पुलिस ड्यूटी , फंक्शन और पुलिस रैंक बैच

इस पोस्ट में हम जानेगे की की पुलिस की ड्यूटी, फंक्शन  तथा पुलिस रैंक बैज कौन कौन से होते है !


जैसे की हम जानते है पुलिस को आम जनता हमेशा भला बुरा बोलती रहती है लेकिंन जब कोई भी खतरा आता है वह सबसे पहले पुलिस के पास ही सुरक्षा के लिए भागती है !



जरुर पढ़े:फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया


लोक सभा,  राज्य सभा  और राज्य के जितने भी विधान सभा जो साल में काम से काम दो बार तो अपने बैठक करते है उस दौरान जितने भी एक्ट या कानून पास करते है उसमे से ज्यादातर को लागु करने की जिम्मेवारी पुलिस की ही होती है भले ही वह काम पुलिस से सम्बंधित हो या न हो !


 किसान का आन्दोलन हो या श्रमिको का स्ट्राइक हो या स्टूडेंट अन रेस्ट यदि  इस किसी में भी पुलिस का कोई अपना रोल नहीं रहता है लेकिंन इस सब इंसिडेंट में पुलिस ही सबके कोप का भाजक बनती है ! किसानो का समस्या को ही श्रमिक का समस्या सब का सुनवाई लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का काम है लेकिन सब में पुलिस ही आगे होती है और पुलिस ऑफिसर ही सभी कार्यो को ओ चाहे सुलह करना हो शांति स्थापित करनी हो सब में आगे होना पड़ता है !


जरुर पढ़े:6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है


उपरोक्त बातो के देखते हुए पुलिस की ड्यूटी को हम निम्नलिखित लिस्ट बनाया जा सकता है :

  • इन्वेस्टीगेशन ड्यूटी
  • अपराध का रोकथाम 
  • सुरक्षा और शांति व्यवस्था  बनाये रखना 
  • क्राइम डिटेक्शन 
  • लॉ & आर्डर बनाये रखना 
  • सरकार द्वारा पारित सामाजिक , छोटे, बड़े और स्पेशल एक्ट्स को लागु करना !
  • कलेक्शन ऑफ़ इंटेलिजेंस 
  • चुनाव सम्बंधित duty 
  • प्राकृतिक आपदा या मानव निर्मित आपदा के समय की ड्यूटी
  • मेंटेनेंस ऑफ़ पुलिस रिकॉर्ड 
  • PRO ड्यूटी
  • दुसरे डिपार्टमेंट ऑफ़ सहायता करना 
  • और समय समय पे पडनेवाले विशेष ड्यूटी

मोटे तौर पे पुलिस ड्यूटी को उपरोक्त श्रेणी में हम बाँट सकते है ! दुसरे शब्द में कहे तो पुलिस ऑक्सीजन की तरह है जैसे एक आदमी ऑक्सीजन का कीमत नहीं जनता है लेकिन ऑक्सीजन बंद कर दिया जाय  तो कोई जिन्दा नहीं रह सकता है वैसे पुलिस को सभी बुरा भला कहते रहते है लेकिंग कुछ समय के लिए पुलिस हटा लिया जाए तो चारो तरफ कोहराम मच जायेगा !


पुलिस के रैंक बैच निम्न होता है 

इस प्रकार पुलिस ड्यूटी और पुलिस रैंक बैच से सम्बंधित पोस्ट यहाँ समाप्त हुई उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !

इसे भी पढ़े :
  1. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  2. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  3. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  4. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  5. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  6. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
  7. पुलिस फाॅर्स के जवानों लिए इलेक्शन ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
  8. V.I.P. सिक्यूरिटी बंदोबस्त ड्यूटी में पुलिस की भूमिका
  9. पुलिस की छवि और छवि का पुलिस के ड्यूटी पे पड़ने वाले असर कौन कौन से है
  10. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय ध्यान में रखने वाली बाते


Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping