ये हर राज्य की जिम्मेवारी है की ओ अपने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखे जिसके लिए ओ पाने पुलिस बल का उपयोग शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस स्टेशन था सिक्यूरिटी पोस्ट को स्थापित कर के करती है लेकिंन कभी कभी हालत बिगड़ने पर या आतंकवाद पनपने पे आर्म्ड फ़ोर्स के जवानों को भी आतंक प्रभावित क्षेत्रो में तैनाती की जाती है जिसके लिए सुरक्षा बल के उस एरिया में अपना सिक्यूरिटी पोस्ट स्थापित करना पड़ता है !
जरुर पढ़े : सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
सुरक्षा बल आतंकवाद का स्तर , आतंकवादियो की इलाके में संख्या व सुरक्षा बालो की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए सिक्यूरिटी पोस्ट को स्थापित करते है
इस पोस्ट में आप निम्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
Security post (Pratikatmk) |
- आतंक प्रभावित इलाको में सिक्यूरिटी पोस्ट स्थापित क्यों किया जाता है ?(Aatank prabhawit ilake me security post kyo sthapit kiya jata hai)
- सिक्यूरिटी पोस्ट के कार्य (Aatank prabhawit ilake Security post ka kya kary rahta hai)
- सिक्यूरिटी पोस्ट के लिए जगह का चुनाव में सावधानिया (Aatank prabhawit ilake me security post jagah chunte samay kya sawdhaniya bartni chahiye)
- सिक्यूरिटी पोस्ट को स्थापित करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(Aatank prabhawit ilake me security post sthapir karte samy dhyan me rakhne wali bate)
- सिक्यूरिटी पोस्ट को पकड़ने का तरीका (Aatank prabhawit ilake me security post pakdne ke tarike)
- सिक्यूरिटी पोस्ट की सुरक्षा के लिए ध्यान में रखने वाली बाते (Aatank prabhawit ilake me security post ki suraksha ke liye dhyan me rakhne wali bate)
- सिक्यूरिटी पोस्ट के खतरे (Aatank prabhawit ilake me security post ke liye khatre)
- सिक्यूरिटी पोस्ट के खतरे को कम करने के उपाय (Aatank prabhawit ilake me security post ke khatre ko kam karne ka tarika)
- सिक्यूरिटी पोस्ट के दिन चर्या (Aatank prabhawit ilake me security post ke daily routine)
- आतंकवादियो का आम लोगो तक पहुच को रोकना
- आतंकियो के स्वतंत्र हरकत को रोकना
- आम जनता में सुरक्षा का भावना पैदा करना
- सरकारी सम्पति का रक्षा करना
- आतंकवादियो को पकड़ना तथा उनको खत्म करना
- कानून की शासन को स्थापित करना यदि
- एरिया को डोमिनेट करना
- जिम्मेवारी के इलाके में प्रभावी तरीके से ऑपरेशन चालना
- किसी खास इलाके , घर , क़स्बा या गाँव पर नजर रखना या देखभाल करना
- आतंवादियो पर दबाव बनाना
- आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना
- आतंकवादियो का आम जनता से मेल मिलाप को रोकना
- कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सरकारी एजेंसी की सहायता करना
- देखभाल व फायर से इलाके में गस्त करने वाली पार्टियो को मदद करना
- आम लोगोके दिलो दिमाग को जितना !
- ग्रामीण इलाको में गाँव के बहार पर गाँव से नजदीक हो
- शहरी इलाको में जहा आतंकी प्रवृति के लोग हो तो आबादी के बीच हो
- आम तौर पे ऐसी जगह पे हो तो एरिया को डोमिनेट करता हो !
- पानी और रोड हेड के नजदीक हो
- जिमेवारी के इलाके के बीच हो और दूसरी पोस्टो के नजदीक सपोर्ट में हो !
4. सिक्यूरिटी पोस्ट को स्थापित करते समय ध्यान में रखने वाली बाते(Aatank prabhawit ilake me security post sthapir karte samy dhyan me rakhne wali bate) : सिक्यूरिटी पोस्ट ऐसा जगह पर हो
- टास्क पूरा किया जा सके
- फील्ड ऑफ़ फायर साफ हो
- आसपास के इलाके में कोई उची ईमारत या हाई ग्राउंड नही होना चाहिए अगर है तो उसे डोमिनेट किया जाय !
- सिक्यूरिटी पोस्ट के आस पास 300 गज तक पूरी तरह चेक किया जाये
- आदमियो व गाडियो के लिए प्राप्त जगह हो
- पोस्ट में आने जाने का रास्ता एक ही होना चाहिए
- आतंकवादियो के मौजूदा खतरे से बचाव हो
- इलाके में सक्रीय आतंकवादियो के काबलियत व उनके काम करने का तरीका
- आसपास के लोगो का दृष्टिकोण
- संत्री लगाने का समुचित जगह
- आतंकवाद ग्रस्त इलाके में जाने से पहले उस इलाके की जानकारी ले ली जाये
- सिक्यूरिटी पोस्ट को पकड़ने के सिद्धांत आमतौर पर डिफेंस की तरह ही है ! सिवाय कुछ फर्क इलाके तथा तैनाती के स्थान पर निर्भर करता है !
- आमतौर पर सिक्यूरिटी पोस्ट को दिन के वक्त पकड़ना चाहिए लेकिंग पोस्ट को पकड़ने का समय इस बात पर निर्भर करेगा की जनता का व्यवहार , हालत, असामाजिक तत्वों के काम करने का तरीका और आमतौर पर इलाके के हालत कैसे है !
- पोस्ट पकड़ने से पहले अच्छी तरह से चेक किया जाये तथा धोखा देने का योजना भी बने जाये !
- पोस्ट उसी समय पकड़ा जाय जब सुरक्षा का पूरा प्रबंध हो !
- सभी आने जाने वाले रास्तो पे संतरी लगाये जाय
- पोस्ट के चारो ओर पैरामीटर फेंसिंग लगायी जाये
- पैरा मीटर पेट्रोलिंग की जाये
- अलार्म सिस्टम हो
- आस पास तथा बिल्डिंग के साथ वाला इलाका जहा से किसी प्रकार का अटैक का संभावना हो वह समुचित लाइट का प्रबंध हो और साथ ही वह संत्री हो
- कम से कम एक एलेमजी पोस्ट किसी ऊँची जगह या छत पर बनायीं जाय जो जरुरत पड़ने पर फायर डाल सके तथा अतंकवादियो के फायर को बेअसर कर सके !
- अनधिकृत व्यक्तिओ के प्रवेश पर पाबन्दी हो
- गेट पर प्रभावी व्यवस्था हो
- गेट पर चेच्की की व्यवस्था हो
- किसी भी ब्यक्ति को बिना ड्रेस, हथियार तथा बिना सुरक्षा के पोस्ट से बहार न जाने दिया जाये
- वाटर पॉइंट , कुक हाउस गाडियो की पार्किंग सुरक्षित इलाको में होनाचाहिए
- किसी भी हालत से निपटने के लिए पर्याप्त मात्र में बंकर व फायर ट्रेंच का निर्माण किया जाये
- किसी भी अचानक होने वाले खतरे से बचने के लिए समय समय पर स्टैंड टू की कारवाही की जाय !
- पोस्ट के आस पास वर्दी में हरकत करने वाले व्यक्तिओ को चेक किया जाए तथ पहचान की जाए !
- सिक्यूरिटी पोस्ट किसी ईमारत में लगाया गया हो तो किसी दूसरी संस्था के साथ बनता न जाये ऐसा करने से सिक्यूरिटी पोस्ट को खतरा हो सकता है !
- कंटीजेंसी प्लान बनाया जाय !यदि
- आतंकवादियो द्वारा की जाने वाली रेड तथा हमले
- राकेट अटैक
- ग्रेनेड फेकना तथा अंधाधुंध फायरिंग
- आत्मघाती हमले तथा बारूद से भरे बहन
- पोस्ट को विस्फोटक द्वारा उड़ा देना
- जिम्मेवारी के इलाके का गहन पेट्रोलिंग
- पोस्ट के चारो तरफ से ओफेंसिव तथा मजबूत डिफेन्स
- अर्ली वार्निंग सिस्टम
- पकडे गए आतंकवादियो के खिलाफ सही कारवाही
- आक्रामक एवं योजना बद्ध अभियान
- आतंकवादियो के गतिबिधियो पर दबाव बनाये रखना
- प्रभावी तथा मजबूत ख़ुफ़िया तंत्र
- प्रभावी संचार व्यवस्था
- जवानों के उच्च मनोबल व उच्च सिखलाई का दर्जा
- स्टैंड टू
- इलाके की लगतार देखभाल
- संत्री की बदली पर जाने का समय व इलाका
- पोस्ट की सुरक्षा के प्रबंध
- रेडियो कम्युनिकेशन का कण्ट्रोल तथा जो ट्रूप्स ऑपरेशन में है उनके साथ मिलाप बनाये रखना
- जवानों की समय समय पे ब्रीफिंग
- हथियार , अम्मुनिसन तथा इक्विपमेंट का रख रखाव
- आराम का तरीका
एक सिक्यूरिटी पोस्ट की उपयोगिता तभी मानी जाएगी जब वह आम लोगो में सुरक्षा की भावना पैदा कर सके और दिए टास्क को सफलता पूर्वक पूरा कर सके !इस प्रकार से आतंकवाद प्रभावित अरे में सिक्यूरिटी पोस्ट स्थापित करसे से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई !
- सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
- कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
- पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
- पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
- अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
- अम्बुश की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
- फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?