AK-47 राइफल को भर , रेडी , फायर, मेक सेफ और खाली करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने AK-47 राइफल के साईट लगाना तथा रेंज लगाने के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम AK-47 राइफल के भरना, रेडी , फायर ,मेक सेफ  करने के तरीका(AK-47 Rifle ko “bhar, ready, Fire, Make safe, aur Khali kar”  ki karwai) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !





ये करवाई भी राइफल के हैंडलिंग के समबन्ध में है ! इस की जानकारी होने से ही हम राइफल से सुरक्षित और कारगर फायर डाल सकते है! इस लिए जरुरी है की AK-47 को इस्तेमाल में लाने से  पहले हर एक जवान को Ak-47 राइफल को भरना , रेडी, फायर , मेक सेफ तथा खाली  कर की करवाई अच्छी तरह से आती हो और उसका गहन प्रैक्टिस किया हुवा हो !

जरुर पढ़े :AK-47 और INSAS Rifle में कौन बेहतर ?

राइफल भर(AK-47 rifle bhar mani jati hai)  तब मानी जाती जब राइफल पर भरी मग्जिन हो चेंज  लीवर “S” पर हो ! राइफल को रेडी(AK-47 rifle Ready mani jati hai) उस समय माना जाता है जब राइफल कॉक की हुई हो चैम्बर में राउंड हो और चेंज लीवर “R” पर हो !और राइफल को खाली(AK-47 rifle khali mani jati hai) उस समय मन जाता है जय राइफल के ऊपर खाली मग्जिन चढ़ी हो चैम्बर में राउंड न हो और चेंज लीवर “S” पर हो !

AK-47 राइफल की “भर” की करवाई(AK-47 Rifle ki “Bhar” ki karwai) 


 जब फायरर को टारगेट दिखाई दे या ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले “भर” तो करवाई इस प्रकार से करे :

  • चेंज लीवर की पोजीशन “S” पर करे 
  • मग्जिन कैच को दबाते हुए खाली मग्जिन को राइफल से उतारे 
  • उतारी हुई मग्जिन को पाउच में रखे 
  • पाउच में से भरी हुई मग्जिन निकले 
  • मग्जिन को मुलाहिजा करते हुए मग्जिन वे में दाखिल करे 
  • यकीं करे की मग्जिन लग गई हो !
  • पाउच का बोत्तों बंद करे 
  • बाएँ हाथ की पकड़ फोर हैण्ड गार्ड पर ले जाये !

जरुर पढ़े :AK-47 राइफल को खोलना , जोड़ना और सफाई करने का तरीका

AK-47 राइफल की “रेडी “की करवाई(AK-47 Rifle ki “Ready” ki karwai)  
 जब फायरर फायर करने का इरादा रखता हो और टारगेट दिखाई दे या ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले “रेडी ” तो करवाई इस प्रका र से करे :
  • चेंज लीवर की पोजीशन “R” या “A” पर करे 
  • दाहिने हाथ  से राइफल को कॉक करे 
  • बट को कंधे पे ले जाये 
  • कलमे वाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर ले जाए और अगले आदेश का इन्तेजार करे 
AK-47 राइफल की “फायर”  की करवाई (AK-47 Rifle ki “Fire” ki karwai) 
अलग अलग हालातो में निकलने वाले टारगेट को तीब्र गति से  बर्बाद करने के लिए इस हथियार को बनाया गया है ! इस राइफल से दो किस्म की फायर किया जाता है !
  1. सिंगल शॉट 
  2. ब्रस्ट फायर 

जरुर पढ़े :AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा




AK-47 राइफल  “सिंगल शॉट”  फायर का तरीका
(AK-47 Rifle se single shot fire karne ki karwai)  : सिंगल शॉट फायर करने के लिए करवाई इस प्रकार से करे :

  • चेंज लीवर का पोजीशन “R” पर करे 
  • दुरुस्त शिस्त लेकर ट्रिगर का पहला खिचाव हासिल करे 
  • अब कुछ सेकंड के लिए साँस रोके 
  • उसके बाद दुरुस्त साईट एलाइनमेंट और साईट पिक्चर हासिल करे !
  • उसके बाद पूरा ध्यान फोर साईट टिप पे लाये और धीरे से दूसरा खीचा को भी हासिल करे गोली फायर हो जाएगी !
इस प्रकार से एक मिनट में AK-47 राइफल से 40 राउंड फायर कर सकते है !
AK-47 राइफल के फायर के दौरान “स्टॉप” की करवाई(AK-47 Rifleke fire ke dauran “Stop” ki karwai)  : फायर के दौरान टारगेट के इलाके में अचानक कोई जानदार वास्तु निकल आये या ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले “स्टॉप” तो करवाई इस प्रकार से करे :
  • कल्मेवाली अंगुली को ट्रिगर से बहार निकले  !
  • राइफल को निचे भर पोजीशन में लाये !
  • चेंज लीवर की पोजीशन को “S” पर करे 
  • अगर मग्जिन की बदली करने की जरुरत हो तो मग्जिन की बदली करे 
AK-47 राइफल के फायर के दौरान स्टॉप के बाद “गो ओंन” की करवाई(AK-47 Rifleke fire ke dauran “Go On” ki karwai): टारगेट वाले इलाके से जानदार वास्तु हट जाए या ट्रेनिंग के दौरान आदेश मिले “गो ऑन” तो करवाई इस प्रकार से करे 
  • चेंज लीवर की पोजीशन को “S” से पहले वाले फायरिंग के दौरान वाले पोजीशन पे करे !
  • बट को कंधे पे ले जाये और फायर में सामिल करे 
AK-47 राइफल  “ब्रस्ट फायर” करने  का तरीका(AK-47 Rifle se “Brust fire” fire karne ka tarika):  ब्रस्ट फायर में चेंज लीवर की पोजीशन “A” पर होती है ! जब एक बार ट्रिगर को प्रेस करने से दो या दो से ज्यादा राउंड फायर होते हो तो उसे ब्रस्ट फायर कहते है !”स्टॉप” और “गो ऑन” की करवाई हुबहू सिंगल शॉट फायर की तरह ही होता है ! इस प्रकार से AK-47 राइफल से ब्रस्ट फायर करने पे एक मिनट में 100 राउंड फायर हो सकते है !
AK-47 राइफल की “मेक सेफ”  की करवाई(AK-47 Rifle ko “make safe” karne ki karwai) : जब भरी हुई राइफल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो या ट्रेनिंग के दौरान आदेश में “मेक सेफ राइफल” तो करवाई इस प्रकार से की जाती है :
  • कलमे वाली अंगुली ट्रिगर से बहार करे 
  • राइफल को “भर” पोजीशन में लाये !
  • मग्जिंग को दबाते हुए मग्जिन को बहार निकले और पाउच में रखे 
  • राइफल को दाहिने टर्न करते हुए दो बार कॉक करे और ट्रिगर प्रेस करे 
  • चेंज लीवर को “S” पर करें 
  • भरी हुई मग्जिन मु मुलाहिजा करते हुए चढ़ा दे 
  • ज़मीन पर गिरे हुए राउंड को उठाये , साफ करे और दुसरे मग्जिन में भर  दे और दुसरे मग्जिन को पाउच में रख ले  !
AK-47 राइफल की “खाली कर ”  की करवाई(AK-47 Rifle ko “khali kar” karne ki karwai): खाली करने के हुक्म पे मेक सेफ की करवाई करे पर आखिर में भरी मग्जिन की जगह खाली  मग्जिन राइफल पर  चढ़ा दे 
इस प्रकार से AK-47 राइफल की भरना , रेडी, फायर, मेक सेफ, तथा खाली  कर की करवाई से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा ! अगर इस ब्लॉग से सम्बंधित कोई कमेंट हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और हमारे पेज को फेसबुक पर लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ सवाल :
  1. AK-47 राइफल के सिंगल शॉट से एक मिनट में कितने राउंड फायर किये जा सकते है(AK-47 ke single shot se ek minute me kitne round fire ho sakte hai ) – 40 राउंड 
  2. AK-47 राइफल के ब्रस्ट फायर  से एक मिनट में कितने राउंड फायर किये जा सकते है(AK-47 ke brust fire  se ek minute me kitne round fire hote sakte hai )-100 राउंड्स 
 इसे भी पढ़े :

  1. 9mm कार्बाइन मशीन को खोलना जोड़ना और टेस्ट ?
  2. 9 mm कार्बाइन की सफाई और रख रखाव का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  4. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  5. 5.56 mm INSAS Rifle के सिंगल शॉट ट्रिगर मेचानिज्म और पार्ट्स के नाम
  6. इंसास राइफल से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और शिस्त लेते समय होने वाले कुछ कॉमन गलतिया
  7. इंसास एलेमजी को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स का नाम
  8. INSAS LMG को फिक्स्ड लाइन पे लगाने का तरीका तथा एलेमजी के साथ आने वाले सामान
  9. 5.56 MM INSAS LMG के ऊपर दुरुस्त पकड़ बनाने का तरीका
  10. 5.56 MM INSAS LMG से दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping