नाईट मार्च के दौरान रुकावट को पार करने का तरीका ?

पिछले  पोस्ट में हमने नाईट मार्च के ड्रिल के बारे में जानकारी प्राप्त किये जिसमे हमने जाना की नाईट मार्च करते समय नेविगेशन पार्टी के सदस्यों का पोजीशन कहा होता है !और अब  इस पोस्ट में हम जानेगे के नाईट मार्च के दौरान अगर कोई रुकावट आ जाती है तो उसे कैसे पर किया जाय(Night March ke dauran rukawat ko kaise par kare) !



जैसे की हम जानते है की नाईट मार्च करते समय कोई भी हरकत हम करते है उसे बहुत ही सोच विचार के करना चाहिए क्योंकी यह सही है की रात के समय दूर तक दिखाई नहीं देता  लेकिन रात के वक्त सुनाई ज्यादा दूर तक होती है !


जरुर पढ़े:मैप रीडिंग में री सेक्शन , इंटर सेक्शन तथा ओरिएंटेशन का मतलब


अगर हमने रुकावट पर करते समय कोई भी ऐसी हरकत कर दी जिससे की आवाज़ पैदा होता हो तो हो सकता है की उस आवाज़ को दुश्मन दूर से ही सुन ले और हमारे मूवमेंट के बारे में जानकारी पप्र्ट कर हमारे विरुध करवाई कर या तो पकड़ ले या मार दे !


इस लिए नाईट मार्च के समय कोई भी हरकत बहुत ही सावधानी से करना चाहिए और रास्ते में पड़ने वाली रुकावट को पार करना भी एक ड्रिल है अगर नेविगेशन पार्टी  उसको नहीं अपनाती है तो हो सकता है की वह अपने रस्ते से भटक जाये !


इस पोस्ट को पढने के बाद आप इन विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे :

नाईट मार्च की तैयारी
नाईट मार्च की तैयारी



1. नाईट मार्च के दौरान रुकावट को पर करने का तरीका (Night march ke dauran rukawat ko par karne ka tarika )
2.नाईट मार्च करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Night march ke samay dhyan me rakhne wali bate)


जरुर पढ़े:मैग्नेटिक वेरिएशन , लोकल वेरिएशन तथा एंगल ऑफ़ कन्वर्जेन्स का मतलब


1. नाईट मार्च के दौरान रुकावट को पर करने का तरीका (Night march ke dauran rukawat ko par karne ka tarika ): यह भी एक ड्रिल है और इसे भी ड्रिल के तौर पे ही देखना चाहिए ! अगर रस्ते में नाला , गड्ढा , तलब आदि की गहरी रुकावट या बांध आदि की ऊँची रुकावट को पार करने के लिए करवाई इस प्रकार से करे :

  • गाइड और रिकॉर्डर अपनी अपनी जगह पर खड़े रहे! असिस्टेंट गाइड किसी असान जगह से रुकावट को पार करके दूसरी ओर पहुचेगा  और गाइड का सीध लेके खड़ा हो जायेगा !
  • गाइड उसकी नई पोजीशन को चेक करने के बाद रिकॉर्डर के साथ रुकावट को पार करके मार्च सुरु करेगा 
  • गाइड रुकावट के दूसरी ओर मार्च करने की बेअरिंग की सीध में दो जमीनी निशान चुनेगा !
  • फिर पूरी पार्टी एक साथ रुकावट के दूसरी ओर आकर चुने हुवे जमीनी निशान के सीध आ जायेंगे और मार्च शुरू करेंगे !
  • रुकावट के बिच का सीधी  पड़ा  फासला मार्च किये फासले में जोड़ दिया जायेगा !
  • यदि सामने दो जमीनी निशान न मिले तो अपनी ही ओर दो निशान चुनेगा या ऐसे दो चिन्ह अपने चलने की बेअरिंग की लाइन में बनाएगा या निश्चित करेगा जो रुकावट के दुसरे किनारे से भी दिखाई दे सके !
  • अब पार्टी आसान जगह से रुकावट पार करके फिर पीछे की नीशान की सीध में आकर बिच में सीधे फासले को जोड़ कर मार्च करेगी !
इस प्रकार से ड्रिल करते हुए नाईट मार्च के दौरान पड़ने वाले रुकावट को पार करते है !

2.नाईट मार्च करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Night march ke samay dhyan me rakhne wali bate): नाईट मार्च हम किसी बहुत  ही खास मकसद को पूरा करने के लिए करते है जो किसी बहुत ही अहम ऑपरेशन को करने की पहले की करवाई का हिस्सा  हो सकता है !


इसलिए नाईट मार्च में जाने से पहले यह हमेशा अपने दिमाग में रखना चाहिए की आप की एक गलत करवाई किसी बड़े ऑपरेशन को असफल  कर सकती है और शत्रु को मालूम पड़े जायेगा की उसके खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन होने वाला है और वह सतर्क हो जायेगा !


इसीलिए नाईट मार्च करते समय कुछ निम्न बातो का ख्याल रखना चाहिए :

  • चलते समय बोलना , खासना  या आवाज़ करना नहीं चाहिए !
  • रास्ते के फासले का पूरा पूरा ध्यान रखा जाए !
  • इलाके के अनुसार इशारे दिन के समय ही निश्चित कर लेना चाहिए और निश्चित किया हुवा इशारा सभी को मालूम होना चाहिए !
  • सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखा जाय !
  • रात के समय बीडी सिगरेट न पिए जाय , न रौशनी किया जाय !
  • मार्चिंग चार्ट पढने के लिए ब्लैक आउट किये हुई टोर्च का इस्तेमाल किया जाय !  यदि 
इस प्रकार से ऊपर बताई  हुई सभी बातो को ध्यान में रखा जाय तो नाईट मार्च पार्टी की हरकत को  सफल बनाया जा सकता है बहुत  ही सतर्क और ध्यान से नाईट मार्च में रहना चाहिए की आपकी हरकत दुश्मन को पता लगे !


इस प्रकार से नाईट मार्च के दौरान रुकावट कैसे पार करना चाहिए और नाईट मार्च के सामान ध्यान में रखने वाली बातो से समबन्धित पोस्ट समाप्त हुई !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे  और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज  लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !


इन्हें  भी  पढ़े :
  1. मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व
  2. दिन के समय उत्तर दिशा मालूम करने का तरीका
  3. कन्वेंशनल सिग्न ,कन्वेंशनल सिग्न के प्रकार , कन्वेंशनल सिग्न बनाने का तरीका
  4. रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
  5. सर्विस प्रोटेक्टर का परिभाषा और सर्विस प्रोटेक्टर का प्रकार
  6. सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
  7. 13 तरीके मैप सेट करने का !
  8. 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
  9. 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
  10. मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व

0 comments

    I pay a quick visit day-to-day a few blogs and blogs to read articles or reviews,
    but this webpage presents quality based posts.

    Thank you for your very encouraging comments. Please keep visiting my next series will be on importance of eye sketch in map reading.

    Very rapidly this website will be famous amid all blogging visitors, due to it's nice articles

    A person essentially lend a hand to make critically articles I might state.
    That is the very first time I frequented your website page and up to
    now? I amazed with the research you made to create this actual submit amazing.
    Magnificent task!

    Hello i am kavin, its my first occasion to commenting anywhere,
    when i read this piece of writing i thought i could
    also create comment due to this good piece of writing.

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping