किसी भी आपरेशन को शुरू करने और खंत होने पे एक ब्रीइफिंग दी जाती है ! पार्टी को शुरू में दी जाने वाली जानकारी को को ब्रीफिंग तथा आपरेशन समाप्त होने के बाद देने वाली ब्रीफिंग को डी -ब्रीफिंग कहते है !
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
ब्रीफिंग की जरुरत क्यों पड़ती है(kisi operation ke liye briefing ki jaruat kyo padti hai) :किसी भी आपरेशन को अंजाम देने से पहले बहुत से कमांडर स्तर पर ब्रीफिंग दी जाती है उस ब्रीइफिंग के दौरान बहुत सी बातो को बताया जाता है ! इसलिए ये जरुरी है की कमांडर उन महत्वपूर्ण बातो और हिदायतों को अपने पार्टी जो उस आपरेशन में वास्तव में सामिल हो रही है उसके साथ शेयर करे ! उसी बातो और हिदायतों को हम ब्रीफिंग कहते है !
Armed Force Briefing before a operation-(प्रतीकात्मक) |
आम तौर से ब्रीफिंग को एक तारितीब में दी जाती है जिससे की कोई पॉइंट छूट न पाए और ब्रीफिंग का परफोर्म फॉलो करने से जवानों को समझने में आसानी होती है क्यों की उसकी ओ ट्रेनिंग के दौरान सिखलाई पाए हुए होते है !
पेट्रोल कमांडर के ब्रीफिंग का नमूना (Patrol Commander ka briefing ka performa):
1. जमीनी निशान(Land Mark ) :: जमीनी निशान जो हुकुम के साथ तालुक रखते है
2. खबर (Situation)-
(i ) शत्रु के नफरी, हथियार, डिसपोसिशन जिन के बारे में मालूम हो और पैट्रॉल के बारे में खबरे कोई खास आदत !
(ii )अपनी फ़ौज: डिसपोसिशन, अपनी पैट्रॉल के बारे में खबर, तोपखाना, मोर के डीएफ टास्क और तंग करने वाले फायर टास्क !
3. टास्क(Task ) : टास्क को सवाल के तौर पे बताया जाय
4 . तरीका (Execution):टास्क तीन हिंस्सों में पूरा करेंगे !
(i) हिस्सा नो-I –
- एफडीएल(FDL) से पैट्रॉल बेस(Patrol base) तक हरकत
- नफरी पैट्रॉल की बनावट
- रॉउट आउट
- बॉन्ड्स और आरवी(RV)
- फार्मेशन , रफ़्तार और कण्ट्रोल के लिए इशारे
- टाइम आउट और टाइम इन
- हालत या रुकावट पर करवाई
- सरप्राइज होने पर और वैरी लाइट या फलते फायर होने पर करवाई
- दुश्मन देखने पर करवाई
- अम्बुश होने पर करवाई
- फायर खोलने के बारे में हिदायते
- पैट्रॉल बेस
- नेविगेशन(रात के समय )
- रिहेर्सल के लिए , हथियारों के मुलाहिजा के लिए और ज़मीन देखने के लिए वक्त
- आखरी इंस्पेक्शन
जरुर पढ़े : सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
(ii ) हिस्सा नो-II – पैट्रॉल बेस पकड़ने के तरतीब और खबरे हासिल करना
- पैट्रॉल बेस पकड़ने की तरतीब
- पार्टीज की बाँट और टास्क
- खबर हासिल करने का तरीका
- अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस(Alternative Patrol Base)
- अल्टरनेटिव पैट्रॉल बेस पकड़ने का तरीका
- पैट्रॉल बेस को वापिसी
- छोटा दी- ब्रीफिंग
- गेट अवे मन (Get away man)
- पैट्रॉल बेस छोड़ना
- रॉउट इन
- शैडो पैट्रॉल
- एफडीएल में दाखिल होना
5 . बंदोबस्त(Adm & Logistics )
- ड्रेस, इक्विपमेंट और कैमोफ्लाज
- हथियार
- अम्मुनिशन
- राशन अगर ज़रूरत हो तो
- पानी और पानी साफ करने की दावा
- कैदियो के बारे में बंदोबस्त
- खान और आराम करने का समय
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
6 . मिलाप (Command aur Electronics )
- मिलाप का जरिया
- पासवर्ड
7 . घडी मिलाओ
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका