जैसे की हम जानते है की किसी भी राइफल से कारगर परिणाम पाने के लिए जरुरी है की उसके हैंडलिंग के बारे में उम्दा जानकारी हो और विशेषकर उस राइफल के बेक साईट और फोरे साईट के बारेमे सही जानकारी हो और उसके ऊपर लिखे हुए वर्ड का सही मतलब मालूम हो !
जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
अगर वर्ड का सही मतलब मालूम नहीं मालूम रहेगा तो हम गलत साईट लगा देंगे जिससे की टारगेट के ऊपर हम करगर फायर नहीं कर सके और उससे हमारी जान और माल का खतरा हो सकता है क्यों की हमारा एक राउंड भी बर्बाद होगा और ऑपरेशन के दौरान हमारी पोजीशन भी जाहिर हो जाएगी !
AK-47 राइफल के हिस्से पुर्जे(AK-47 rifle ke parts) :
(i.) सिलिंडर (ii.) गैस एस्केप होल ,(iii) पिस्टन हेड ,(iv) पाथ वे (v) लॉकिंग लग (vi) रियर कैप व्हील (vii)एक्सट्रैक्टर (viii) रिसीवर रॉक्स (ix)हैमर हेड (x) रेकोइल स्प्रिंग (xi) हाउसिंग (xii) फीड पिस (xiii)मग्जिन का ऊपर वाला राउंड (xiv) बुलेट गाइड (xv) चैम्बर (xvi) सेफ्टी सार की नोच (xvii) हैमर का कटव (xvii) ट्रिगर और सेफ्टी सार रेलेसेर
AK-47 के साईट लगाना (AK-47 rifle ke sight lagane ka tarika)
AK-47 के ऊपर साईटिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है , जिससे हम अलग अलग रेंज में दुश्मन को एंगेज कर सके ! AK-47 का फोरे साईट पोल टाइप होता है और बेक साईट “U” टाइप का होता है
जरुर पढ़े :AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका
AK-47 के ओपन साईट के हिस्से पुरजो का नाम :
AK-47 rifle Front sight |
- फोरे साईट असेंबली
- फोरे साईट टीप
- लॉकिंग नट
- फोरे साईट प्रोटेक्टर
- बेड
- स्लाइड
- प्लंजर
AK-47 राइफल के रेंज लगाना (AK-47 rifle ka range lagane ka tarika)
जरुर पढ़े : AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
इस प्रकार से AK-47 राइफल के साईट और रेंज लगाने से सम्बंधित संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पर शेयर कर के हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
- 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
- 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना ,
- कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
- 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
- इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
- इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम
- INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पे लगाने का तरीका तथा एलेमजी के साथ आने वाले सामान
- 5.56 MM INSAS LMG के ऊपर दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका
- 5.56 MM INSAS LMG से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका