पिछले पोस्ट्स में हमने रायट कण्ट्रोल पार्टी और मजमे के प्रकार के बारे में जानकारी हासील किये ! इस पोस्ट में हम रायट कण्ट्रोल पार्टी के पास क्या क्या सामान होनी चाहिए जब रायट कण्ट्रोल ड्यूटी(Riot Control Duty) के लिए जा रहे है उस समय !
आज के माहौल और मीडिया कवरेज के देखते हुए यह बहुत जरुरी है की रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाते समय अपने सुरक्षा सम्बंधित सामान अच्छी तरह से चेक कर के जरुर ले जाये क्यों की रायट कण्ट्रोल ड्यूटी में आज कल देखा गया की इसमें पुलिस फाॅर्स की सयम की परीक्षा होती है ! क्यों की जब तक सुरक्षा बालो के ऊपर दंगाई हमला करते है तब तक उतना मीडिया की खबर नहीं बनता है लेकिन अगर सुरक्षा बल दंगाईयो को ऊपर थोड़ी भी सख्ती दिखा दिए तो ओ बड़ा माडिया कवरेज बन जाता है !
जरुर पढ़े : पुलिस को क्राउड के साथ कैसे ब्यवहार करना चाहिए ?
इनसब बतोको ध्यान में रखते हुए रायट कण्ट्रोल कमांडर को चाहिए की अपनी सुरक्षा से संबंधित जितने भी समान हो उसको चेक करा ले और सुनिश्चित करे की सभी समान काम कर रहे हो उसी को रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे ले जाये ! रायट कण्ट्रोल ड्यूटी में पुलिस को अपना बचाव तथा सरकारी सम्पन्ति को बचाना ही परम कार्य है क्यों की मजमे के ऊपर हम ज्यदातर हथियारों का इस्तेमाल कम करते है !
जरुर पढ़े :पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार
रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए जाते समय पार्टी वाइज निम्नलिखित सामानों को ले जाना चाहिए !
Riot Control Drill |
1. गैस पार्टी(Riot Control gas party ka saman) : गैस पार्टी का को निम्न सामान को ले जाना चाहिए :
- हेलमेट
- रेस्पिरेटरी मास्क
- गैस गन
- शेल शेल काररीएर के साथ
- ग्रेनेड ग्रेनेड काररीएर के साथ
2. लाठी पार्टी(Riot Control Lathi party ka saman): लाठीपार्टी को निम्न सामान ले कर जाना चाहिए ! निचे बताया गया सामान 13 की संख्या वाली लाठी पार्टी के अनुसार है इसे संख्या के अनुसार घटाया बढाया जा सकता है !
- हेलमेट=13
- लाठी -13
- बॉडी प्रोटेक्टर -13
- कैन शील्ड -13
3. राइफल पार्टी(Riot Control rifle party ka saman) : राइफल पार्टी निम्न सामानों को साथ ले के जाएगी :
- राइफल – 13
- हेलमेट : 13
- राउंड्स = 13 x 40 = 520 (हालत के अनुसार घटाया बढाया जा सकता है )
इसके अलावा दुसरे आदमी के पास सामान इस प्रकार से होंगे :
a. पार्टी कमांडर(Riot Control party commander ka saman) : हेलमेट , 9 mm पिस्तौल , नोट बुक , प्रशाशनिक
फॉर्म्स, इलाके का मैप, मेगा फोन
b. प्लाटून हवालदार (Riot Control party ke platoon hawldar ka saman): हेलमेट , नोटबुक , पेंसिल , अपना पर्सनल हथियार
c. बैनर पार्टी(Riot Control party banner party ka saman): हेलमेट , चेतावनी का बैनर (लोकल भाषा में )
d. फर्स्ट ऐड पार्टी(First aid party ka sman) : स्ट्रेचेर-०१ और फर्स्ट ऐड के सामान , कम्बल और अपने हेलमेट
e. कैमरा मन (Cameera man): हेलमेट और डिजिटल स्टील और विडियो कैमरा
ऊपर बताया गया सामान एक स्टैण्डर्ड है जो सिखलाई के दौरान बता जाता है इसलिए एक कमांडर इसमें हालत और उपलब्धता के अनुसार घटा बाधा सकता है ! ऐसे ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा अति आवश्यक है इसलिय सभी जवानों को हेलमेट जरुर रखना चाहिए !
इस प्रकार से यहाँ रायट कण्ट्रोल पार्टी को ड्यूटी के दौरान किन किन सुरक्षा सम्बंधित सामानों को ले जाना चाहिये से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस पेज सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
इसे भी पढ़े :
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
- 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
- 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
- इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
- इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल