पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 51 mm मोर्टार के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस ब्लॉग पोस्ट में हम फ़िएल्द्क्रफ़्त को 5 पॉइंट्स में समझने की कोशिस करेंगे ! यह पोस्ट कांस्टेबल रेक्रुइट्स और न्यू अग्निवीर रेक्रुइट्स के लिए काफी सहायक होगा ! हमे उम्मीद है की आर्म्ड फाॅर्स के नए रेक्रुइट्स के साथ साथ यह पोस्ट अग्निवीर आर्मी , अग्निवीर एयरफोर्स या अग्निवीव्र नेवी सभी के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान हेल्प करेगा.
फील्डक्राफ्ट का उद्देयः(fieldcraft ka uddeshy)-
फील्ड क्राफ्ट के बारे में जानकारी देना है या सिखाना है ।
फील्डक्राफ्ट का परिभाषा:- (fieldcraft ka definition)
युद्ध के मैदान में जमीन के बनावट के अनुसार अपने तथा अपने हथियार को छुपाते हुए टैक्टिकल हरकतों से दुश्मन के नजदीक से नजदीक पहुँचकर अचानक हमला कर अधिक से अधिक सफलता प्राप्त करने को फील्ड क्राफ्ट या भूमि कौल कहा जाता है ।
फील्ड क्राफ्ट में निम्न पाँच बातों का होना आवयक है-
1. केमोफ्लाज (छद्म) Camouflage
2. कन्सीलमेन्ट (छुपाव) Concealment
3. ऑब्जरवेशन (निरीक्षण या देखभाल)
4. कीप साइलेन्ट (ख़ामोशी ,)
5. सरप्राइज (एकाएक हमला)
केमोफ्लाज (छद्म ) -Camouflage
स्वयं एवं सैनिक महत्ता के स्थानों एवं वस्तुओं को ऐसा बनावटी रूप प्रदान कर देना जिससे दुश्मन अपनी तेज नजर से भी देख कर न पहचान सके ।
केमोफ्लाज (छद्म ) आवयकता- Camouflage ki awashyktaye
(क) कभी-कभी जमीन ऐसी मिलती है कि बनावटी संसाधनों का प्रयोग किये बगैर दुश्मन या अपराधी के पास पहुँचना मुकिल हो जाता है उस वक्त कैमोपलाज की आवयकता पड़ती है।
(ख) ऐसी जमीन पर पोजीन लेनी पड़ती है जिसमें जमीनी और हवाई आब्जर्वर से न बचे ऐसी जगह पर बनावटी साधनों का प्रयोग कर कैमोफ्लाज करने की आवयकता पड़ती है।
कैमोफ्लाज करते समय ध्यान देने वाली बातें-
1. चमकीली वस्तुओं को मिटा देना चाहिए।
2. स्थानीय वस्तुओं का प्रयोग नही करना चाहिए।
3. नीली वस्तुओं का प्रयोग नही करना चाहिए।
4. खाबूदार तेल या इत्र का प्रयोग नही करना चाहिए।
5. हरकत न की जाये।
6. मुर्झाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नही करना चाहिए ।
7. अधिक देर तक न किया जाये ।
कन्सीलमेन्ट (छुपाव ) –
स्वयं की दृष्टि, शस्त्रों के प्रयोग का क्षेत्र यूनिट की गतिविधियों में बिना किसी रुकावट पड़े भूमि की प्राकृतिक एवं बनावटी आकृति के पीछे छिप कर दुश्मन की दृष्टि एवं फायर से बचने की कला को कन्सीलमेन्ट कहते है ।
कन्सीलमेन्ट (छुपाव ) आवयकता-
अपनी जान बचा कर दुश्मन के नजदीक पहुंचकर उसको पकड़ने या बरबाद करने के लिए जरूरी है कि उसकी नजर एवं गोली से छुपाव व बचा जाये ।
कन्सीलमेन्ट के लिए ध्यान देने वाली बातें-
1. छुपाव के लिए बनावटी कुदरती आड़ में दुश्मन के सामने अपने को छिपाना हीं छुपाव हैं।
क. जमीन की बनावट के अनुसार ।
ख. हथियारों का कैमोफ्लाज ताकि दुश्मन को शोला व धुंआ दिखाई न दे।
ऑब्जरवेशन –
किसी स्थान या दुश्मन को बगैर देख कर अंदरूनी हालातों को भाप लेना ही आब्जरवेान कहलाता है।
कीप साइलेन्ट –
दुश्मन के सामने उसके करीब होते हुये खामो अख्तियार कर लेना या जान रहते हुये भी अपने को बेजान साबित करना ।
सरप्राइज (अचानक हमला) –
ऐसा हमला जिसकी कि दुश्मन को उम्मीद न हो या उसकी बनाई हुई तरतीब या स्कीम को बिगाड़ कर कामयाबी हासिल करना हीं सरप्राइज कहलाता है।
कैमोपलाज एवं कन्सीलमेन्ट में अन्तर :–
केमोपलाज
1 कैमोफ्लाज कहीं भी किया जा सकता है।
2. इसमें केवल नजर से पनाह मिलती है।
3. इसमें हरकत नही किया जा
4.अधिक देर तक नही किया जा सकता है।
5. कैमोपलाज में नजरों के सामने रहते है।
कैन्सीलमेंट
1. कन्सीलमेन्ट किसी मजबूत आड़ के पीछे किया जाता हैं I
2. इसमें गोली एवं नजर दोनो से पनाह मिलती है।
3. इसमें हरकत किया जा सकता है।
4. अधिक देर तक किया जा सकता है
5. कन्सीलमेन्ट में आइ के पीछे रहते है ।
इसके साथ ही फ़िएल्द्क्रफ़्त के उद्देश्य, परिभाषा से सम्बंधित या ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी . हमारे फेसबुक पेज को लिखे करे