जैसे की हम जानते है की भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतान्त्रिक देश है ओर इस लोकतंत्र का अधार ही भारतीय चुनावी व्यवस्था है . चाहे छोटे से छोटे एक वार्ड या गांव का सरपंच इलेक्शन हो या पुरे देश का प्रतिनिधि करनेवाले संसद हर एक का चयन एक निश्चित इलेक्शन परिक्रिया के द्वारा ही होता है और इस पूरी परिक्रिया को पूरा करवाता है भारतीय निर्वाचन आयोग. और इसे पूरा करने के लिए देश के सभी सरकारी महकमा चुनाव आयोग को हर संभव मदद करता है.
जरुर पढ़े: पुलिस की भिन्न भिन्न ड्यूटी
एसे तो देखा जाये तो इलेक्शन में सीधी तौर पे पुलिस की भूमिका बहुत ही नगण्य या न मात्र की है और यह पूरा मुहीम ही सिविलियन है लेकिंन आज कल के समाज में लोगो के अन्दर इलेक्शन लड़ने और चुने हुवे प्रतिनिधि बनाने की एक होड़ सी लग गयी जो की एक लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है पर इस होड़ में जो लोग इलेक्शन में खड़े होते या उनके समर्थ बहुत से गैरकानूनी कार्य कर बैठते है या करने की कोशिस करे है और येही से पुलिस का रोल शुरु होता है.
इलेक्शन ड्यूटी |
ऐसे मौहाल में एक सामान्य पुलिस कर्मी को चुनाव ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसका एक संक्षिप्त चेकलिस्ट इस प्रकार है जो की इलेक्शन कमिशन के दौरान जारी किये हुए बहुत साडी आदेश तथा अपनी व्यक्तिगत अनुभव के ऊपर तैया किया गया है
जरुर पढ़े: फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
क्या करे(Do during election duty) :
- मतदान दिवस पर चुनाव शांतिपूर्क , निष्पक्ष एवं सुरक्षित करने हेतु निर्भक्त , तत्परता एवं सजगता से ड्यूटी करे
- निर्वाचन घोषणा के दिनक से मतदान दिवस, मतगणना एवं मत गणना पश्चात् की व्यवस्थाएं सम्बंधित प्रशिक्षण /ब्रीफिंग , प्रभारी अधिकारियो द्वारा दिए गए बिभिन्न निर्देशो को समझे और सही से पालन करे !
- साफ सुथरी यूनिफार्म पहने एवं अपना परिचय पात्र व ड्यूटी सर्टिफिकेट साथ रखे !
- जिस मतदान केंद्र पर ड्यूटी लगी हो , उस मतदान केंद्र ड्यूटीरत अन्य विभागों के अधिकारियो/कर्मचारियो से परिचय एवं जानकारी प्राप्त कर उनसे समन्वय स्थापित करे !
- मतदान केंद्र पर कार्यरत अन्य सभी अधिकारियो/कर्मचारियो के नाम, पद, मोबाइल नो आदि की जानकारी अपने पास रखे !
- अपने मतदान केंद्र से सम्बंधित थाना, थाना प्रभारी, सेक्टर प्रभारी सेक्टर मोबाइल, सेक्टरों मजिस्ट्रेट, बीएलओ आसपास के रहवासियो के टेलीफोन एवं मोबाइल नो संकलित करे !मतदान दाल के रुत चार्ट और उस रुत में पड़ने वाले और केंद्र तैनात पुलिस कर्मियो के टेलीफोन नंबर अपने पास रखे !
- पहले से जानकारी रखे की इमरजेंसी में की अधिकारी/कर्मचारी से सम्पर्ककरनी है !
- मतदाताओ को प्रवेश से पहले पूर्व पूर्ण चेक कर लिए जाये ताकि वे अपने साथ आपतिजनक बस्तु न ले जाये तहत नियमानुसार पंक्तिबद्ध रम से मतदान सुनिश्चित कराये !
- यह भी सुनिशित करेगे की मतदान के दौरान एक प्रतियाशी का एक ही एजेंटमतदान केंद्र के अंदर उपस्थित रहे !
- यह भी सुनिश्चित करे की किसी प्रत्याशी का एजेंट मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर न बैठा हो !
- मतदान केंद्र में प्रभारी अधिकारी के बिना बुलाये तभी जाए जब किसी संज्ञेय अपराध की आशंका हो !
- महिलाओ , ब्रिद्ध एवं समाज के कमजोर बर्ग शांतिपुर्वक एवं निर्भीक होकर मतदान करे सुनिश्चित करे !
- मतदान केंद्र पर मतदान पूरा होने पर सीलबंद EVM और अन्य सामग्रीह कोसुरक्षित रूप से रिटर्निंग अधिकारी को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करे !
- EVM जमा करने उपरांत पीठासीन अधिकारी से नियमानुसार मतदान संपन्न कराये जाने का ड्यूटी सर्टिफिकेट जरूर ले ने के बाद ही वह !
- किसी भी पृष्टि में मतदान समाप्त होने के बात सीलबंद EVM अपनी नजर से ओझल होने न दे
- मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी की ड्यूटी होगी की पार्टी को सुरक्षित मतदान केंद्र तक तथा मतदान उपरांत सुरक्षित रम तक पहुचाये !
- किसी भी राजनैतिक दाल के लिए चुनाव एजेंट का कार्य न करेंगे !
- पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जो बिभिन्न जातियो और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बिच मतभेद को बढ़ाये या घृणा भावना या तनाव उत्पन्न करे !
- पुलिस कर्मी राजनैतिक डालो का आलोचना नहीं करेंगे, जिसका सम्बन्ध अन्य डालो या उनके कार्यकर्ताओ से हो !
- राजनैतिक डालो के चुनाव चिन्ह उपयोग/प्रदर्शन अपने बहन अथवा देह पर नहीं करेंगे !
- चुनाव ड्यूटी के समय ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे !
- मतपत्र पेटी (EVM) अथवा पतपत्र अपनी लेंगे !
- मतदान केंद्र के प्रभारी अधिकारी के आदेश के बिना के अंदर नहीं जायेंगे !
- मतदान के समीप चुनाव प्रचार व लाउड स्पीकर का उपयोग नहीं होने देंगे !
- मतदान केंद्र के आसपास दुराचार करने , मतदान के लिए रिश्वत देने या लेने , फर्जी मतदाताओ को मतदान करने , मतपत्र अथवा मतपत्रो को नहीं ले जाने देंगे !
- मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के दौरान मतदान से सम्बंधित किसी भी विवाद के लिए पीठासीन अधिकारिहि सक्षम है , अतः किसी भी तरह के विवाद में स्वाम न पड़ते हुए उसे पीठासीन अधिकारी को बताया जाय, उसी के आदेशानुसार कारवाही करे !
- मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार न करे !
- मतदान के दौरान किसी भी व्यक्ति को मत दें अथवा नहीं देने के लिए प्रेरित न करे !
जरुर पढ़े:फासले का अनुमान लगाना और अनुमान लगाने का तरीका
विशेषकर आप के लिए :
- फिल्डक्राफ्ट और उसके फायदे
- फासले का अनुमान लगाना और अनुमान लगाने का तरीका
- चीजे क्यों दिखाई देती है टारगेट को कैसे बयान करते है ?
- कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट तथा फायर कण्ट्रोल आर्डर की जानकारी
- कमोफ्लाज के सिद्धांत , और कामोफ्लाज करने का तरीका
- कोसिल्मेंट क्या है और उसका तरतीब
- स्टाकिंग क्या है ? और स्टाकिंग के फायदे तथा और जाननेवाली बाते !
- आवाज़ तथा बेअरिंग के मेथड से फासले का अनुमान लगाने का तरीका