Vital Installation entry exit vehicle check

2 minute me asani se jane vehicle checking duty kisi vital installation karte samay kin kin bato ka dhyan rakhna chahiye

2 मिनट में आसानी से जाने व्हीकल चेकिंग ड्यूटी किसी वाइटल इंस्टालेशन पे करते समय किन किन बातो को ध्यान रखना चाहिए(Vehicle checking at entry exit points) : ईस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की किसी किसी  वाइटल एरिया या वाइटल इंस्टालेशन के प्रोटेक्शन की ड्यूटी के दौरान आने जाने वाले व्हीकल की कैसे सर्च किया जाए(Vehicle Entry/Exit Control in vital area or installation)  तथा ड्राइवर्स से क्या क्या बाते पता की जाए ! जैसे की पुलिस या परा-मिलिट्री के विशेष कर CISF या लोअकल पुलिस के जवान सरकार या प्राइवेट कुछ ऐसे अहम् इदारे होते है जिनके ऊपर दुशमन का अटैक का खतरा हमेशा बना रहता है और उन जगहों पर आतंकवादी या समाज विरोधी तत्व हमेशा ताक में रहते है की उसके ऊपर अटैक कर के जान माल तथा देश की क्षवी को नुकशान पहुचाया जासके और भय का वातावरण पैदा किया जा सके !

इस पोस्ट को अच्छी तरह समझने और महत्व को जानने के लिए हमे सबसे पहले यह जानना जरुरी होगा की वाइटल इंस्टालेशन क्या होता है (What is a vital installation?):वाइटल इंस्टालेशन उसे इंस्टालेशन या बिल्डिंग को कहते है जिसके डैमेज या नुकशान होने पर उस देश की आर्थिक , रक्षा व सुरक्षा के दृष्टी से उस देश के ऊपर डायरेक्टली या इन डायरेक्टली बुरा प्रभाव पड़ता है उस इंस्टालेशन को वाइटल इंस्टालेशन कहते है

अगर ऐसे स्तिथि में आप का ड्यूटी लग  जाए तो किस वाइटल एरिया के एंट्री पॉइंट पे और वहा  से इंटर होने वाले कमर्शियल  व्हीकल(Commercial Vehicle) की जाँच   कैसे करेगे की जिससे की आप एक्सप्लोसिव(Explosive) या प्रोहिबिटेड सामान लोडेड व्हीकल(Prohibited items loaded vehicle) को अन्दर आने से रोक सके !ऐसे हालत में करवाई इस प्रकार से करे अगर कोई कमर्शियल व्हीकल गेट से इंटर होने की कोसिस करता है तो !

Points covered under this post

सामान्य करवाई : 

  • अपने आप को टैकटिकली इस प्रकार से पोजीशन करे की अगर उस आने वाली गाड़ी में कोई असामाजिक तत्व या आतंवादी हो तो उसके द्वारा किसी प्रकार से किये जाने वाले हमले से बचाव मिल सके !और हमेशा गेट पे वैसी ड्यूटी जिसमे की गाड़ी को रोकने काम काम हो तो हो सके तो रिफ्लेक्टर लगे ड्रेस पहनना चाहिए ताकि ड्राईवर आप को दूर से ही देख ले !
  • हाथ सिग्नल का इस्तेमाल करते हुवे गाड़ी को रोके और 
  • ड्राईवर को बोले की वह गाड़ी को बंद करे तथा पार्किंग ब्रेक लगाये !

ड्राईवर से निम्न बातो की जानकारी ले :

  • ड्राईवर को अपना पहचान दे 
  • ड्राईवर को बताये की इस हाते में इंटर करने से पहले आप की गाड़ी की चेकिंग की जाये गी !
  • ड्राईवर से उसका ड्राइविंग लाइसेंस तथा पहचान पत्र देख कर उसे मिलन करे और पहचान करे !
  • अगर गाड़ी में कोई और लोग बैठो हो तो उनकी भी पहचान पत्र देख कर पहचान  करे !
  • फोटो पहचान पत्र जरुर मिलाये !
  • अगर पहचान पत्र तथा ड्राईवर या अन्य की पहचान नहीं हो  पा  रही है या कोई शक लगे तो गाड़ी को वही पर साइड में लगा के रोको और अपने सुपीरियर को इसकी खबर दे !

Vehicle checking at entry exit points पर ड्राईवर की गाडी चेक करते समय निम्न डाक्यूमेंट्स की पड़ताल करे :

  • व्हीकल रजिस्ट्रेशन 
  • लोग्बूक तथा यात्रा की जानकारी 
  • सामान का इनवॉइस और बिल , चलन यदि 

यही इस कागजात को चेक करते समय कोई शक हो तो अपने सुपीरियर को इसकी जानकारी दे !

गाडी में राखी हुए कार्गो के बारे में जानकारी (Determine specifics of a cargo shipment by asking questions):

  • आप कहा ए कार्गो ले जा रहे है ?
  • आप के गाड़ी में क्या सामान है क्या आप लोड होते हुए देखे है ?
  • आप की गाड़ी के सामान किसके पास अनलोड होगा ?
  • क्या आप ने ही इस गाडी को पुरे यात्रा के दौरान ड्राइव किये ?
  • क्या आप के गाड़ी के अन्दर कोई गैर क़ानूनी सामान है ?
  • क्या आप की गाडी यात्रा के दौरान कोई रिपेयरिंग हुई है ? यदि हा, तो रिपेयरिंग का डिटेल्स मांगे ?
  • सवाल करते समय गाडी के ड्राईवर तथा उसमे बैठे हुए लोगो से नजर मिला के सवाल करे और कोई उनलोगों के ब्यवहार में शंका उत्पन्न होतो अपने सुपीरियर को बताये !
  • अगर ड्राईवर नशे के हालत में हो तो अपने superiors को इतला करे और गाडी को अन्दर ले जाने से रोके !

गाड़ी में बैठ हुए लोगो को गाड़ी से उतरने का इशारा करे(Direct the occupants to exit the vehicle.)

  • ड्राईवर को बोले की गाड़ी के सभी इंटीरियर , हुड , ट्रंक और पीछे का दरवाजा खोले और इस दौरान ड्राईवर के ऊपर पूरा ध्यान रखे !
  • और जितने लोग गाड़ी में बठे थे उन्हें बोले की कुछ दूर सुरक्षित जगह पे खड़े हो जाये (उन्हें ऐसे जगह पे खड़ा करिए की ओ लोगो नजरी मिलाप में रहे ) 

व्हीकल की पहचान करे की किस प्रकार की गाड़ी है(Identify the type of commercial vehicle being searched) :

अगर गाड़ी ट्रेक्टर या ट्रक हो (Determine if the commercial vehicle is a tractor/truck)

Commercial vehicle is a tractor/truck

अगर गाड़ी ट्रेलर हो ( Determine if the commercial vehicle is a trailer)

Commercial vehicle is a trailer

यदि गाडी अल्फास्त कंटेनर हो ( Determine if the commercial vehicle is a hot-liquid asphalt tanker )

Hot-liquid asphalt tanker

यदि गाड़ी क्लोज कंटेनर हो (Determine if the commercial vehicle is a closed hopper vessel)

Closed hopper vessel

गाड़ी गैस कंटेनर हो( Determine if the commercial vehicle is a gasoline trailer)

Gasoline trailer

यदि गाड़ी लिक्विड टैंकर हो( Determine if the commercial vehicle is a liquid tanker)

liquid tanker

यदि गाड़ी प्रोपेन टैंकर हो(Determine if the commercial vehicle is a propane tanker)

Propane tanker

यदि गाड़ी सेप्टिक टैंकर हो (Determine if the commercial vehicle is a septic service truck)

septic service truck

यदि गाडी सेमी वन ट्रेलर ()

सेमी वन ट्रेलर

यदि गाड़ी कमर्शियल रेफ्रीजिरेटर हो ()

कमर्शियल रेफ्रीजिरेटर

यदि गाड़ी कमर्शियल गार्बेज ट्रक हो ()

कमर्शियल गार्बेज ट्रक

यदि गाड़ी कमर्शियल ओपन डम्पर हो

कमर्शियल ओपन डम्पर

यदि गाड़ी कमर्शियल बस हो ()

कमर्शियल बस

यदि गाड़ी कंक्रीट मिक्ट्रसर  ट्रक  हो()

कंक्रीट मिक्ट्रसर  ट्रक 

यदि गाड़ी कमर्शियल हाई ड्रोलिक डंप हो ()

कमर्शियल हाई ड्रोलिक डंप

यदि गाड़ी कमर्शियल कैंपर हो ()

कमर्शियल कैंपर हो

यदि गाडी कमर्शियल बोट या बोट ट्रेलर हो ()

कमर्शियल बोट या बोट ट्रेलर
  • ऊपर बताये हुवे जगहों जिन्हें हॉट पॉइंट्स कहते है उसे विशेष सर्च करे 
  • सर्च करे अंडर कैरिज और चेसिस 
  • इन सब पॉइंट को चेक करते समय फ़्लैश लाइट और मिरर को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए ताकि एक्सप्लोसिव या कोई और गैर कानूनी बस्तु को चुरा कर अन्दर बहार ना ले जाया जा सके !

सावधानिया:

गाडियो को चेक करते समय किसी भी वाल्व या आउटलेट को नहीं खोले क्यों की कमर्शियल गाडिया जिनमे की बहुत से जव्लनशील या जहरीली गैस यदि रहता है इसलिए कभी भी वाल्व या आउटलेट को नहीं खोलना चाहिए!जहरीली द्रव्य से भरे हुवे व्हीकल को कभी भी बिना सुरक्षताम्क गियर को कंही चेक करना चाहिए !

करवाई सर्च के दौरान कुछ संदेहस्पक वस्तु  मिलने पर :

एक्सप्लोसिव डिवाइस मिलने पर करवाई :

  • कभी भी सस्पेक्टेड एक्सप्लोसिव डिवाइस को हैंडल या डिसआर्म करने की कोसिस नहीं करना चाहिए
    • सभी प्रकार के रेडियो कम्युनिकेशन या मोबाइल इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए
    • ड्राईवर और उसमे सवार सभी लोगो को को पकड़ के एक जगह पे बैठा देना चाहिए और अपने सुपीरियर ऑफिसर को इसका इतेला देना चाहिए
    • और जितना जल्दी हो वह से लोगो को दूर हटा देना चाहिए
    • उस एरिया को सिक्योर कर के रखना चाहिए जब तक की BDDS टीम आ कर के सुस्पेक्टेद एक्सप्लोसिव डिवाइस को क्लियर नहीं कर देती 

जब लोकल पुलिस या कोई सुपीरियर ऑफिसर आ कर आदेश देता है तो ड्राईवर और उसमे सवार सभी को जोभी डॉक्यूमेंट और पहचान पत्र आपने लिया है उसके साथ ड्राईवर और सवार को लोकल पुलिस के सुपुर्द कर देना चाहिए!

प्रोहिबिटेड आइटम /आबंक्षित मिलने पर करवाई 

  • जब तक की सुपीरियर ऑफिसर बोले नहीं तब तक आबंक्षित बस्तु को नहीं छूना चाहिए!
  • अबंक्षित बस्तु मिलने पर सबसे पहले अपने सुपीरियर को बताना चाहिए!
  • ड्राईवर और सभी सवार को अपने कब्जे में लेलेना चाहिए 
  • व्हीकल और शीन को सिक्योर कर के रखना चाहिए जबतक की सुपीरियर बोलना 
  • लोकल पुलिस के आ जाने पर ड्राईवर और गाड़ी में सवार तथा उनसे प्राप्त सभी समनो के साथ लोकल पुलिस को सुपुर्द कर देना चाहिए

अगर कोई सस्पेक्टेड बस्तु नहीं मिलने पर 

  • ड्राईवर और गाड़ी के सवार को रिलीज़ कर देने 
  • गागर कोई डॉक्यूमेंट या बस्तु उनसे लिया गया हो उसे भी उन्हें लौटा दे 
  • ड्राईवर को कैंपस में सुरक्षात्मक तरीके से इंटर करने में सहायता करे !

संक्षेप्त

ऊपर बताया गया जितने भी पॉइंट है उसे एक ट्रेनिंग मोडुँल की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इन सब बातो को एक ट्रेनिंग के दौरान बता कर उसका टेस्ट भी लिया जा सकता है की जवान अपने ड्यूटी के दौरान कितने पॉइंट्स को अमल में लाते है ! टेस्ट के दौरान निम्न बातो को चेक करे 

  • हाथ सिग्नल का इस्तेमाल कर के गाड़ी को रोकना –
  • ड्राईवर को गाड़ी  को स्विच ऑफ करने और पार्किंग ब्रेक लगाने को बोलना 
  • ड्राईवर से सवाल करके जानकारी हासिल करना !
  • गाडी में सवार लोगो को गाड़ी से बहार आने को बोलना 
  • गाडी किस प्रकार की है उसुसकी पहचान करना 
  • गाडी के अंडर कैरिज या व्हील और चसिस को चेक करना 
  • सिखलाई और ऊपर बताये गए पॉइंट(hots points) के मुताबिक  गाड़ी को चेक करना !
  • गाड़ी के  सस्पेक्टेड एक्सप्लोसिव डिवाइस या प्रोहिबिटेड आइटम मिलने पे करवाई करना 
  • अगर कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिलने पर ड्राईवर और गाडी में सवार लोगो को तरतीब से रिलीज़ करना !

ऊपर दी हुई  पॉइंट्स को पास/फेल के ऊपर चेक करे और   अगर टेस्ट के दौरान जवान जो भी गलती करता है उसे उसकी गलतियो के बारे में बताये !

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping