एलेमजी चाहे ओ इंसास 5.56 mm हो या 7.62 mm एलेमजी दोनों का लायिंग पोजीशन से फायर की तरतीब एक जैसे ही है
जरुर पढ़े : इंसास एलएमजी में पड़ने वाले रोके और फौरी इलाज से दूर करने का तरीका
जैसे की हम जानते है की किस्सी भी हथियार की फायरिंग में महारत हासिल करने के लिए ये जरुरी है की उस वेपन के हैंडलिंग और पड़ने वाले रोक को दूर करना जनता हो !
7.62 mm /5.56 mm इंसास एलेमजी के लायिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Small Arms training-LMG ko Laying/Prone position se fire karne kar technique)
एलेमजी फायरिंग तकनीक |
- एलेमजी नॉ -1 जमीन पे लेट जाये दोनों पैर आपस में सटी हुई
- एलेमजी , एलेमजी नॉ-1 का शारीर और टारगेट एक सिध में हो
- एलेमजी नॉ-1 एलेमजी का स्माल बट को बाये हाथ से तथा पिस्टल ग्रिप को दाहिने हाथ से पकडे
- पोजीशन आरामदेह बनाये
- एलेमजी के बट को दाहिने कंधे पे अच्छी तरह से जमाये
- उसके बाद नेचुरल एलाइनमेंट हासिल करे
- मास्टर आँख को खोले
- साईट एलाइनमेंट को हासिल करे
- साईट पिक्चर को प्राप्त करे
- फिर से साईट एलाइनमेंट को हासिल करे
- कलमे वाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर
- साँस के ऊपर कण्ट्रोल रखे
- धीरे धीरे ट्रिगर के ऊपर प्रेशर डालते हुए ट्रिगर को दबाये
- फायरिंग के बाद अपने टारगेट के हिट को चेक करे
- टारगेट के हिट को अनालईज करे
- अगर जरुरत पड़े तो किसी तजुर्बेकार इंस्ट्रक्टर का सलाह ले
- उसके बाद ड्राई प्रैक्टिस करे और फायरिंग के दौरान हुई गलती को दूर कर
- गलती दूर हो जाने के बाद लाइव फायर करे
- फायर टारगेट को चेक करे
जरुर पढ़े : इंसास एलएमजी में पड़ने वाले शख्त खिचाव के रोक और उसे दूर करने का तरीका
इस प्रकार से एलेमजी से दुरुस्त फायर करने से सम्बंधित संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगी ! अगर इस पोस्ट या ब्लॉग से सम्बंधित कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पर शेयर कर हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
INSAS LMGमें पड़ने वाली गैस की कमी का रोक और उसे दूर करने का तरीका
INSAS LMG में पड़ने वाले अन्य रोके तथा उसे दूर करने का तरीका
9mm पिस्तौल के चाल और चाल में सामिल होने वाले हिस्से पुर्जे
9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका
9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
इंसास राइफल के थ्री ब्रस्ट मेचानिस्ज्म की चल और पुर्जे
जनरल टेक्निकल डिटेल्स 5.56 mm इंसास राइफल के कार्ट्रिज के बारे में
इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
36 ग्रेनेड के बेसिक जनरल डाटा और ग्रेनेड का इस्तेमाल और पार्ट्स के नाम
नॉ-36 ग्रेनेड का खोलना जोड़ना और ग्रेनेड की चाल