दिशा बदल की ड्रिल कमांड और करवाई

पिछले  पोस्ट में हम लोग लाठी ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त किये इस पोस्ट में हम दिशा बदल की करवाई कैसे करते है(Disha badal ki drill) उसके बारे में जानेगे !



जैसे की हम जानते है की एक लाइन में एक हाथ की दुरी पर कुछ जवानों को खड़ा किया जाता है ! इस प्रकार खड़े होने पर स्क्वाड को फासले रखकर  खड़ा स्क्वाड कहा जाता है !


जरुर पढ़े :एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है


दिशा बदल ड्रिल की  जानकारी जब नए रिक्रूट ड्रिल ट्रेनिंग के लिए आता है तो सबसे पहले हम फालेन होना या स्क्वाड बनाना सिखाते है ! और स्क्वाड  बनने के ट्रेनिंग के दौरान ही दिशा बदल की करवाई भी सिखाई जाती है !

इस ब्लॉग पोस्ट में हम निम्न विषय के बारे में जानेगे :

1.दिशा बदला ड्रिल की जरुरत (Disha badal drill ki jarurat)
2.दिशा बदल ड्रिल के वर्ड ऑफ़ कमांड(Disha badal drill ke word of command) 
3.खड़े खड़े  दाहिने दिशा बदल ड्रिल  के वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Khade khade dahine disha badal )
4.खड़े खड़े बैगर थान दिशा बदल  (khade khade baigar tham disha badal)
5.धीरे चाल से दाहिने दिशा बदल (Dhire chal se dahine disha badal)



जरुर पढ़े :222 इंग्लिश – हिंदी परेड कमांड का संकलन 

1.दिशा बदला ड्रिल की जरुरत (Disha badal drill ki jarurat):फार्मेशन को कायम रखते हुए सिम्मत की बदली करने के लिए दाहिने/ बाएं दिशा बदल की करवाई की जाती है ! 


2.दिशा बदल ड्रिल के वर्ड ऑफ़ कमांड(Disha badal drill ke word of command): स्क्वाड दाहिने दिशा बदल कर थम दाहिने बन 


3.खड़े खड़े  दाहिने दिशा बदल ड्रिल  के वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Khade khade dahine disha badal ) जब तीन लाइन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है , स्क्वाड दाहिने दिशा बदल कर  थम दहीं बन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर स्क्वाड करवाई इस प्रकार की जाएगी :

  • स्क्वाड का  दाहिने वाला जवान दाहिने मुड करेगा 
  • और अगली लाइन आधा दाहिने मुड करेगी !
  • बाकि स्क्वाड खड़ा रहेगा !
  • फिर  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दाहिने दिशा बदल कर थम दाहिने बन ! वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नम्बर-1 फाइल सामने से धीरे चल तो नम्बर -1 फाइल धीरे चाल से 3 कदम पर थम करेगी , और शौतिंग करेगी एक-दो-एक-दो !
  • फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नम्बर-2 फाइल सामने से धीरे चल तो नम्बर-2  फाइल धीरे चाल से नम्बर -1 फाइल के बाएँ पांच कदम लेकर थम करेगी !
  • इसी तरह नम्बर-3 फाइल सात कदम ले कर नम्बर-2 के बाये थम करेगी !
  • इसी तरह नम्बर-4 फाइल नौ  कदम ले कर नम्बर-3 के बाये थम करेगी !
  • बाकि फाइल तो दो दो कदम एक्स्ट्रा लेकर आएगी 

4. खड़े खड़े बैगर थम  दिशा बदल  (khade khade baigar tham disha badal):जब तीन लाइन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दाहिने दिशा बदल कर बन दाहिने बन तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर स्क्वाड सीखे हुए तरीके के मुताबिक करवाई इस प्रकार से करेगा :
  • गाइड दाहिने मुर करेगा और अगली लाइन आधा दाहिने मुड करेगी 
  • स्क्वाड दाहिने दिशा बदल कर बन दाहिने बन , दाहिने से धीरे चल के वर्ड ऑफ़ कमांड पर सभी लाइन अपने कदम लेकर कदम ताल की करवाई करती है !
5.धीरे चाल से दाहिने दिशा बदल (Dhire chal se dahine disha badal):यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब दाहिना पों बाएँ पाँव  को क्रॉस कर रहा हो तो करवाई इस प्रकार से होगी :
  •  दाहिने वाला गुइड दाहिने पाँव  से आगे बढ़ कर दाहिने घूम करता है और चार कदम पर थम करता है
  •  और बाकि लाइन भी इसी तरह से दाहिने घूम की करवाई करते हुए थम करेगी 

तेज चाल  से दाहिने दिशा बदल की करवाई (Tej chal se dahine disha badal) भी धीरे चल की तरह ही होती है !इस प्रकार से दिशा बदल की ड्रिल करवाई से सम्बंधित यह पोस्ट यहाँ समाप्त  हुवा !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट में तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !


 इन्हें भी पढ़े :

  1. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  2. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  3. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  5. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  6. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  7. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  8. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
  9. पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
  10. सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping