फायर फाइटिंग के पिछले दो ब्लॉग पोस्ट में हमने फायर फाइटिंग में इस्तेमाल होने वाले टेक्निकल टर्म्स के बारे में जानकारी प्राप्त किया और अब इस ब्लॉग पोस्ट जो की काफी छोटा है उसमे हम फायर फाइटिंग में अक्सर इस्तेमाल होने वाले शोर्ट टर्म्स (Abbreviations) उनका लॉन्ग फॉर्म यहाँ जानेगे !
- AFFF – Aqueous film forming foam
- BCF – Bromo dichloro difluoro methane
- BTM – Bromo trifluoro methane
- R&CFF – Rescue and crash fire tender
- CFT – Crash fire tender
- DCP – Dry chemical powder
- DFT – Domestic fire tender
- FATO – Final approach and take-off area
- FP – Fluoro Protein Foam
- RIV – Rapid intervention vehicle
इस लिस्ट को और आगे समय के साथ बढाया जायेगा !इसके साथ ही फायर फाइटिंग के शोर्ट फॉर्म से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट यहाँ संपत होता है ! उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
इसे भी पढ़े :
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल