पिछले पोस्ट में हमने 81 mm मोर्टार के बेसिक टेक्निकल डाटा के बारे में जानकारी हासिल किये ! इस पोस्ट में हम 81 mm मोर्टार को जोड़ने के बाद देखनेवाली बाते तथा मोर्टार से सम्बंधित 6 अहम जानकारी हम प्राप्त करेंगे !
जैसे की हम जानते है की ब्रिटेन का बना हुवा बजल लोडिंग हाई एंगल ऑफ़ फायर वेपन है ! इसके बैरल का वजन 14.5 किलोग्राम तथा बेस प्लेट का 14.4 किलोग्राम होता है !
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बात दिया है !
1.मोर्टार को जुड़ जाने के बाद देखनेवाली बाते कौन कौन सी है ?
2. बेस प्लेट फ्लैग और दर्शक का क्या काम है ?
3.मोर्टार का हिफाजत और सफाई क्यों जरुरी है ?
4.मोर्टार के साईट का क्या फायदे है ?
5.दिशा बब्ल के फायदे कौन कौन से है ?
6. मोर्टार नम्बर -3 अमुनिसन तैयार करते समय क्या क्या बाते देखता है ?
1.मोर्टार को जुड़ जाने के बाद देखनेवाली बाते कौन कौन सी है ?(81 mm Mortar ko judne ke bad dekhnewali bate):मोर्टार को जुड़ने का बाद निम्न बातो को विशेष ध्यान देना चाहिए :
- नम्बरों की हरकत , पोजीशन और नम्बर 1 का साईट दुरुस्त रखना !
- बेस पलट की सफ़ेद लाइन, बेस पलट प्लग एक सिद्ध में होना
- ब्रीच पिस लॉक होना !
- मजल कवर लगा रहना उचाई स्क्रू तकरीबन 6 इंच निकला हो !
- योक मध्य में हो
- सेफ्टी नब F पर ऊपर की तरफ हो और रोटेटिंग सॉकेट हैंडल ठीक सेफ्टी नोब के पीछे हो !
- नोब लॉकिंग कसा हुवा हो
- क्लैंप कलर का निचला हिस्सा बैरल की मोती से तक़रीबन 6 इंच ऊपर और क्लैंप बोल्ट ठीक कसा हुवा हो !
- बाई पोड दुरुस्त फासले पर रखा हुवा(बेस पलट से लगभग 18 इंच पर)
- जंजीर ठीक लगी हुई !
2. बेस प्लेट फ्लैग और दर्शक का क्या काम है ?(Base plate flag aur darshak ka kya kaam hai): निम्न काम है :
- बेस प्लेट फ्लैग :मोर्टार को एक्शन में लाते समय सही बेस प्लेट पोजीशन को जाहिर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है !
- दर्शक: जब मोर्टार एक्शन में आती है तो इस पर शिस्त लेकर दिशा हासिल की जाती है !
3.मोर्टार का हिफाजत और सफाई क्यों जरुरी है ?(81 mm mortar ka hifajat aur safai kyo jaruri hai): इस लिए जरुरी है :
- मोर्टार की लाइफ बढ़ने के लिए
- ज्यादा दुरुस्ती हासिल करने के लिए
- काम से काम समय में एक्शन में लाने और उसमे कामयाबी के साथ काम लेने के लिए
जरुर पढ़े :आश्रू गैस का इतिहास और इसका इस्तेमाल
4.मोर्टार के साईट का क्या फायदे है ?(Mortar ke site ka kya fayde hai)
मोर्टार के साईट के निम्न फायदे है :
- इसके मदद से बगैर टारगेट को देखते हुए मोर्टार को उस टारगेट के ऊपर ले(Lay) कर सकते है !
- उच्चाई स्केल और उच्चाई बब्ल की मदद से मोर्टार की दिए हुए फासले पर ले(Lay) कर सकते है !
- साईट के दिशा के लिए बड़े आर्क में मोर्टार को ले(Lay) किया जा सकता है !
5.दिशा बब्ल के फायदे कौन कौन से है ?(Disha babl fayde kaun kaun se hai): दिशा बब्ल के निम्न फायदे है :
- इससे malum कर सकते है की जब दिशा बब्ल मध् में हो तो साईट जमीन के हमवार खड़ी है !
- दिशा के मदद से बाई पोड की टैंगो से ह्म्वारी और ट्रावेर्स के असर को दूर कर सकते है !
जरुर पढ़े :आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग
6. मोर्टार नम्बर -3 अमुनिसन तैयार करते समय क्या क्या बाते देखता है ?(Mortar no-3 amunition taiyar karte samay kya kya bate dekhta hai):
- विंड सील्ड ढिल्ला तो नहीं है !
- विंड सील्ड के ऊपर कोई चोट तो नहीं है
- विंड सील्ड क्रैक तो नहीं है
- फ्यूज में सेफ्टी पिन है या नहीं
- सेकेंडरी कार्ट्रिज पर कोई सुराख़ तो नहीं है और चार्ज के लिहाज से पुरे है !
- तेल यूनिट ढिल्ला तो नहीं है !
इस प्रकार से 81 mm मोर्टार को जोड़ने के बाद देखनेवाली बाते और मोर्टार से सम्बंधित 5 मुख्य बाते हम जाने इस पोस्ट में !उम्मीद है की ये पोस्ट आपक लोगो को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित करे !
इसे भी पढ़े :
- 84 mm राकेट लांचर के पार्ट्स का नाम और बेसिक टेक्निकल डाटा तथा विशेषताए
- एंगल ऑफ़ डिपार्चर और एंगल ऑफ़ एलिवेशन क्या होता है
- आटोमेटिक हथियारों का चाल और सिद्धांत
- आटोमेटिक वेपन के गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है
- आटोमेटिक हथियार के गैस को रेगुलेट करने का तरीका तथा फायदे और नुकशान
- ब्लो बैक ओपेराटेड हथियार और उसका विशेषताए
- सिंपल ब्लो बैक और ब्लो बैक विथ एपीआई क्या होता है
- ग्रुपिंग फायर क्या होता है? ग्रुपिंग की काबिलियत किसे कहते है ?
- एम् पी आई और एप्लीकेशन फायर क्या होता है ?
- इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) चलाने का तरीका
please upload complete mpc & op course.