- (क) क्लास की गिनती और गुपों में बाँट
- (ख) हथियार और सामान का निरीक्षण
- (ग) बंदोबस्ती की कार्यवाही
- अनलॉक,
- एक्सट्रेक्ट,
- इजेक्ट एवं
- कॉक
और आगे की चाल में 4 एक्शन-
- फीड,
- लोड,
- लॉक
- और फायर।
पीछे की चाल :- फायर हुए राउण्ड से पीछे की ओर धक्का लगता है. जिसे रिक्वाइल कहते हैं। इस धक्के से ब्रिज ब्लॉक, स्लाइड और बैरल एकसाथ पीछे की हरकत शुरू करते हैं। इस दौरान सियर लीवर का अगला हिस्सा ट्रिगर लीवर के नोज के पिछले भाग से पीछे हो जाता है। स्लाइड और बैरल एकसाथ पीछे की हरकत करने के बाद बैरल नीचे की ओर चला जाता है और स्लाइड से अलग हो जाता है। यहाँ पर अनलॉक की कार्रवाई पूरी होती है। स्लाइड के पीछे की हरकत जारी रहती है। इस दौरान एक्सट्रेक्टर खाली केश को पकड़कर पीछे लाता है। इसे एक्सट्रेक्ट की कार्रवाई कहते हैं। खाली केश इजेक्टर से टकराकर इजेक्शन स्लॉट से दाहिनी ओर नीचे गिर जाता है. कार्रवाई इजेक्ट की होती है। रिटर्न लिंग सिकुड़ जाता है और स्लाइड चैम्बर के ऊपर से गुजरता है. जिससे हैमर कॉक हो जाता है, कार्रवाई कॉक की होती है। जब स्लाइड रिसीवर में लगे फॉरवर्ड लेग से टकराता है. यहाँ पर पीछे की चाल पूरी हो जाती है।
- (क) खाली मैगजीन-पिस्टल में आखरी राउण्ड फायर होने के बाद स्लाइड पूरा पीछे रुक जाता है। फायर के दौरान स्लाइड और हैमर पूरा पीछे दिखाई दे तो खाली मैगजीन की रोक समझकर खाली मैगजीन को उतारे भरी मैगजीन को चढ़ाएँ और फायर करें।
- (ख) मिसफायर– हैमर और स्लाइड पूरा आगे हो तो राउण्ड को मिसफायर समझकर पिस्टल को कॉक करे और फायर जारी करें।
- (ग) अनफिट राउण्ड -हेमर पूरा पीछे हो और स्लाइड चैम्बर से थोड़ा पीछे हो तो अनफिट राउण्ड समझकर स्लाइड के पीछेवाले भाग पर थपकी लगायें जिससे अनफिट राउण्ड चैम्बर में फिट हो जाएगा। पिस्टल को फायर में शामिल करें।
- (घ) बॉडी में रोक– स्लाइड पूरा आगे और हैमर पूरा पीछे हो तो बॉडी की रोक समझकर कार्रवाई करें। मैगजीन को निकालें. पिस्टल को दाहिने टर्न करें, स्लाइड को पीछे खींचें जिन्दा राउण्ड या खाली केश बाहर गिर जाएगा । अगर न निकले तो पिस्टल को हिलायें, निकल जाने के बाद फायर जारी करें।
अन्य रोकें :
- (क) गंदा मैगजीन या खराब एम्युनिशन – फिट एवं फायर न होना ।
- (ख) टूटा फायरिंग पिन-फायर न होना, राउण्ड के पेंदे पर चोट नहीं।
- (ग) फिट न होना- भरने में रुकावट, पुर्जी की सही हरकत नहीं होना।
रोकों को कम करने के लिए कार्रवाई :
- (क) मैगजीन लिप्स एवं स्प्रिंग को चेक करें।
- (ख) फायरिंग पिन को पीछे से धकेलकर चेक करें ।
- (ग) एक्सट्रेक्टर साफ और टूटा न हो ।
संक्षेप :- रोकों को दूर करने का सभी जवानों से अभ्यास करायें। अभ्यास के दौरान सवाल-जवाब भी साथ किये जाएँ।
इसके साथ ही 9 mm पिस्टल का चाल और रोके तथा दूर करने का तरीका से सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
- 9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया
- 9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया
- .303 LE राइफल का इतिहास
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II