5.56 mm इंसास राइफल के स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने .303″ LMG के जिरोइंग के बारे में जानकारी हासिल किये इस पोस्ट में हमन 5.56 mm इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन में फायर करते वक्त ध्यान देने वाली बाते(5.56 mm INSAS rifle ke standing position se firing ke samay dhyan me rakhne wali bate) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !





और सब राइफल की तरह ही इंसास राइफल को भी फायर करने से पहले एक फायर को को निम्न जानकारिय होनी चाहिए ताकि फायरिंग के दौरान जरुँत पड़ने पे राइफल को अच्छी  तरह से हैंडल कर सकते  !

Rifle ke standing Position
Rifle ke standing Position
  • इंसास के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए(basic knowledge of INSAS rifle)   !
  • इंसास में पड़ने वाली रोको के बारे में जानकारी होनी चाहिए (Stoppage of INSAS rifle)
  • और उसे दूर करने के बारे में जानकारी होंना चाहिए (Removal of stoppage of INSAS Rifle)!

जरुर पढ़े :5.56 mm INSAS राइफल के मग्जिन को भरना खाली करना और रेंज लगाना
ऊपर बताई गयी जानकारिय अगर आप को है तो इंसास राइफल से फायर करते समय आपको कोई परेशानी नहीं आएगी! ऐसे तो इंसास राइफल को हम एसएलआर(SLR) की तरह भिन्न भिन्न पोजीशन से फायर करते है लेकिंग इस पोस्ट में हम इंसास राइफल को स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के बारे में जानेगे  
स्टैंडिंग पोजीशन से इंसास राइफल की अच्छी फायरिंग के लिए निम्न बातो का ख्याल रखना चाहिए(INSAS RIfle ke standing position se fire karne ka tarika) !
जरुर पढ़े :इंसास राइफल को भरना, खाली करना, रेडी और मेक सफे कैसे करते है

  • हथियार को अपने मास्टर हाथ(Master hand)में पकडे! 
  • फायरिंग से पहले राइफल की स्लिंग को एडजस्ट करे!
  • स्पोर्टिंग हाथ(Supporting hand) फ्रंट हैण्ड गार्ड(Front hand guard) पे रखे!
  • टारगेट से तिरछी यानि साइड वे(SIdeway) खड़ा हो !
  • दोनों पैर कद के अनुसार खुले रखे !
  • शारीर का पूरा वजन दोनों पैरो  के ऊपर रखे!
  • राइफल के बट को अपने मास्टर हैण्ड के अनुसार राईट या लेफ्ट कंधे पे फिक्स करे !
  • टारगेट के ऊपर एक नेचुरल अलिंग्मेंट बनाये !
  • मुख्य आँख (Master eye)  को खोले !
  • दुरुस्त साईट अलिंग्मेंट(Sight alingment) बनाये 
  • उसके बाद साईट पिक्चर(Sight picture)  हासिल करे 
  • साईट पिक्चर के हासिल करने के बाद फिर ध्यान साईट अलिंग्मेंट पे लाये !
  • अंगुली को ट्रिगर के ऊपर ले जाये(index finger on trigger) !
  • अपनी साँस को कण्ट्रोल करे !
  • धीरे धीरे प्रेशर बढ़ाते हुए ट्रिगर को दबाये(Gradually press trigger) !
  • फायरिंग के बाद अपनी रिजल्ट को देखे !
  • रिजल्ट को एनालिसिस करे !
  • जरुरत हो तो अनुभवी प्रक्षीक्षक से सलाह ले !
  • गलतियों को दुरुस्त करने के लिए ड्राई प्रैक्टिस करे !!
  • जब लग जाए की हमने अपनी गलतियो के सुधर कर इए है तो फिर प्रैक्टिस फायर करे !
  • अपने रिजल्ट को नोट कर के रखे !
जरुर पढ़े :INSAS राइफल के फायरिंग पोजीशन और मज़बूत पकड़ बनाने के तरीके -I


इन सब बातो को ध्यान में रख कर हम 5.56 mm इंसास राइफल के स्टैंडिंग पोजीशन में अच्छी फायरिंग रिजल्ट हासिल कर सकते है ! और उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा !अगर इस पोस्ट तथा इस ब्लॉग के बारे में कोई कमेंट या सुझाव हो तो निचे लिखे कमेन्ट बॉक्स में जरूर  दे !ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे !

इसे भी पढ़े :

  1. इंसास राइफल में निलिंग पोजीशन के तरीके और इसमें देखनेवाली बाते !
  2. इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
  3. 7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
  4. 7.62 mm एसएलआर को खोलना , जोड़ना और मग्जिन को खोलना जोड़ना !
  5. 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
  6. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  7. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  8. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  9. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  10. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping