लोकल बॉडी या आम चुनाव के दौरान पुलिस जवान की क्या ड्यूटीया होती है ?

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने पुलिस ड्यूटी के सम्बंधित जिस विषय के ऊपर बात किया था वह था सांस्कृतिक तथा खेल कूद समारोह के दौरान पुलिस की क्या ड्यूटी होता है और अब इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की लोकल बॉडी या आम चुनाव के दौरान पुलिस  जवान की क्या ड्यूटीया होती है !

दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग प्रैक्टिकल गाइड  के अनुसार चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान  को निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए और नियम के अनुसार कार्य करना चाही  

परिचय: चुनाव चाहे लोकसभा ,राज्यसभा, राज्य  विधानसभा या ग्राम पंचायत, काउंसिलर  कोई भी हो पुलिस की भूमिका सभी में बहुत महत्वपूर्ण होती है। चुनाव के समय में पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए जाते हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके और एक प्रजातांत्रिक सरकार स्थापित हो सके। 


Election Duty
Election Duty
इस ब्लॉग पोस्ट का  उद्देश्य: 
  • चुनाव के समय पुलिस को उसके मुख्य कर्तव्य से अवगत कराना !
  • शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना। 
मुख्य भाग :चुनाव के समय पुलिस को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए 
  • पुलिस को पुलिस कर्मचारियों को चुनाव की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तथा ड्यूटी पर जाने से पहले आपको ब्रीफ   करना बहुत जरूरी है!
  • संवेदनशील क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए तथा वहां विशेष सावधानी बरतनी चाहिए
  • रिज़र्व पुलिस बल  तैयार रखना चाहिए ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके 
  • पोलिंग स्टेशन पर  किसी भी पार्टी से कोई खाने पीने की वस्तु न ले ताकि   स्वार्थी पार्टी कोई   लाभ उठा सकें 
  • पोलिंग स्टेशन पर शास्त्र बल जरुर लगाये !
  • यदि कोई  व्यवस्था को  भंग करता है तो शांतिपूर्वक समझाएं और यदि मामला  गंभीर होतो कानूनी कार्रवाई करें 
  • चुनाव के दौरान घुड़सवार  पुलिस द्वारा गस्त  लगानी चाहिए
  •  ऐसी अफवाहों का खंडन करें जिससे आम जनता में तनाव पैदा होता है 
  • स्अववेदंशील बूथ पर आर्म्ड पुलिस लगाना चाहिए और सक्षम अधिकारी  नियुक्त करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके 
  • वोटर्स को वोट डालते समय लाइन में लगाना चाहिए तथा  जिन्होंने वोट डाल दिया है उनकी भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए 
  • किसी भी हालात में बूथ कैपचरिंग नहीं होना चाहिए चाहे कितना भी बल प्रयोग करना पड़े 
  • चुनाव में नियुक्त सिविल स्टाफ से ताल मेल रखना चाहिए
  • बिना लिखित आदेश के अन्दर  नहीं जाना चाहिए जहां वोट वोट पोल कर रहा हो 
  • चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए!
  • समय हो जाने पर मुख्य दरवाजा बंद कर देना चाहिए था जो लाइन में लगे हैं उन सभी को वोट पोल करवाना चाहिए 
  • मत पेटियो के जमा हो जाने तक उसकी सुरक्षा  की जिम्मामेवारी पुलिस की होती है अतः मत पेटिया और मचिन जमा होने तक सुरक्षा दे और प्रेसिडिंग ऑफिसर से रिलीविंग लैटर लेकर ही ड्यूटी ख़त करे !  
इस प्रकार से लोकल बॉडी आम चुनाव के दौरान एक पुलिस के जवान की क्या ड्यूटी होती है उससे सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह  पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग  सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !

इन्हें भी  पढ़े :

  1. पुलिस ड्यूटी
  2. फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
  3. 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
  4. क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
  5. बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
  6. पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते 
  7. निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
  8. अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
  9. चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
  10. थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping