मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है !

पिछले पोस्ट में हमने री-सेक्शन , इंटरसेक्शन का महत्व मैप रीडिंग में आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है और इसका मैप रीडिंग में महत्व !




अध्यन के दौरान हर विषय में ऐसे कुछ शब्द होते है जो की परम्परागत उपयोग के कारन स्वाम ही अपने विशेष अहमियत उस विषय के अन्दर रख लेते है ! पर उन शब्दों का लिबरल अर्थ ओ नहीं होता है जैसे की आम व्यावहारिक रूप से किया जाता है और ऐसे ही विशेष शब्दों को उस विषय का टेक्निकल  टर्म्स(Technical terms) कहते है !



जरुर पढ़े :कंपास को सेट करना तथा इस्तेमाल करने का तरीका


वैसे ही मैप रीडिंग से संबधित कुछ टेक्निकल टर्म(Map reading ke technical terms) का परिभाषा हम इस पोस्ट में जानेगे और आगे और भी पोस्ट हम लिखेंगे जिसमे बाकि के शब्दों का श्रृखलाबद्ध किया जायेगा !

इस पोस्ट को पढने के बाद मैप रीडिंग से सम्बंधित इन टेक्निकल टर्म्स का मतलब आप जान पायेगे :
  1. मास्टर मैप क्या होता है ?(Master map kya hota hai )
  2. मास्टर कंपास क्या होता है ?(master compass kya hota hai )
  3. तंगेंट क्या होता है (Map reading me tangent kya hota hai)
  4. मीन ग्रिड नार्थ किसे कहते है ?(Map reading me mean grid north kise kahte hai?)
  5. आधार रेखा क्या है ?(Map reading me adhar rekha kya hoti hai)
  6. फिक्स्ड पॉइंट क्या है ?(map reading me fixed point kya hota hai)
  7. मैप रीडिंग की सिखलाई में रे का मतलब क्या होता है ?(map reading ki sikhlai me ray ka kya arth hota hai)
  8. मैप प्लोटिंग क्या है ?(map plotting kya hota hai)
  9. मेरीडियन क्या है ?(Map reading me meridiankya hota hai)
1. मास्टर मैप क्या होता है ?(Master map kya hota hai ):जब एक मैप किसी खास उद्देश्य या विशेष जानकारी हेतु मार्क करते है, जिसकी सहायता से दुसरे नक्शों को दुरुस्त या मार्क किया जा सके उसे मास्टर मैप कहते है !
2.मास्टर कंपास क्या होता है ?(master compass kya hota hai):यह वह कंपास होता है जिसकी त्रुटी(Compass ka error) का यकींन  होने के बाद हम उनकी मदद से दुसरे कोम्पस्सो की अपनी त्रुटी का पता लगते है !

3.तंगेंट क्या होता है (Map reading me tangent kya hota hai):मैप के ऊपर डिग्री में बताई गई ढलानों को तंगेंट(Tangent) कहते है !

4.मीन ग्रिड नार्थ किसे कहते है ?(Map reading me mean grid north kise kahte hai?): मैपो पर कई ग्रिड रेखाए होने के वजह से इनकी कोणात्मक दुरी ट्रू नार्थ रेखा से अंतर अलग अलग होता है ! नक़्शे के लिए इसका मध्य निकल लेते है , मीन ग्रिड नार्थ कहलाता है ! 

5.आधार रेखा क्या है ?(Map reading me adhar rekha kya hoti hai): वह रेखा जहा पर खड़े होकर कोई भी स्केच बनाया जाता है !

6.फिक्स्ड पॉइंट क्या है ?(map reading me fixed point kya hota hai): इसे हिंदी में स्थापित चिन्ह  कहते है ! मैपो के ऊपर दुसरे जमीनी चिन्हों की मदद से ज्ञात की हुई ठीक स्तिथि को फिक्स्ड पॉइंट(Fixed Point) या स्थापित चिन्ह  कहते है !


जरुर पढ़े :मैप रीडिंग की अवाश्काताये तथा मैप का परिभाषा

7.मैप रीडिंग की सिखलाई में रे का मतलब क्या होता है ?(map reading ki sikhlai me ray ka kya arth hota hai):वह रेखा जो अपनी स्तिथि या जगह से दुसरे निशान तक खिची जाती है या एक निशान को दुसरे निशान से मिलाती है उसे रेखा कहते है !

8.मैप प्लोटिंग क्या है ?(map plotting kya hota hai):किसी भूमि पर के चिन्हों को मैप पर निश्चित करना ही प्लोटिंग कहलाता है !

9.मेरीडियन क्या है ?(Map reading me meridian kya hota hai):वास्तविक उत्तर ध्रुव(North Pole) से दक्षिणी  ध्रुव(South Pole) को मिलाने वालि रेखा को मेरीडियन कहते है ! 


जरुर पढ़े :सर्विस प्रिज्मैटिक लिक्विड कम्पास mk-iii के 20 पार्ट्स और उनके काम

इस प्रकार से यहाँ मैप रीडिंग से सम्बंधित कुछ टेक्निकल टर्म की श्रृखला शुरु किये थे उनका बारे  में पोस्ट समाप्त हुई! उम्मीद है की ब्लॉग पोस्ट पसंद आएगा ! कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक कर के हम लोगो प्रोतोसाहित करे और अच्छा लिखने के लिए !


इन्हें  भी  पढ़े :

  1. अपना खुद का लोकेशन मैप पे जानना और नार्थ पता करने के तरीके
  2. रात के समय उत्तर मालूम करने का तरीका
  3. सर्विस प्रोटेक्टर का उपयोग और सर्विस प्रोटेक्टर से बेक बेअरिंग पढने का तरीका
  4. 13 तरीके मैप सेट करने का !
  5. 5 तरीका मैप पे ऊपर खुद का पोजीशन को पता करने का
  6. 5 तरीको से मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू माप जाने
  7. मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व
  8. मैप का परिभाषा , मैप का इतिहास और मैप का अव्श्काए
  9. मैप के प्रकार की विस्तृत जानकारी
  10. ट्रू नार्थ , ग्रिड नार्थ, मैग्नेटिक नार्थ का मतलब हिंदी में
  11. बैक बेअरिंग और फॉरवर्ड बेअरिंग में अंतर तथा ग्रिड लाइन का परिभाषा
  12. मैग्नेटिक वेरिएशन , लोकल वेरिएशन तथा एंगल ऑफ़ कन्वर्जेन्स का मतलब
  13. मैप रीडिंग में री सेक्शन , इंटर सेक्शन तथा ओरिएंटेशन का मतलब
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping