जैसे की हम जानते है की मैप रीडिंग का मतलब सिर्फ सर्वे मैपो के बारे में ही पढना या समझना नहीं होता है बल्कि मैप के बारे में इतनी जानकारी प्राप्त करलेना होता है की अगर जरुरत पड़े तो किसी एरिया का मैप को कागज के एक पन्ना पर बना कर और समझा सके !
जरुर पढ़े:मैप के ऊपर मैप स्केल दर्शाने या प्रकट का विधि
इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आप इन विषयो के बारे में जान पायेंगे :
Eye Sketch |
1. ऑय स्केच क्या होता है ?(Eye sketch kya hota hai )
2.ऑय स्केच का महत्व क्या है ?(Eye sketch ka mahtaw kya hota hai?)
3.ऑय स्केच का उद्देश्य क्या होता है ?(Eye sketch ka uddeshy kya hota hai ?)
4. ऑय स्केच बनने का विशेषताए (Eye sketch bnane ka visheshtaye)
5.ऑय स्केच बनाने का सामान क्या होता है ?(Eye sketch banane ka saman kya hota hai?)
1. ऑय स्केच क्या होता है ?(Eye sketch kya hota hai ): ऑय स्केच का मतलब किसी आम भाषा में कहे तो ” किसी जमीनी इलाके के प्रकृति और प्रसिद्द स्थानों को दिखाते हुए आखो से देखकर बनाया गया स्केच ही ऑय स्केच कहते है ”
जरुर पढ़े:बनावट के आधार पर मैप का स्केल लाइन इतने रूप होते है?
2.ऑय स्केच का महत्व क्या है ?(Eye sketch ka mahtaw kya hota hai?): ऑय स्केच के विशेष महत्व के दो आधार है :-
- ऑय स्केच की सिखलाई शेष सभी स्केच की सिखलाई का प्रथम सीढि होती है !
- ऑय स्केच के अभ्यास से ट्रेनीज सर्वे मापों को भली बहती समझ जाते है !
- मैप पर नहीं मिलने वाली जमीनी निशान को दिखाई जाय !
- रिपोर्ट की सूचनाओ को और प्रभावी बने जा सके !
- और जवानों को इस काबिल बना दिया जाय की वे न केवल निशानों को अच्छी तरह से समझ जाय बल्कि जरुरत पड़े तो उसे कागज़ पे उत्तार सके !
- जवानों के अन्दर सभी प्रकार के स्केच बानाने की क्षमता पैदा हो सके !
- जवान जमीनी निशानों के अच्छी तरह से इस्तेमाल कर्ण सिख जाए !
- शीघ्रता(Promptness) :जल्द से जल्द तैयार हो जाता है !
- सम्पूर्णता(Up- to- Date) : ऑय स्केच में जरुरत के अनुसार सभी सूचनाये दी गई हो !
- सत्यता(Reliability) : ऑय स्केच में दिखाई गई रिलीफ और जमीनी निशान पूर्ण रूप से सही और विश्वास जनक होने चाहिए !
- स्पष्टा(Clear and legible) : ऑय स्केच में जो भी निशान दिखाए जाए वे पूरी तरह से स्पष्ट हो
- स्वच्छता(Neat and Clean) : ऑय स्केच में दिखाए गए सभी निशान साफ सुथरे हो
- सार्थकता(Purposeful) : जिस उद्देश्य के लिए ऑय स्केच बनाया जा रहा है वह उद्देश्य का पूरा करता है हो !
- लाइन बनाने के कलि लीड वाली पेंसिल
- सड़क की चौड़ाईसामानांतर रूप से दिखने के लिए ऐसी बनी हुई पेंसिल जिसका लीड बिच में 2 mm चौड़ी फटा हुवा बनाया गया हो !
- अच्छी किस्म का रबर
- निचे रखने के लिए क्लिप बोर्ड
- फुट रूलर
- ड्राइंग पिन कागज को क्लिप बोर्ड पे लगाने के लिए
- स्थानों को सिधाई में दिखने के लिए लम्बी आलपिन
- जरुरत के अनुसार सफ़ेद कागज
- ज्योमेट्रिक बॉक्स
- कंपास और सर्विस प्रोजेक्टर यदि
इन्हें भी पढ़े :
- 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
- मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व
- मैप का परिभाषा , मैप का इतिहास और मैप का अव्श्काए
- मैप के प्रकार की विस्तृत जानकारी
- ट्रू नार्थ , ग्रिड नार्थ, मैग्नेटिक नार्थ का मतलब हिंदी में
- बैक बेअरिंग और फॉरवर्ड बेअरिंग में अंतर तथा ग्रिड लाइन का परिभाषा
- मैग्नेटिक वेरिएशन , लोकल वेरिएशन तथा एंगल ऑफ़ कन्वर्जेन्स का मतलब
- मैप रीडिंग में री सेक्शन , इंटर सेक्शन तथा ओरिएंटेशन का मतलब
- मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है !
- मैप रीडिंग में इस्तेमाल होने वाले कन्वेंशनल सिग्न और उसका महत्व