7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरान ध्यान देने वाली बाते

पिछले पोस्ट में हमने MMG के ट्राई पोड माउंट  तथा गन माउंट के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम MMG के फिरे आर्डर का तरतीब और वक्फा के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते के बारे में जानेगे !



यह हथियार एक लम्बी दुरी तक मार करने वाला हथियार है! MMG का कारगर रेंज 1800 मीटर होता है  ! इसका साइक्लिक रेट ऑफ़ फायर ज्यादा है !इसकी हैंडलिंग ट्रेनिंग के दौरान 80 राउंड भरने का अध्यास कराया जाता है जिसके दौरान 25 राउंड से कम कभी भी भरवाई नहीं जाती है !


जरुर पढ़े  :7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I


जैसे की हम जानते है की MMG को खाली तथा दिस माउंट गन पूरी तरह से हो जाते है तभी हम समझते है की MMG का फायर समाप्त हुवा है ! और  भर की करवाई उसी समय किया जाता है जब हमे जल्दी फायर करनी हो !


इस पोस्ट को अच्छी तरह हे समझने के लिए इस पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया गया है  :

1. MMG के फायर आर्डर की क्रम क्या होता है ?(MMG ke fire order ka squence kya hota hai)
2. भर के आदेश पर नम्बर-2 किन किन बातो का ध्यान रखता है ?(MMG ke bhar ke aadesh par no-2 kin kin bato ka dhyan rakhta hai )
3. फायर के दौरान के वक्फा के समय क्या चेक किया जाता है ?(Fire ke dauran wakfa ke samay kya check kiya jata hai)


जरुर पढ़े  :7.62 Self Loading Rifle basic data-II?


1. MMG के फायर आर्डर की क्रम क्या होता है ?(MMG ke fire order ka squence kya hota hai): MMG का फायर आर्डर का क्रम निम्न होता है !

  • सूचित करना 
  • रेंज 
  • टारगेट का बयाँन 
  • फायर की विधि 
  • फायर का हक़ (यदि हो तो )
  • फायर का हुक्म और 
  • फायर की गति 
2. भर के आदेश पर नम्बर-2 किन किन बातो का ध्यान रखता है ?(MMG ke bhar ke aadesh par no-2 kin kin bato ka dhyan rakhta hai ): भर के आदेश पर नम्बर-2 निम्न बातो का ध्यान रखता है :
  • बेल्ट को सीधा रखना 
  • पहले राउंड को कार्ट्रिज स्टॉप के खिलाफ रखता है !
  • बेल्ट को डालते और निकलते समय कोई ऊँगली फीड ट्रे पर नही हो !
  • बेल्ट को फीड ट्रे पर उस समय रखता है जबकि नम्बर-1 ने टॉप कवर खड़ा किया हो !
जरुर पढ़े  :7.62 Self Loading Rifle basic data-III?


3. फायर के दौरान के वक्फा के समय क्या चेक किया जाता है ?(Fire ke dauran wakfa ke samay kya check kiya jata hai): वक्फा के समय निम्न बाते चेक करता है :

  • क्लाम्पिंग हैंडल 
  • क्रेडल 
  • कोच्किंग लीवर 
  • फ्रंट मौन्तिंग पिन 
  • साईट 
जैसे की हम जानते है की MMG के एक बेल्ट में २३५ राउंड होते है और एक बेल्ट का वजन  19 पौंड होता है !


इस प्रकार से यहाँ 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा दरों चेक करने वाली बातो से सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज को लाइक करे के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !


इसे भी पढ़े :
  1. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  2. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  3. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  4. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  5. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  6. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
  7. 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  8. 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
  9. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  10. .303 LE राइफल का इतिहास
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping