आज कल बहुत हल्ला मचा है आधार को ले कर है की इससे लोगो का व्यक्तिगत गोपनीयता का उलंधन होता है ! इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है !
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ?
जबकि इन बातो को UIDAI Authority ने हमेशा ही बचाव किया है ! और आप अपने आधार के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा मॉनिटर कर सकते है !
शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI Authority ने अब एक लिंक दिया है जिसके द्वारा आप अपने आधार के इस्तेमाल की जाकारी प्राप्त कर सकते है !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
कैसे अपने आधार के इस्तेमाल के बारे में जान सकते है इसके लिए आप
आधार के साईट पे जाए और ! आधार ऑथेंटिक हिस्ट्री वाले लिंक पर क्लिक करे !
1. विजिट https://uidai.gov.in/
2. क्लिक ऑन आधार ऑथेंटिक हिस्ट्री
Adhaar Authentic History Page
जरुर पढ़े : आधार कार्ड को पान कार्ड से कैसे लिंक करे ? |
3. उसके बाद अगले पेज पे आप अपना आधार नम्बर और सिक्यूरिटी कोड एंट्री और उसके बाद आप OTP बटन पे क्लिक करे !
4. उसके बाद अगले पेज के ऊपर अपने अपना अप्प किस प्रकार के ऑथेंटिकेशन का डिटेल जैसे OTP, boimetric, demographic एटक सेलेक्ट करे ! और आप टाइम पीरियड डाल और सभी डिटेल्स को डाल कर के चेक कर सकते है !
आधार ऑथेंटिक पेज -2 |
जब आप पूरा डाटा सही भर देंगे उसके बाद आप का उस पीरियड का आधार इस्तेमाल का डिटेल डिस्प्ले हो जायेगा !
जरुर पढ़े : पान कार्ड नम्बर को स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक करने का तरीका
इस तरीके से आप अपना आधार का यूज हिस्ट्री जन सकते ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे
- एक मिनट ड्रिल क्या है? और इसके फायदे
- एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
- एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
- One Minute Drill training करने का तरीका
- एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
- ड्रेस बदलना थोड़े समय में
- एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
- सुई धागे से एक बटन को लगाना
- सही तरह से यूनिफार्म पहनना
- मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
- वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास