प्रकृति की तरह मानवीय व्यवहार भी परिवर्तनशील ! जिस प्रकार प्रकृति के है उसी प्रकार से मनुष्य का व्यवहार भी विभिन्न प्रकार होता है ! व्यक्ति एक पल मेंहँसता तो एक पल में रोने लगता है ! एक पल में ढेर सारा प्यार उड़ेलने लगता है पल में गुस्से की आग में जलने लगता है ! तो दोस्तों इस पोस्ट में आज हम जानेगें की एक पुलिस कर्मी को मानवीय व्यवहार के बदलाव और उससे होने वाले झगडे के दौरान कैसा व्यवहार (Police behavior while dealing human conflict) चाहिए !
इसी प्रकार से मानव का विनम्रतापूर्वक व्यवहार एवं कटु व्यवहार करना ही व्यावहारिक परिवर्तन का का एक विशिस्ट रूप है ! मनुष्य अपने परिजनों , मित्रो , जान पहचान वालो के साथ परस्पर मिलकर रहता है तो वह अनपेक्षित व्यवाहर या कटु व्यवाहर किये जाने पर परस्पर झाड़ता भी है !
इस हम निम्न विषय जानकारी प्राप्त करेंगे :
1. प्राचीन काल में झगड़ा के कारण
2. आधुनिक काल में झगड़ा के कारण
3. झगड़ो के दौरान पुलिस का व्यवहार
1. प्राचीन काल में झगड़ा के कारण
रोटी कपडा और माकन की पूर्ति के पश्चात् व्यक्ति अन्य समस्याओ की तरफ ध्यान देता है ! वास्तव में समाज में झगडे का मूल कारन धन , जोरू(स्त्री) और जमींन (सम्पति) जो की प्राचीन काल से चला आ रहा है !
2. आधुनिक काल में झगड़ा के कारण
आज कल लोगो के के झगड़ने का स्वरुप में भी काफी बदलाव आ चूका है प्राचीन काल में अधिकतर अपराध पैसे धन के लिए होते थे लेकिन आज कल झगडे का मूल कारन नैतिकता एवं धैर्य की कमी,झूठी शान , आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक शोषण तथा दुसरो के सुख को देखकर जलना है !
प्रारंभ में झगडे केवल व्यक्ति एवं सम्बंधित स्थानीय क्षेत्र ही सिमित थे जबकि आजकल झगड़ने का प्रभाव पुरे राष्ट्र राज्य पर पड़ता है !जैसे से बहुत सालो पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी द्वारा लिखित पुस्तक “शैतान की आयते ” पर ईरान में फतवा जारी करके विरोध किया गया जिसके फलस्वरूप हमारे देश के मुंबई में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे ! इस प्रकार एक गांव के किशन कोई झगड़ा करता है तो उसका प्रभाव दूसरे गांवो या राज्य पर पड़ता है!इसका कारण है प्रेस द्वारा खबरों को तुरंत प्रकाशित करना और लोगो में जाग्रति पैदा करना लेकिन बहतु बार देखा गया है की प्रेस दरगाह से अफवाह भी फैलता है !
- भाषाई झगडे (Linguistic conflict)
- सांप्रदायिक झगडे (Communal Riot)
- छात्रों के झगडे (Students clash)
- मालिक मजदुर झगडे (Laborer unrest)
- किसानो के बिच झगडे (Farmers clash)
- यातायात सम्बंधित झगडे (Traffic accident )
- खिलाड़िओ के बिच झगडे (Players clash)
- राजनैतिक झगडे (Political clash)
- व्यक्तिगत झगडे (Personal fight)
- पुलिस का प्रमुख कर्तव्य अपराधो की रोकथाम करना एवं कानून व्यवस्था को कायम रखना है !
- पुलिस को किसी भी परिस्थिति का सामना करने से पूर्व सूचनाय एकत्रित करनी चाहिए और योजनाबद्ध तरीके से कर्तव्यपालन करना चाहिए !
- झगड़ो के दौरान आने वाले व्यक्तिओ की शिकायत पर तुरंत ध्यान दे और उन्हें गंभीरता से ले और तुरंत करवाई करे ! क्यों की प्रारम्भिक अवस्था में इन्हे सरलता से नियंत्रित किया जा सकता है !
- उच्च अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट को तुरंत सुचना दे !
- यदि कोई व्यक्ति घायल हो तो तुरंत अस्पताल भिजवाए !
- प्रत्येक शिकायतकर्ता और दोषी के साथ अच्छा व्यवहार करे !
- दोषी व्यक्तिओ को गिरफ्तार करके उचित कारवाही करे !
- SSG-69 राइफल को भरना और खाली करने का तरीका
- SSG-69 राइफल को रेडी, मेक सेफ और खाली कर का तरीक…
- 7.62 mm MMG के माउंट ट्राई पोड की करवाई के समय ध्…
- 7.62 mm MMG के फायर आर्डर का क्रम और वक्फा के दौरा
- 7.62 mm MMG के टारगेट का नाम और MMG में पडनेवाले र…
- 7.62 mm MMG को फायर के लिए तैयार करते समय ध्यान मे…
- 6 महत्वपूर्ण बाते 84 mm मोर्टार के बारे में
- 5 जरुर जाननेवाली बाते 81 mm मोर्टार के बारे में ?…
- 81 mm मोर्टार के 10 छोटी छोटी बेसिक बाते
- 5 मुख्य बाते 81 mm मोर्टार के फायर कण्ट्रोल से सम