मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के महत्व

पिछले पोस्ट में   हमने  मैप रीडिंग के  बहुत से विषयो के बारे में जानकारी हासिल किये है जिसका लिस्ट इंडेक्स सेक्शन में  दर्ज है ! परंतु मैप रीडिंग के इस पोस्ट में हम मैप रीडिंग के उद्देश्य (Map reading ka uddeshya)और मैप रीडिंग के महत्व(map reading ka mahatw)  जानकारी शेयर करेंगे !




 आर्म्ड फाॅर्स के जवानों को अपने ड्यूटी के दौरान  आपरेशन  में शामिल होना पड़ता है या खुद ही उस आपरेशन का नेतृत्व करना पड़ता है ! अपने जिम्मेवारी  के एरिया में  रहते हुए अपने दुश्मन के इलाको की पूरी जानकारी होना जरुरी है  अपराधियो के खिलाफ  करके करवाई की  जा सके!
 हम इन दो विषयो के बारे  में जानेगे : 
  1. मैप रेडिंग  उद्देश्य  क्या होता है (Map reading ka uddeshy kya hota hai )
  2. मैप रीडिंग का महत्व (Map reading ka mahatwa kya hai)

1.  मैप रीडिंग का उद्देश्य(Map reading ka uddeshy) :आर्म्ड फाॅर्स के जवानों तथा कमांडर्स को इस काबिल बनाना है की वे किसी जमींन  मैप पढ़कर उस जमीन को बिना देखे उसकी असली बनावट का सही अंदाज लगाकर अपराधियो के  खिलाफ जरुरत के अनुसार प्रयोग कर सके !

जरुर पढ़े :मैप रीडिंग में दिशाओ के प्रकार और उत्तर दिशा का महत्व

मैप रीडिंग की सिखलाई को दो  भागो  में बाँट सकते है :

  • मैप रीडिंग की सिद्धान्त(Map reading ka theory) : इस की सिखलाई ज्यादातर क्लास रूम के  जाती है जिसमे की हम परिभाषा और सिम्बोल को मैप  दिखाया जाता है और ग्राउंड के ऊपर की प्राकृतिक और बनावटी संरचनाये कैसे दिखाई जाती है !
  • मैप रीडिंग के कौशल(Map craft) :इस के दौरान  सिखली गई थ्योरी को ग्राउंड पे समझाया जाता है इस लिए मैप रीडिंग थ्योरी और  मैप  क्राफ्ट में गहरा सम्बन्ध है !मैप के बारे में जानकारी   हासिल करने के बाद हम मैप के सहायता से जमीन की असली बनावट को समझते है तथा उसका प्रयोग करते है 
यानि की दूसरे शब्दो में कहे तो मैप रीडिंग का उद्देश्य आर्म्ड फाॅर्स को जवानों को इस काबिल बनाना ओ मैप पढ़कर किसी एरिया के जमीनी बनावट को समझ सके और अगर जरुरत पड़े तो उस एरिया में आपरेशन  कर सही  अंजाम दे सके !

जरुर पढ़े :मैप कितने प्रकार के होते है ?

2. मैप रीडिंग  का महत्व(Map reading ka mahatw) : अपराधियो के खिलाफ करवाई करते समय बड़े कमांडर्स के लिए पुरे इलाके को जमीन पर  देखना सम्भव नहीं रहता है ! उसके खिलाफ करवाई को प्लानिंग मैप की सहायता से बनानी पड़ती है ! मैप  से जमीन की बनावट, पहचाने के रस्ते , बचाव व हमले यदि का योजना बनाई जाती है ! इससे समय की बचत तथा करवाई को गुप्त रखा जाता है ! इस लिए  का महत्व आर्म्ड  बहुत ही है !

मैप रीडिंग के कुछ फायदे(Map reading se fayde is prakar hai) इस प्रकार से है :
  • दुश्मन व  अनजाने इलाके में सैनिक महत्व के स्थानों की जानकारी प्राप्त की  है !
  • कमांडर दुश्मन के इलाको की जानकारी प्राप्त कर उसके खिलाफ  योजना बना सकते है  
  • दुश्मन के इलाको पर  हमला करना और उसपे कब्ज़ा  करना आसान होता है 
  • जंगली , पहाड़ी तथा मुश्किल इलाको के रास्तो  की मदद से तय करना आसान होता है !
  • रात के वक्त दुश्मन के नजदीक पंहुचा जा सकता  है  
  • लंबे इलाके में एके साथ युद्ध की करवाई जारी रखी जा सकती है 
  • बचाव के लिए जगहों का चुनाव व बचाव के लिए प्लानिंग बनाना आसान होता है 
  • आपसी मिलाप को  बनाये  मदद मिलता है !
  •  आपरेशन में भाग लेने वाले जवानों के बिच  आत्म विश्वास को बढ़ता है !
इस प्रकार से यहाँ मैप रीडिंग के उद्देश्य तथा मैप रीडिंग के  सम्बंधित एक संक्षिप्त पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज को लाइक  कर के हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी  पढ़े :


  1. पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
  2. अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
  3. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  4. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  5. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  6. पीटी का इतिहास, सिस्टम, पीटी का उद्देश्य और पीटी का उसूल
  7. फिजिकल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट और उसका अहमियत
  8. पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग के सिद्धांत, उसूल और हादसे रोकने के तरीका
  9. योग और शारीरिक व्याम में इसका महत्व
  10. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  11. खुली लाइन और निकट लाइन चल
  12. परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
  13. पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping