पिछले पोस्ट में हमने लाठी के साथ सावधान , विश्राम और आराम से के बारे में जानकरी प्राप्त की इस पोस्ट में हम अब यह जानेगे की लाठी के साथ खुली लाइन , निकट लाइन और दाये से बाए दो कदम पे खुल जा ड्रिल (Lathi ke sath Khuli line, nikat line aur dahine baye kadam lena) कैसे होता है !
पुलिस के जवान को जैसे खली हाथ या हथियार के साथ सेट ड्रिल है के की कैसे सावधान, विश्राम ,आराम और सलूट करना है उसी तरह से लाठी के साथ भी ड्रिल पैटर्न सेट है और उन्हें उसका सही तरह से पालन करना चाहिए क्यों की ड्रिल से किसी भी पुलिस महकमा का डिसिप्लिन और मोरल का पता चलता है!
जरुरपढ़े: धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
1.लाठी ड्रिल के लिए खुली लाइन चल (lathi drill ke liye khuli line chal)
2. लाठी ड्रिल के लिए निकट लाइन चल (lathi drill ke liye nikat line chal)
3. बाये से दाहिने को दो दो कदम पे खुल जा (lathi drill ke liye baye se dahine do do kadam pe khul ja)
1.लाठी ड्रिल के लिए खुली लाइन चल (lathi drill ke liye khuli line chal)
लाठी ड्रिल के लिए खुली लाइन चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :
इस आदेश पर दोनॉ लाइन सावधान हो जाएगी और सामने की लाइन समतोल लाठी से 5 कदम सीधा सामने जाकर थम जाएगी, पीछे मुड़ेगी सजेगी और बाए वाला जवान के आप बोलने पर दोनों लाइन विश्राम हो जाएगी !
जरुरपढ़े:7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
जरुरपढ़े:7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
2. लाठी ड्रिल के लिए निकट लाइन चल (lathi drill ke liye nikat line chal)
लाठी ड्रिल के लिए निकट लाइन चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :
इस आदेश पर दोनॉ लाइन सावधान हो जाएगी और सामने की लाइन जो खुली लाइन में आगे चली हुई थी वह समतोल लाठी से 5 कदम सीधा सामने जाकर थम जाएगी, पीछे मुड़ेगी सजेगी और बाए वाला जवान के आप बोलने पर दोनों लाइन विश्राम हो जाएगी ! और अपनी पहली वाली हालत में आजायेगी !
3. बाये से दाहिने को दो दो कदम पे खुल जा (lathi drill ke liye baye se dahine do do kadam pe khul ja)
लाठी ड्रिल के लिए बाये से दाये दो दो कदम चल में करवाई इस प्रकार से की जाएगी :
इस आदेश पर दोनों लाइनॉ के दर्शक खड़े रहेंगे और सामने की लेने बाए तथा पिछली लाइन दाहिने मुड़ेगी सभी जवान एक दुसरे से दो दो कदम के फासले पर खुल जायेंगे और फिर अन्दर को मुड “अप” विश्राम हो जायेंगे !
ऊपर बताई गई करवाई दाहिने खुल की है ! दाहिने से बाए को खोलने के लिए सामने की लाइन दाहिने और पिछली लाइन बाए मुड़कर ऊपर की तरह करवाई करेगी ! इस ड्रिल को पहले तेज चाल से और फिर दौड़ चल से करवाए जाते है !
और इस ड्रिल के बाद सिमट जा का आदेश मिलता है तो खुले की उलर्ट करवाई की जायेगी और क्लास खुली लाइन की हालत में आजायेगी !
इस प्रकार से लाठी ड्रिल के साथ खुली लाइन और निकट लाइन चल की ड्रिल सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
जरुर पढ़े:
जरुर पढ़े:
- 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
- 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
- खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- “परेड पर(getting on parade) ” जरुरत और करवाई