बिट कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान ध्यान रखने वाली बाते

पुलिस को अपने  कर्तव्यों का पालन पृथक पृथक परिस्थियों में करना  पड़ता है !एक परिस्थिति में कार्य करना सुखद एवं सुविधाजनक हो सकता है लेकिन प्रत्येक स्थिति में ऐसा संभव नहीं हो सकता है !पिछले पोस्ट में हमने एक पुलिस कांस्टेबल जनसम्पर्क अधिकारी का ड्यूटी कैसे करता है उसके उसके  बारे में जानकारी प्राप्त किये ! और अब इस पोस्ट में हम बीट  कांस्टेबल की ड्यूटी क्या होता है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

 बीट  ड्यूटी दौरान भी पुलिस कर्मियों को ऐसी ही दुबिधाजनक परिस्थियों का सामना करना पड़ सकता है !क्यों की बीट ड्यूटी के दौरान उसे विभिन्न प्रकार के व्यक्तिओ जैसे सभ्य,सुशिल , शिक्षित , अशिक्षित , आम नागरिको, बच्चे , बुड्ढे महिलाओ  अलावा बदमाशों ,दुश्चरित्र व्यक्तिओ , शरबीओ , नशेडिओ व   इसी प्रकार के आपराधिक कार्यो में  लिप्त व्यक्तिओ के बिच रहकर कार्य करना पड़ता है !

ऐसे व्यक्तिओ के संपर्क में  आने पर पुलिस कर्मियों का व्यवहार सौम्य , सभ्य एवं विनम्र रहे यह आवश्यक नहीं है ! अतः:व्यवहार में  विचलन आना स्वाभाविक ही है क्योकि मानवीय व्यवहार पल पल  परिस्थितियों के साथ परिवर्तित होता रहता है !फिर पुलिस कर्मी भी मनुष्य है जिसका व्यवहार परिवर्तित होना स्वाभाविक है !

बीट  कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान ध्यान में रखने वाले कुछ बाते : परिस्थितिया चाहे कैसे भी हो , पुलिस कर्मियों को  बीट ड्यूटी के दौरान संयम , धैर्य, निष्ठां, निष्पक्षता , सावधानी एवं सतर्कता के साथ कर्तव्य पालन  चाहिए तथा निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए :-

  • पुलिस कर्मियों को चाहिए की वे अपना कर्तव्य पालन अनुशासन रहकर करे  प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति व पद के अनुरूप उसका सम्मान करे !
  • पुलिस को   कर्तव्यपालन  दौरान सभी व्यक्तिओ साथ विनम्रतापूर्वक सदव्यवहार करना चाहिए!
  • बीट ड्यूटी के दौरान वृद्धो, महिलाओ, बच्चो  असहाय व्यक्तिओ की उचित सहायता करनी चहिए !
  • बदमाशों तथा अपराधी प्रविर्ती  अपराधी कार्य करने वाले के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए लेकिन उनके मानवाधिकारों  रख कर कार्य करना चाहिए !
  • बीट अंदर कर्तव्य पालन करते समय गाली गलौज या असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए इससे पुलिस की छवि धूमिल हो सकती है !
  • कर्तव्य को सर्वोपरि समझते हुए सभी पुलिस कर्मी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए !
  • यातायात सुचरूप से चलने की उचित व्यवस्था करना चाहिए !
  • यदि कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उसकी शिकायत ध्यान से सुने अगर तुरंत समाधान की आवश्यकता हो तो चरण हस्तक्षेप करे अन्यथा निकटतम पुलिस चौकी या ठाणे जाने का सलाह दे!
  • अगर दुर्घटना के कारन किसी व्यक्ति को चोट लग जाये तो उसको तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करने के लिए सहायता करे !
  • अधराधियो को गिरफ्तार करे ! दुश्चरित्र व्यक्तियों, बदमाशों पर निगरानी रखे व उनके पूर्ण जानकारी रखे !

 ये लिस्ट पूर्ण  है और भी बहुत से बाटे है जो एक बिट कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान  चाहिए  ! उम्मीद है की उपरोक्त बताये गए पॉइंट आपको ड्यूटी के दौरान कुछ उपयोगी साबित होंगे !!उम्मीद है की यह  पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !


इन्हें भी  पढ़े :

  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  9. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  10. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट


Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping