इस पोस्ट को पढने के बाद आप इन सवालों का जवाब के बारे में जान सकेगे :
1. SSG-69 स्नाइपर राइफल का पूरा नाम क्या है ?(SSG-69 sniping rifle ka pura naam kya hai)
2. SSG-69 स्नाइपर राइफल कहा का बना हुवा है ?(SSG-69 sniping rifle kaha ka bna huwa hai)
3. SSG-69 स्नाइपर राइफल का डिज़ाइनर कौन थे?(SSG-69 sniping rifle ka designer kaun the)
4.SSG-69 स्नाइपर राइफल में टेलेस्कोप कौन सा लगता है और कहा का बना हुवा है !(SSG-69 sniping rifle me kaun sa telescope lagaya jata hai)
5. SSG-69 स्नाइपर राइफल भारत में कब आया ?(SSG-69 sniping rifle bharat me kab aaya)
6. SSG-69 स्नाइपर राइफल से पहले कौन सा स्नाइपर राइफल यूज़ होता था ?(SSG-69 sniping rifle se pahle kaunsa sniper rifle use kiya jata tha)
जरुर पढ़े :9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
SSG-69 स्नाइपर राइफल का परिचय
SSG-69 sniping rifle |
जैसे की हमसब जानते है 7.62 mm SSG-69 स्नाइपर राइफल से पहले न.4 एम् के (टी) राइफल इस्तेमाल में ली जाती थी ! लेकिंन लम्बे समय इस्तेमाल होनेसे इसमें काफी नुक्स आने लगे और एक्यूरेसी पर फर्क पड़ने लगा ! और स्नाइपर राइफल का मुख्य गुण होता है हाई एक्यूरेसी उस में अगर कमी आने लगी तो फिर शार्प शूटिंग गन का कोई मतलब नहीं रहा !
न.4 एम् के (टी) राइफल के एक्यूरेसी में कमी आने के कारन उसके जगह पर दूसरी SSG की तलाश शुरू की गई और दिल्ली में इसे लिए 1984 में बहुत ट्राएल किया गया और इस ट्राएल के बाद स्टियर डायमलर-पुच (Steyr-Daimler-Puch) ए.जी . कम्पनी का SSG-69 स्नाइपर राइफल का चुनाव किया गया !
जरुर पढ़े :.303 LE राइफल का इतिहास
स्टियर कंपनी के मि. मैनलिचार(Steyr Mannlicher) नाम के एक डिज़ाइनर ने इस SSG-69 स्नाइपर राइफल को डिजाईन किया था ! इस राइफल को स्टियर डायमलर-पुच ए.जी कंपनी और ऑस्ट्रियन फेडरल आर्मी ने मिलकर कर बनया!यह राइफल सन 69 में ऑस्ट्रियन में बना इसलिए इसके नाम के साथ 69 जोड़ दिया गया !
मि मैनलिचार को स्नाइपर राइफल को डिजाईन करने के कारन हाईएस्ट डेकोरेशन फॉर स्माल आर्म्स डिज़ाइनर की उपाधि से सम्मानित किया गया !
जरुर पढ़े : Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
यह स्नाइपर राइफल संसार के स्नाइपर राइफल के बाज़ार में बहुत नाम कमाया और यह समझा जाता है SSG-69 राइफल संसार के बेस्ट स्नापिंग राइफल है !
ऑस्ट्रियन भाषा में SSG-69 का मतलब होता है SEHARFSECHUTZENE GEWHER-69 लेकिंग इसको अंग्रेजी में शार्प शूटर गन (Sharp Shooter Gun) मॉडल 69 के नाम से जाना जाता है !
जरुर पढ़े : Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
स्टियर डायमलर-पुच ए.जी कंपनी क्लेम करती है की अगर बढ़िया अमुनिसन इस्तेमाल कर के फायर किया जाये तो इसका ग्रुप काफी उच्च कोटि का बंटा है जैसे :
- 5 गोली का ग्रुप 100 मीटर से 15 mm
- 10 गोली का ग्रुप 300 मीटर से 90 mm
- 10 गोली का ग्रुप 400 मीटर से 130 mm
- 10 गोली का ग्रुप 600 मीटर से 200 mm
- 10 गोली का ग्रुप 800 मीटर से 430 mm
इन्हें भी पढ़े :
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
- 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया