आतंकवाद एक ऐसा कैंसर है जिसका की समय रहते इलाज नहीं किया जाये यानि समय रहते दबाया नहीं जाय तो ओ धीरे धीरे सम्पूर्ण देश को अपने गिरफ्त में ले लेता है ! आज भारत के कई राज्यों में आतंकवाद अपनी पव पसार चूका है !
आतंकवाद को दबाने केलिए , सुरक्षा बालो को आतंकवादियो के काम करने के तौर तरीको के बारे में ध्यान रख कर खास प्रकार के अभियान चलाने होगे जो की परम्परिक करवाई से अलग होंगे !
इस लिए ये जरुरी होता है की आतंकवाद के ऑपरेशन में सामिल होने वाले सुरक्षा बालो को विशेष ट्रेनिंग दी जाय जिससे की ओ आतंकवाद का परिभाषा, आतंकवाद के कारन और आतंकवाद के लक्ष्य के बारे में जाने यदि जो की उसे आतंकवाद की लड़ाई लड़ने में सहायक हो !
इस पोस्ट में हम निम्न विषयों के बारे में जानेगे :
- आतंकवाद का परिभाषा(Terrorism ka paribhasha )
- आतंकवाद के कारण(Terrorism ka karan)
- आतंकवाद का लक्ष्य(Terrorism ka target)
जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?
- किसी वर्ग में अन्याय होने की भवन पैदा होना तथा उन्हें उनके हक़ से बंचित रखने की भावना पैदा होना
- राजनैतिक, आर्थिक एवं अर्थ व्यवस्था से जुड़े कारन
- जातीय कुंठाए
- घरेलु तानाशाही/दमनात्मक शासन
- अप्रभावी लोकतान्त्रिक सरकार का तख्ता पलटने के लिए आदि
- अपने समूह एवं अपनी मांगो को पूरा करवाना और उसका प्रचार करना !
- जनता में सरकार के विरुद्ध अविश्वास पैदा करना !
- पुरे विश्व का ध्यान आकर्षित करना और अपने उदेश्य का प्रचार करना तथा उस उदेश्य की पूर्ति के लिए जनता का सहानुभूति प्राप्त करना !
- अपने आतंकवादी साथियो को छुड़वाना !
- जनता के दिल में डर पैदा करना
- जनता के दिलो में धर्म, जाती आदि के नाम पर आपस में घृणा पैदा करना और आक्रोश फैलाना
- अपने संगठन को चलने के लिए एवं हथियार आदि खरीदने के लिए पैसा छिनना !
- सरकार की आर्थिक एवं सैन्य शक्ति को कमजोर करने की कोशिश करना
- आतंकवाद विरुद्ध उठाये गए कदमो की खिलाफ करवाई करना
- सुरक्षा बालो को नुकशान पहुचना
- सुरक्षा बालो को मदद करने वालो को मरना था आतंकवाद के दुश्मनों को मरना !
इस प्रकार से आतंकवाद के कारन और लक्ष्य से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसन् आएगा अगर कोई निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पे लाइक कर के हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
- इंसास राइफल से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके और देखने वाली बातें !
- 7.62mm SLR का निरिक्षण के लिए जाँच शाश्त्र की करवाई और अहमियत
- 7.62 mm एसएलआर को खोलना , जोड़ना और मग्जिन को खोलना जोड़ना !
- 7.62mm SLR सफाई करने का सामान और सफाई करने का तरीके
- 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
- 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
- 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना ,
- कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
- 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
- इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
आतंकवाद की विशेषता की पीडीएफ फ़ाइल सेन्ड}करो सर्
आतंकवाद का कारण पीडीएफ फ़ाइल सेन्ड करो सर्
Download section me hai waha se download kar sakte hai
please provide types of terrorism and problems