर होने वाले 4 LMG के रोके l
  7. ट्राईपोड़ और LMG को माउंट और डिसमाउंट करने का तरीका
  8. 7.62 LMG को फिक्स्ड लाइन पर लगाने और फायर करने का तरीका
  9. 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
  10. 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping