ये करवाई भी राइफल के हैंडलिंग के समबन्ध में है ! इस की जानकारी होने से ही हम राइफल से सुरक्षित और कारगर फायर डाल सकते है! इस लिए जरुरी है की AK-47 को इस्तेमाल में लाने से पहले हर एक जवान को Ak-47 राइफल को भरना , रेडी, फायर , मेक सेफ तथा खाली कर की करवाई अच्छी तरह से आती हो और उसका गहन प्रैक्टिस किया हुवा हो !
जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
राइफल भर(AK-47 rifle bhar mani jati hai) तब मानी जाती जब राइफल पर भरी मग्जिन हो चेंज लीवर “S” पर हो ! राइफल को रेडी(AK-47 rifle Ready mani jati hai) उस समय माना जाता है जब राइफल कॉक की हुई हो चैम्बर में राउंड हो और चेंज लीवर “R” पर हो !और राइफल को खाली(AK-47 rifle khali mani jati hai) उस समय मन जाता है जय राइफल के ऊपर खाली मग्जिन चढ़ी हो चैम्बर में राउंड न हो और चेंज लीवर “S” पर हो !
AK-47 राइफल की “भर” की करवाई(AK-47 Rifle ki “Bhar” ki karwai)
जब फायरर को टारगेट दिखाई दे या ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले “भर” तो करवाई इस प्रकार से करे :
- चेंज लीवर की पोजीशन “S” पर करे
- मग्जिन कैच को दबाते हुए खाली मग्जिन को राइफल से उतारे
- उतारी हुई मग्जिन को पाउच में रखे
- पाउच में से भरी हुई मग्जिन निकले
- मग्जिन को मुलाहिजा करते हुए मग्जिन वे में दाखिल करे
- यकीं करे की मग्जिन लग गई हो !
- पाउच का बोत्तों बंद करे
- बाएँ हाथ की पकड़ फोर हैण्ड गार्ड पर ले जाये !
जरुर पढ़े :AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका
- चेंज लीवर की पोजीशन “R” या “A” पर करे
- दाहिने हाथ से राइफल को कॉक करे
- बट को कंधे पे ले जाये
- कलमे वाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर ले जाए और अगले आदेश का इन्तेजार करे
- सिंगल शॉट
- ब्रस्ट फायर
जरुर पढ़े :AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
AK-47 राइफल “सिंगल शॉट” फायर का तरीका(AK-47 Rifle se single shot fire karne ki karwai) : सिंगल शॉट फायर करने के लिए करवाई इस प्रकार से करे :
- चेंज लीवर का पोजीशन “R” पर करे
- दुरुस्त शिस्त लेकर ट्रिगर का पहला खिचाव हासिल करे
- अब कुछ सेकंड के लिए साँस रोके
- उसके बाद दुरुस्त साईट एलाइनमेंट और साईट पिक्चर हासिल करे !
- उसके बाद पूरा ध्यान फोर साईट टिप पे लाये और धीरे से दूसरा खीचा को भी हासिल करे गोली फायर हो जाएगी !
- कल्मेवाली अंगुली को ट्रिगर से बहार निकले !
- राइफल को निचे भर पोजीशन में लाये !
- चेंज लीवर की पोजीशन को “S” पर करे
- अगर मग्जिन की बदली करने की जरुरत हो तो मग्जिन की बदली करे
- चेंज लीवर की पोजीशन को “S” से पहले वाले फायरिंग के दौरान वाले पोजीशन पे करे !
- बट को कंधे पे ले जाये और फायर में सामिल करे
- कलमे वाली अंगुली ट्रिगर से बहार करे
- राइफल को “भर” पोजीशन में लाये !
- मग्जिंग को दबाते हुए मग्जिन को बहार निकले और पाउच में रखे
- राइफल को दाहिने टर्न करते हुए दो बार कॉक करे और ट्रिगर प्रेस करे
- चेंज लीवर को “S” पर करें
- भरी हुई मग्जिन मु मुलाहिजा करते हुए चढ़ा दे
- ज़मीन पर गिरे हुए राउंड को उठाये , साफ करे और दुसरे मग्जिन में भर दे और दुसरे मग्जिन को पाउच में रख ले !
- AK-47 राइफल के सिंगल शॉट से एक मिनट में कितने राउंड फायर किये जा सकते है(AK-47 ke single shot se ek minute me kitne round fire ho sakte hai ) – 40 राउंड
- AK-47 राइफल के ब्रस्ट फायर से एक मिनट में कितने राउंड फायर किये जा सकते है(AK-47 ke brust fire se ek minute me kitne round fire hote sakte hai )-100 राउंड्स
- 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
- 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
- 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना ,
- कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
- 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
- इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
- इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम
- INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पे लगाने का तरीका तथा एलेमजी के साथ आने वाले सामान
- 5.56 MM INSAS LMG के ऊपर दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका
- 5.56 MM INSAS LMG से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका