चाहे ओ नार्मल ड्यूटी एरिया एरिया हो या आतंवाद प्रभावित एरिया हो सभी जगहों पे सन्तरी ड्यूटी और स्काउट्स ड्यूटी का अपना बहुत ही अहमियत रहता है ! इसीलिए ये हर एक जवान को मालूम होना चाहिए की संतरी या स्काउट की ड्यूटी क्या होती है !
जरुर पढ़े : सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
इस दोनों ड्यूटी का अहमियत इस लिए ज्यादा रहता है की किसी भी चनसे एन्कौतेर में सबसे पहले जो दुश्मन या आतंकवादी से सामना किसी पोस्ट पे होतो संतरी से और यदि पेत्रोल्लिंग में हो तो स्काउट्स से ही पहला सामना होता है और यदि ये दोनों जवान अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से जानते है हो इसमें कोई शक नहीं है की हम अपने दुश्मन को मार गिराए बिना अपना नुकशान किये!
इस पोस्ट में हम इन विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे :
Scout(Pratikatmak) |
- रात के संतरी को ड्यूटी के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (Night santry ko duty ke dauran dhyan me rakhne wali bate)
- एक अच्छे स्काउट में कौन कौन से सिफते होनी चाहिए ?(Ek achchhe scount me kaun kaun sa shifte honi chahiye)
जरुर पढ़े : टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
1. रात के संतरी को ड्यूटी के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (Night santry ko duty ke dauran dhyan me rakhne wali bate): एक संतरी की ड्यूटी को सूची बद्ध नहीं किया जा सकता है क्यों की आज के बदले माहौल में पता नहीं दुश्मन की रूप में आजाये लेकिंग अगर संतरी चौकस है और अच्छी सिखलाई पाए हुए है तो ओ किसी भी परिस्थिति का सामना सक्षम पूर्व कर सकता है : कुछ मोटीटी बाते जो की एकअत केन्त्री को अपने ड्यूटीनe जैसे की :
- अपनी देखभाल का इलाका मालूम हो
- आने वाले के साथ क्या करवाई करनी है यह मालूम हो
- दुश्मन किस तरफ है और किस तरफ से आ सकता है ये मालूम होना चाहिए
- आप-पास अपनी पोस्ट किस तरफ है या कोई और सिक्यूरिटी फ़ोर्स का पोस्ट की तरफ है !
- इलाके के मशहूर निशान कौन कौन से है
- अपनी पट्रोल की पूरी जानकारी होनी चाहिए
- अगर रात के लिए कोई पासवर्ड मुकरर किया गया हो तो उसे मालूम होना चाहिए
- रात में आने वाले व्यक्तिओ को सर्च कैसे किया जायेगा या थम कैसे पूरा जायेगा सब मालूम होना चाहिए
- डिफेंसिव फायर खोलने का सिग्नल क्या है !
- संतरी बदली के समय नए संतरी को पूरी बाते बता देनी चाहिए !
- पहल करने वाला हो
- जमीन का सही इस्तेमाल करना जनता हो
- अच्छी फायरिंग पोजीशन चुनना जनता हो
- फील्ड सिग्नल के बारे में जानकारी रखता हो
- अच्छा निशाने बाज हो
- अच्छी याददास्त वाला हो ! यदि
- सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
- टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
- कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
- पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
- पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
- अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
- अम्बुश की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
- फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन क्या है ?