DFMD WTMD का इस्तेमाल करने का सही तरीका जो की सभी सिक्यूरिटी पेरसोंनेल को जानना चाहिए

 पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने महिला और बच्चो के साथ पुलिस का व्यवहार कैसे होना चाहिए!और इस ब्लॉग पोस्ट में हम डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD- Door Frame Metal Detector) या WTFD( Walk Through Metal Detector) के बारे में जानकारी  हिंदी में  शेयर करेंगे !

जैसे की हम जानते है की पुलिस बंदोबस्त कही भी जहा लोगो का इकट्ठा होने का संभावना होती है  ओ चाहे किसी नेता की मीटिंग हो या कोई और मजमा या फंक्शन हम अक्सर देखते है की पुलिस के लोग एक्सेस यानि आने जाने वाले गेट के पास में HHMD(HAND HELD METAL DETACTOR) हाथ में लिए और DFMD  गेट पे लगाये खड़े रहते है ! ऐसे तो आज कल केवल पुलिस वाले ही नहीं बड़े बड़े मॉल और सिनेमा घर या बड़े बड़े प्रतिष्ठान के पास भी वहा  के सिक्यूरिटी इन चार्ज के पास ए सब सिक्यूरिटी गैजेट होते है ! इस सब होने के बाद भी ऐसे तो आम जनता को नहीं मालूम लेकिंग अक्सर यह देखा जाता है की इन गैजेट को वहा खड़े सिक्यूरिटी के जवान सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते है क्यों की  उन लोगो को शायद इस सिक्यूरिटी गैजेट के बारे में पूरी तरह से ट्रेनिंग नहीं दी गई है या ओ लोग भूल गए है !

उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुवे आज मै DFMD की जानकारी हिंदी में इस  पोस्ट के माध्यम से लिख रहा हु ! इस विषय को अच्छी तरह से समझने के लिए इसको मैने इसे छोटे छोटे समूह में बाँट दिया है ! इस पोस्ट को पढने के बाद आप DFMD के निम्न विषयो के बारे में भली भाति जाकारी पा चुके होंगे इस लिए इस पोस्ट को अंत तक जरू पढ़िए और पसंद आये तो ब्लॉग को लिखे तथा शेयर करे यह पुलिस के जवानों के लिए काफी उपयोगी होगा !

DFMD DETECTION LIST
DFMD DETECTION LIST
  • टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और ऑपरेशन स्टेटस ऑफ़ DFMD(technical specification of DFMD and operational status)
  • DFMD और WTMD के इस्तेमाल करने का तरीका (DFMD/WTMD ka istemal karne ka tarika)
  • इन दोनों गैजेट का सेहद पे पड़ने वाले असर (DFMD/WTMD ka health par asar)
  • DFMD को लगते समय ध्यान में रखने वाली बाते (DFMD lagate samay dhyan dene wali bate)
1. DFMD या WTMD क्या होता है ?(DFMD kya hota hai ?): यह एक दरवाजे के अकार  का  जिसके अंदर से होक आराम से गुजरा जा सकता है ! यह न दिखाई देनेवाला मैग्नेटिक फील्ड उत्पन्न करता है जो उसके पास से कोई भी मेटल पदार्थ के आने पर एक अलार्म पैदा करता है !

2. DFMD या WTMD या HHMD किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?(DFMD/WTMD kis siddhant par kary karta hai) यह इलेक्ट्रो मैग्नेटिक पल्स फील्ड टेक्नोलॉजी के सिद्धांत पर कार्य करता है ! जो की मैग्नेटिक पल्स फील्ड को ट्रांसमिट  करता है जो कभी भी कोई मेटल के पार्ट्स इसके नगदिक आक कर पल्स फील्ड को डिस्टर्ब करता है तो एक अलार्म बजता है जो इंडीकेट करता है की कोई मेटल  है ! इसी सिद्धांत से जब इन गैजेट के इस्तेमाल करते है और अलार्म बजता है तो पता चाह्लता है की जो व्यति इसके नजदीक से गुजरा है उसके पास कोई न कोई बस्तु है जिसमे मेटल है और उसे फिर हाथ से सर्च कर के देखा जाता है!

3. एक अच्छे DFMD या HHMD के अन्दर क्या गुण होना चाहिए(Characteristic of a good DFMD/WTMD) :एक अच्छे DFMD या WTMD के अन्दर निम्नलिखित गुण होना चाहिए :
  • उसके अन्दर सेंसिटिविटी चारो एक सामान होनी ची और उसके पास कोई मेटल आये तो अलार्म बजना चाहिए !
  • वह मल्टी  जोनल होना चाहिए और सभी जोन के अन्दर एक सामान सेंसिटिविटी होनी चाहिए 
  • और उसके अन्दर गुण होना  चाहिए  की वह फेरस और नॉन फेरस तथा मेटल का पता लगा सके !
  • DFMD के अन्दर गुण होना चाहिए की वह 30 ग्राम या उससे ज्यदा वजन के मेटल को आसानी से डिटेक्ट कर ले !
  • इसके दरवाजे का साइज  2 मीटर ऊँचा तथा .75 मीटर या .85 मीटर चौड़ा होना चाहिए !
  • 1 मीटर के दुरी पे वाकी – टाकी, मोबाइल और रेडियो के इस्तेमाल से DFMD के कार्य करने के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए !
  • एक अच्छे DFMD में विसुअल और ऑडियो अलार्म होना चाहिए  
  • और वह नेशनल तथा इंटर नेशनल  स्टैण्डर्ड का होना चाहिए 
  • उसको टेस्ट पिस से टेस्ट किया जाना चाहिए !
  • उसके ऊपर इन्फ्रा रे , अल्ट्रा वायलेट या RF किरणों का कोई असर नहीं होना चाहिए !
4. DFMD  को लगते या INSTALL करते समय ध्यान में रखने वाली बाते  कौन कौन सी है(DFMD/WTMD install karte samay dhyan me rakhne wali bate kaun kaun si hai ?) : DFMD को जहा कही भी लगाई जा रही हो उससे उतम रिजल्ट प्राप्त करने के लिए इन बातो को ध्यान रखना चाहिए :
  • फिक्स्ड मेटलिक ऑब्जेक्ट से कम से कम 10 सेंटीमीटर दूर लगा ना चाहिए !
  • मूविंग मेटलिक ऑब्जेक्ट से कम से कम .5 मीटर से लेकर 2 मीटर की दुरी रखनी चाहिए !
  • इलेक्ट्रिक इंटरफियरेंस उत्पन्न करने वाले ऑब्जेक्ट से कम से कम  .5 से लकर 4 मीटर की दुरी रखनी चाहिए !
  • यह पर भी इनस्टॉल किया जा रहा हो वह की ग्राउंड हार्ड और समतल होनी चाहिए !
  • दो DFMD के बीच की दुरी कम से कम 35 सेंटी मीटर होनी चाहिए !
5.  DFMD स्वास्थ्य के ऊपर प्रभाव(DFMD/WTMD ka health par prabhaw) : DFMD का ऐसे को प्रेग्नेंट लेडी तथा पेसमेकर इस्तेमाल करने वालो के ऊपर कोई दुर्प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिंन इससे सम्बंधित जानकारी निर्माता से लिखित में जरुर ले लेना चाहिए  नहीं प्रेग्नेंट लेडी तथा पेसमेकर इस्तेमाल करने वाले को फिजिकल सर्च ही करना चाहिए !

6. DFMD के पार्ट्स (Parts of DFMD): DFMD के निम्न पार्ट्स होते है :
DFMD KA SIZE
DFMD KA SIZE
  • ट्रांसमीटर पैनल 
  • रिसीवर पैनल 
  • क्रॉस पिस 
  • इलेक्ट्रॉनिक यूनिट (पॉवर सप्लाई यूनिट)
  • रिमोट  कण्ट्रोल यूनिट 
7. DFMD का एडवांटेज(Advantage of DFMD) : DFMD के इस्तेमाल का निम्लिखित एडवांटेज होते है :
  • यह फेरस और नॉन फेरस दोनों प्रकार के मेटल को डिटेक्ट कर लेता है !
  • यह एक फेयर आईडिया देदेता है की बॉडी में मेटल कहा है !
  • इस के इस्तेमाल से बॉडी की चेकिंग तेजी से की जा सकती है !
  • इसको इस्तेमाल करना आसान है !
  • इसका इस्तेमाल कर के टच फ्री चेकिंग की जाती है !
  • यह जिसका चेक किया जाता है उसके लिए भी आसान !
  • यह पेस मेकर इस्तेमाल करने वाले तथा प्रेग्नेंट लेडी दोनों के लिए अनुकूल है !
  • इसके अन्दर से मैग्नेटिक टेप ले जाने पर भी कोई बुरा असर नहीं पड़ता है मैग्नेटिक टेप के ऊपर !
8. DFMD का डिस एडवांटेज(Disadvantage of DFMD) : DFMD के इस्तेमाल का निम्लिखित डिस एडवांटेज होते है :
  • अच्छी रिजल्ट पाने के लिए दो व्यक्तिओ को चेक करते समय कम से कम 3 सेकंड का अंतर रखना चाहिए नहीं तो गलत अलार्म देता है !
  • इसके मदद से नॉन फेरस प्रतिबंधित आइटम का पता नहीं लगा सकते !
  • 30 ग्राम से कम वजन वाले मेटल के पदार्थ को पता नहीं लगाया जा सकता है !
  •  इससे प्लास्टिक एक्सप्लोसिव को डिटेक्ट नहीं कर सकते है !
इस प्रकार से हम ने आज DFMD के बारे में बहुत सटीक जानकारी यहाँ प्राप्त की और अगले पोस्ट में हम HHMD के इस्तेमाल के बारे में जानेगे !

इस प्रकार से DFMD के इस्तेमाल करने से  सम्बंधित  यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह  पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इन्हें भी  पढ़े :

  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  9. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  10. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping