SSG-69 स्नाइपर राइफल के फायरिंग पोजीशन

पिछले पोस्ट में हमने SSG-69  स्नाइपर राइफल के फायर के ऊपर हवा का असर के बारे में जानकारी प्राप्त की अब इस पोस्ट में हम  SSG-69  स्नाइपर राइफल के फायरिंग पोजीशन के बारे में जानेगे !


जैसे की हम जानते है की ऑपरेशन के मैदान में कभी कभी स्नाइपर को अचानक दुश्मन का सामना करना पड़ता है , उस हालत में स्नाइपर के पास इतना समय नहीं होता की वह तुरंत पोजीशन इख्तयार करे और उन पर फायर करे , ऐसा करने से टारगेट मिस हो सकता है ! ऐसी हालत में स्नाइपर किसी भी पोजीशन फायर करना पद सकता  लेकिन स्नाइपर को  फायर करते वक्त उसे एक गोली एक दुश्मन का सिद्धांत नहीं भूलना चाहिए !

स्नाइपर ज्यादातर दो पोजीशन से ही फायर करते है और इस पोस्ट में हम उन दोनों पोजीशन के बारे में जानेगें :
1.  लाईंग अन सपोर्टेड फायर पोजीशना तरीका (Laying unsupported fire position se fire  karne ka tarika)
2 . स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Standing position se fire karne ka tarika)

1.  लाईंग अन सपोर्टेड फायर करने का तरीका (Laying unsupported fire karne ka tarika)

इस पोजीशन को कब अख्तियार किया जाता है इसके बारे में हमने पिछले पोस्ट्स में जान चुके है ! इस लिए करवाई इस प्रकार से करे :
  • लाईंग पोजीशन अख्तियार करें 
  • और बाए हाथ से राइफल को तोलवाली जगह से और दाए  हाथ से राइफल के स्माल बट को पकडे !
  • राइफल को कंधे में ले जाये 
  • और मजबूत पकड़ हासिल करे 
  • बबल एरिया को काबू करे 
  • शिस्त ले और सीखे हुए तरीके से फायर करे !
  • अगर वक्त इजाजत देता है तो स्लिंग को ढिल्ला करे 
  • और बाए हाथ को अंदर डाले 
  • स्लिंग को बाए हाथ के मोटे  मसल से लगाए और दुरुस्त पकड़ हासिल करे !
ऊपर बताये बातो का ध्यान रहे लाईंग पोजीशन अख्तियार करते वक्त  फायर टारगेट को हिट करेगा और एक गोली एक दुश्मन का सिद्धांत हासिल होगा !

2 . स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका (Standing position se fire karne ka tarika)

इस पोजीशन को कैसे अख्तियार किया जाता है इसके बारे में भी हम पिछले पोस्ट्स में जान चुके है ! कभी कभी स्टॉकिंग करते वक्त जमीनी  बनावट की वजह से लेट कर फायर करना मुस्कील  होता है इस हालत में कोई कवर हो तो उसकी सपोर्ट से स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करना फायदेमंद होता है ! इस पोजीशन के लिए करवाई इस प्रकार से करे :
  • स्टैंडिंग पोजीशन अख्तियार करे 
  • स्नाइपर राइफल को कवर के ऊपर टिकाये 
  • और दुरुस्त शिस्त ले 
  • अगर किसी पेड़ का कवर ले रहे है तो राइफल को पेड़ के टहनी पर टिकाये 
  • बिना सपोर्ट फायर करने से स्टैंडिंग पोजीशन में सब ज्यादा बबल  एरिया बनता है ,जिस से टारगेट मिस हो सकता है और आप दुश्मन की नजर से आप नहीं बच सकते है !इसलिए कोसिस करे की बबल  एरिया काम बने !
    इन सब बातो का ध्यान रखा जाये तो स्टैंडिंग पोजीशन से फायर कर टारगेट को बर्बाद किया जा सकता है !


इस प्रकार से SSG -69  राइफल के फिरकारने के पोजीशन से सम्बंधित पोस्ट्स सम्पत हुवा !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इसे भी पढ़े :
  1. 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
  2. .303 LE राइफल का इतिहास
  3. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  4. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  6. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  7. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  8. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  9. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  10. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping