पिछले पोस्ट में हमने एलेमजी के चाल तथा फौरी इलाज से दूर होने वाले रोको के बारे में जानकारी हासिल की इस पोस्ट में हम एलेमजी के अन्य रोको और उसे दूर करने के तरीका(7.62 mm LMG ke anay roke ttha use dur karne ka tarika) के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !
एलेमजी के दो निम्न रोके है जो फौरी इलाज से नहीं दूर होती है :
- गैस की कमी की रोक (gas ki kami ki rok)
- बॉडी या चैम्बर की रोक (Body ya chamber ki rok)
LMG Ke anay roke ka dur karne ka tarika |
गैस की कमी की रोके (LMG me gas ki kami a rok)
अगर फौरी इलाज करने के बाद एलेमजी एक या दो राउंड फायर करे और फिर रुक जाये तो यह गैस की कमी के वजह से हो सकता है ! इस रोक को दूर करने के लिए करवाई इस प्रकार से की जाती है !
जरुर पढ़े: 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
- एलेमजी(LMG) को कॉक करे(LMG ko cock kare) , मगज़ीन को उतारे , और ट्रिगर दबाये !
- एलेमजी(LMG) को दुबारा कॉक करे , बट को ज़मीन पर निचे लाए! एलेमजी के बाएँ पहलु लेट जाए !
- बैरल नट को खोले और नट कलमे वाली और बड़ी अंगुली के बिच रखते हुए कैरिंग हैंडल को दोनों अंगुलियो से ग्रिप कायम रखते हुए , अंगूठा से बैरल को इतना आगे धकेले की गैस रेगुलेटर , सिलिंडर लॉकिंग बार(Cylinder locking bar) से अलग हो जाये !
- गैस रेगुलेटर(gas regulator) को किसी राउंड की नोक या कॉम्बिनेशन टूल की मदद से पहले से बड़े मार्क पर सेट करे !
- पहला मौका मिलते ही टोल या राउंड को वापिस उसी जगह पे रखे जहा से लिए थे !
- आड़ से फायर करते वक्त ये आड़ पर निर्भर करता है की गैस रेगुलेटर को एडजस्ट करने किए एलेमजी के बाएँ जाया जाय या एलेमजी को ही पीछे खीच लिया जाय !
बॉडी या चैम्बर की रोक (7.62 mm LMG ke Body ya camber ki roke)
अगर फौरी इलाज करने के बाद भी एलेमजी फायर न करे तो चैम्बर की रोक हो सकती है इस पर करवाई इस प्रकार से करे !
- एलेमजी को कॉक करे , मगज़ीन को उतारे , एलेमजी को निचे लाए और जिस्म को थोडा आगे करते हुए बॉडी के अन्दर देखे !
- अगर कोई खाली केस या राउंड बॉडी या चैम्बर में फंस गया हो तो उसे दूर करे , मगज़ीन चढ़ाये दुरुस्त शिस्त ले और फायर में सामिल करे !
- अगर बॉडी में कोई रुकावट न हो तो चैम्बर की रुकावट दूर करने के लिए क्लीयरिंग प्लग को निकले , बेस को कास कर टाइट करे इसे चैम्बर में दाखिल करे !ट्रिगर दबाये और एलेमजी को कॉक करे !
- यकींन करे की क्लीयरिंग प्लग कटे हुए कस के साथ बहार निकल गया है ! मगज़ीन को चढ़ाये शिस्त ले और फायर को जरी करे !
- मौका मिलते ही कटे हुए केस को क्लीयरिंग प्लग से अलग करे और वॉलेट में रख ले !
जरुर पढ़े: 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
हिस्से पुरजो की टूट फुट(LMG ke hisso purjo ki tut fut ki pahchan aur karwai): कमजोर या टूटे फूटे पुरजो के कारन बहुत ही कम रोके पार्टी है ! लेकिन फौरी इलाज और रोको के दूर करने की करवाई करने के बाद भी , अगर एलेमजी फायर नहीं करता तो एलेमजी को क्लियर करे और नुक्स को दूर करे के लिए इन कारणों को देखो
हिस्से पुरजो की टूट फुट(LMG ke hisso purjo ki tut fut ki pahchan aur karwai): कमजोर या टूटे फूटे पुरजो के कारन बहुत ही कम रोके पार्टी है ! लेकिन फौरी इलाज और रोको के दूर करने की करवाई करने के बाद भी , अगर एलेमजी फायर नहीं करता तो एलेमजी को क्लियर करे और नुक्स को दूर करे के लिए इन कारणों को देखो
- कार्ट्रिज पर चोट नहीं(Cartridge par chot nahi) – इसका कारन फायरिंग पिन का टुटा हुआ होना !
- कार्ट्रिज पर पूरा चोट नहीं(Cartridge par pura chot nahi) : कमजोर रिटर्निंग स्प्रिंग !
- बार बार एक्सट्रेक्ट और इजेक्ट की करवाई न होना – टुटा हुवा एक्सट्रैक्टर और एजेक्टोर
इस प्रकार से करवाई करके हम एलेमजी में पड़ने वाली रोको को दूर कर सकते है जिन्हें हम फौरी इलाज से नहीं दूर कार पाते है !
इस प्रकार यहाँ पे एलेमजी के अन्य रोके के कारन और दूर करने के तरीके के बारे में जानकारी हमने शेयर की ! उम्मित है पोस्ट पसंद आएगा ! अगर इस पोस्ट या ब्लॉग के बारे में कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !ब्लॉग को सब्सक्राइब कर हमलोगों को सपोर्ट करे !
इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड(PDF version ) करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है ! और इस पोस्ट के डॉक्यूमेंट वर्शन और पीडीऍफ़ वर्शन डाउनलोड करने के लिए ब्लॉग सबस्क्राइब करे !
इसे भी जरुर पढ़े :
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.