पिछले पोस्ट में हमने 6 महत्वपूर्ण बाते 81 mm मोर्टार के बारे में जाने और इस पोस्ट में हम 5 जरुरी जाननेवाली बाते 84 mm मोर्टार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !
मोर्टार के 5 जरुरी जानने वाली बाते निम्न है !
1. 81 mm मोर्टार के 6 पुरजो का नाम तथा उसका काम बताये ?(84 mm mortar ke 6 purjo ka naam aur kaam baataye): 81 mm मोर्टार के 6 महतवपूर्ण पुर्जे और उसका काम निम्न है :
जैसे की हम जानते है की 81 mm मोर्टार के बाईपोड़ का वजन 11.7 किलो ग्राम तथा मोर्टार क्लिमिटर का वजन 2 पौंड होता है ! ब्रिटेन का बना हुवा बजल लोडिंग हाई एंगल ऑफ़ फायर वेपन है लेकिंग यह वेपन एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान भी बहुत कारगर साबित होता है जब हम टेररिस्टस के हाईड आउट के बर्बाद करने में प्रयोग में लाते है !
जरुर पढ़े :51 mm मोर्टार का ले और फायर तथा मिस फायर पे करवाई
मोर्टार के 5 जरुरी जानने वाली बाते निम्न है !
1. 81 mm मोर्टार के 6 पुरजो का नाम तथा उसका काम बताये ?(84 mm mortar ke 6 purjo ka naam aur kaam baataye): 81 mm मोर्टार के 6 महतवपूर्ण पुर्जे और उसका काम निम्न है :
- मजल कवर(Muzzle cover) :यह मजल के ऊपर लगाया जाता है इसका काम बैरल के अन्दर गर्दा और पानी जाने से रोकना है !
- सॉकेट(Socket) : बेस पलट के बिच में होता है ब्रीच पिस का गोल सिरा इसके अन्दर लॉक किया जाता है !
- लीवर थम्प स्क्रू (Lever thump screw): इसकी मदद से शिस्त को किसी हद तक ऊपर या निचे किया जाता है !
- अपर थम्प स्क्रू (Upper Thump Screw):इसको ढिल्ला करते हुए टेलेस्कोप की लाइन ऑफ़ साईट के हमवार हरकत दीजाती है !
- क्रोम लेवेलिंग डिवाइस(Crome Leveling device) : इसको दिशा बदल यंत्र भी कहते है !इसको घुमाकर मोर्टार को बारीक़ सीधी डी जाती है ! मोर्टार को न हमवार जमीन पर दुरुस्त माउंट करने में भी मदद ली जाती है !
- स्लीपिंग स्केल (Sliping scale): लॉकिंग लीवर की मदद से स्लीपिंग स्केल को ढीला करके घुमाया जाता है !इसके ऊपर मध्य लाइन की डिग्री लगे जाती है !
2. 81 mm मोर्टार में अंध कोण क्या होता है और इसे कैसे दूर किया जाता है (81 mm Mortar ke andh kon kya hota hai aur use kaise dur kiya jata hai)?कई एक कोण पर साईट से एम् ए पी एक (1) पर शिस्त लेने में बैरल रुकावट डालती है ! जिसे अंध कोण कहते है ! यह अंध कोण अलग अलग उचाई पर अलग अलग होता है !
अंध कोण |
अंध कोण एम् ए पी बेअरिंग के बाये 75 डिग्री से शुरू होता है और 45 डिग्री का होता है ! मसलन (एम्.ए.पी -1)एम्.ए.पी=1=170 डिग्री तो अंध कोण 95 डिग्री से 50 तक होगा ! अंध कोण दूर करने के लिए (एम्.ए.पी -2)एम्.ए.पी-2 चुना जाता है !
3. 81 mm मोर्टार में मध्य लाइन किसे कहते है ?(81 mm Mortar ke madhy line kise kahte hai): मोर्टार ऑपरेशन में मध्य लाइन ग्रीन दिल और ड्रम सिफ़र के पॉइंटर के साथ मिलते हुए मोर्टार को शुरू में जिस लाइन पर ले (lay) करते है उसको एम्/एल कहते है ! यह किसी अर्क ब्रीच या टारगेट अरे के सेंटर में कायम होता है !
4. मिस फायर बम कौन सा होता है और क्यों होता है ?(81 mm Mortar ke miss firre bomb kaun sa hota hai): 81 mm मोर्टार के मिस फायर बम हम उसे कहते है जो बम बैरल में डाल दिया गया हो और फायर न हो ! मिस फायर होने के निम्न कारण है:
- खराब प्राइमरी कार्ट्रिज का होना
- प्राइमरी कार्ट्रिज पर चोट का न लगाना
5. 81 mm मोर्टार का TSOEMD कुल कितने होते है और उसके नाम टाइम के साथ क्या है (81 mm mortar ko TSOEMD kul kitna hota hai aur uske time kya hota hai)? 81 mm मोर्टार के TSOEMD कुल 4 होते है :
- एक्शन इसके लिए समय होता है – 60 सेकंड
- नार्मल करेक्शन- समय – 18 सेकंड
- बाई पोड के दिशा के लिए हरकत देना -समय- 24 सेकंड
- मिस फायर ‘ समय 26 सेकंड
इस प्रकार से हम 81 mm मोर्टार के बरेर में 5 जरुरी बाते हम जन चुके !उम्मीद है की ये पोस्ट आपक लोगो को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- 4 मुख्य बाते 51 mm मोर्टार से डायरेक्ट फायर डालने के बारे में
- 7 मुख्य बाते 51 mm मोर्टार से इन डायरेक्ट फायर करने के बारे में
- 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
- 7.62 mm MMG को खोलना और जोड़ने का तरीका
- 7.62 mm MMG को भरना और खाली करने का तरीका
- 7.62 mm MMG से फायर करने का तरीका
- 30 mm AGL का इतिहास और बेसिक टेक्निकल डाटा
- 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए
- एंगल ऑफ़ डिपार्चर और एंगल ऑफ़ एलिवेशन क्या होता है
- आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत
hello!,I like your writing very much! percentage we communicate more approximately
your post on AOL? I need a specialist on this area to resolve my problem.
Maybe that's you! Taking a look forward to see you.
Its such as you read my mind! You seem to understand a lot approximately this, like you wrote
the guide in it or something. I think that you just could do with some percent to drive the message home a little bit, however other than that, this is magnificent
blog. An excellent read. I will definitely be back.
Nice
Can you what is parkar ke ammunition fire karne ke rate ko kya kehte hai
Whhat is TSOEMD
Kya is sabhi lesson ka pdf mil sakta h kya ?