एक जवान को हथियार के चाल और उसके मेच्निस्म की जानकारी होनी चाहिए ताकि उस हथियार में पड़नेवाली किसी भी रोक के कारन को अच्छे से समझ सके और उसे दूर कर सके क्यों की हम जानते है की ऑपरेशन के दौरान जवान को खुद अकेले ही सभी करवाई करनी पड़ती है वहा न तो अर्मोरेर होता है न ही कोई और बल्कि खुद ही उसे सभी प्रकार के रोको को दूर करके लड़ाई की लड़नी पड़ती है ! इस लिए जरुरी है की एक जवान अपने पर्सनल वेपन तथा जिस किसी भी हथियार को ओ इस्तेमाल कर रहा है उसके चाल और मैकेनिज्म के बार में जानकारी रखे !
जरुर पढ़े :7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- सिम्पल ब्लो बैक क्या है (Simple blow back kya hota hai?)
- ब्लो बैक विथ एपीआई क्या होता है (Blow back with API kya hota hai)
Simple Blow Back |
इस सिद्धांत में फायर होने से पहले राउंड चैम्बर में ठीक से बैठा होता है और ब्रीच ब्लाक स्थिर होता है ! राउंड फायर होने के बाद भारी ब्रीच ब्लाक तथा ताकतवर रीटर्निंग स्प्रिंग के मिले जुले दवाब के कारन ब्रीच ब्लाक तब तक पीछे नहीं आता है जब तक की गोली बैरल को न छोड़ दे! और सभी विशेषताए इस पोस्ट में बताई गयी विशेषताए इन हथियारों में मेकनिकल सेफ्टी प्राप्त करने में मदद करती है ! सिंपल ब्लो बैक के सिद्धांत पे चलने वाले कुछ हथियार इस प्रकार से है :
- 9 mm स्टेन
- 7.65 mm स्कोर्पियन मशीन पिस्टल (चेकोस्लाविया )
- 9 mm पिस्टल उजी (इजराइल)
Blow Back with API |
ब्लो बैक विथ एपीआई(Blow Back with API)में API का फुल फॉर्म(Full form of API) होता है
एडवांस प्राइमर इग्निशन(Advance Primer Ignition)! इस सिद्धांत से चलने वाले हथियारों में ब्रीच ब्लाक का वज़न कम करने के लिए एडवांस प्राइमर इग्निशन सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है !- आगे जाते हुए ब्रीच ब्लाक के चाल को धीमा करना और रोकना तथा
- ब्रीच ब्लाक को पीछे धकेलना
जरुर पढ़े :9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
इन्हें भी पढ़े :
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
- 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
- 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
- इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
- इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
- 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
- 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका
- 7.62 mm MMG से फायर करने का तरीका
- 30 mm AGL का इतिहास और बेसिक टेक्निकल डाटा
- 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए