ROP लगाते समय एक कमांडर को ध्यान में रखनेवाली बाते !

पिछले पोस्ट में हमने आर ओ पि की तैनाती के बारे में जानकारी प्राप्त किये! इस पोस्ट में हम ROP की तैयारी के लिए क्या क्या बात सुनिश्चित(ROP ki taiyari me kya kya dekhna chahiye) करनी चाहिए !










आर ओ पी की तैनाती का तरीका भगौलिक स्तिथि , क्षेत्र में मौजूद खतरा या कार्यरत आतंकवादियो  का मोडस ओपेरंडी तथा उपलब्ध मैन पॉवर के ऊपर निर्भर करती है! और  एक  कमांडर की ये जिम्मेवारी होती है की आर ओ पी  को निकलने के समय  कुछ चीजो को सुनिश्चित करे ताकि ROP आपने मकशाद में कामयाब हो और आतंकवादियो के मसुबो को नाकामयाब बना सके  !


जरुर पढ़े : पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी



इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न विन्दु में बंटा गया है :

ROP Duty
ROP Duty (प्रतीकात्मक )

  1. आर ओ पी को भेजने से पहले की जरुरी करवाई क्या क्या करनी चाहिए  !(ROP ko bhejne se pahle ki jaruri karwai kya kya karni chahie)
  2. आर ओ पी के दौरान क्या न करे ?(ROP ke dauran kya nahi karne chahie)
1.आर ओ पी को भेजने से पहले की जरुरी करवाई क्या क्या करनी चाहिए  !(ROP ko bhejne se pahle ki jaruri karwai kya kya karni chahie): ROP को लगाने से पहले निम्न को ध्यान में रखना चाहिए :
  • ROP की तैनाती के लिए विस्तृत रैकी करना चाहिए !
  • अम्बुश तथा IED के संभावित जगहे जैसे , पुलिओ और पुल , तंग रस्ते , नाले और जंगल , सड़क के मोड़ और चौराहे , निर्मित इलाके , कोई सुनसान इलाके यदि की पहचान करना चाहिए !
  • पुरे इलाके को क्षेत्रो और उप क्षेत्रो में बांट दो !
  • अपने जवानों को सब यूनिटो तथा सब यूनिटो के भीतर समूहों में बाँट दे !
  • आर ओ पी को पोस्ट छोड़ने से पहले समझाए और कोई इंटेलीजेन्स कोई हो उसे शेयर करे !
  • गोपनीयता व आश्चर्य बनाये रखने के लिए पोस्ट से बहार रात के समय में प्रस्थान करे !
  • प्रश्थान हमेश युद्ध निति से करे 
  • पहले से चयन किए गए इलाको में अँधेरे में ही पहुच जाए !
  • DSMD(Deep Search Metal Detector) और प्रोडर को साथ अवश्यक ले जाए !
  • लघु शास्त्रों के कारगर मारक क्षमता तक सड़क के दोनों तरफ तलाशी करे !
  • जो इलाके सशस्त्र गार्ड द्वारा रखवाली न किये जा रहे हो उन्हें फायर और निगरानी के द्वारा कवर करे !
  • पुलों और पुलिओ को गार्ड रखकर रखवाली करे !
  • खाली क्षेत्रो को एल एम् जी और एमेमजी द्वारा कवर करे !
  • मोबाइल रिज़र्व अवश्य रखे तथा यूनिट और उच्च मुख्यालयों से बेहतर संचार संपर्क रखे !
  • सुनिश्चित करे की काफिला के चलने से आधे घंटे पहले आर ओ पि पूरी तरह से लग चुकी हो !

2. आर ओ पी के दौरान क्या न करे ?(ROP ke dauran kya nahi karne chahie): आर ओ पि के डीपलॉयमेंट के दौरान इन बातो को नहीं करना चाहिए :

  • एक स्थान पर आर ओ पि की तैनाती नहीं करना चाहिए बल्कि आर ओ पि की जगह में परिवर्तन करते रहना चाहिए !
  • जिम्मेवारी के इलाके को सेक्टर व सब सेक्टर में बांटे जहा पहुचने में ज्यादा समय लगते हो !
  • जिस जगह पर उग्रवादियो द्वारा एक बार फायर किया गया हो उस जगह को खली न करे !
  • स्माल आर्म्स के मार्क क्षमता के क्षेत्र में उछि आकृत्य या पहाडियो को खली न छोड़े बल्कि उसके ऊपर गार्ड जरुर लगाये !
इस प्रकार की सावधानिय बरती जाये तो काफी हद तक ROP के दौरान होनेवाले आतंकवादी हमलो के रोका जा सकता है और आतंकवादियो के मंसूबो के ऊपर पनी फेरा जा सकता है !


जरुर पढ़े : अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका

इस प्रकार से ROP की तैयार में देखनेवाली बाते  से सम्बंधित  एक संक्षिप  ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर कोई  या ब्लॉग के बारेमे हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक शेयर तहत लिखे करके हमलोगों को प्रोतसाहित करे और अच्छा करने के लिए !  


इन्हें भी पढ़े :



  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping