एलेमजी से अच्छा रिजल्ट पाने के लिए ये जरुरी है की हरेक जवान को इसके मगज़ीन को भरना , खली करना और इस के साईट लगाना आना चाहिए को एलेमजी से ऑपरेशन के दौरान अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता !
एलेमजी मग्जिन की मगज़ीन भरना (LMG ke magzin bharna) :एलेमजी के मगज़ीन को हाथ से भरा और खाली करने की करवाई एसएलआर की तरह है ! लेकिन सिर्फ अंतर इतना है की इस में 28 राउंड भरे जाते है !
जरुर पढ़े : इंसास राइफल की दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
भरना और खली करने का ड्रिल करवाई(LMG ko bharan aur khaali karne ki drill) : जब हुकुम मिलता है “भर ” ! भरने की पोजीशन – इस पोजीशन को अख्तियार करने के लिए या हुकुम मिले “भर पोजीशन” तो करवाई इस प्रकार करे :
- एलेमजी की पीछे साइड की तरफ लेट जाओ की टंगे और पों मिले हुए हो !
- बाएँ हाथ से स्माल ऑफ़ थे बट को पकड़ो की अंगूठा निचे से और उंगलिया हो और दाहिने हाथ की पकड़ पिस्टन ग्रिप पर अंगूठा अन्दर से उंगलिया बहिर हो ! कलमे वाली ऊँगली ट्रिगर गार्ड के आर पार हो !नजर सामने रखे !
- इस पोजीशन में देखने वाली बाते : ट्रिगर एलेमजी और नंबर 1 लाइन में होना चाहिए !
- बाएँ हाथ से चंगे लीवर को “S” पर करे और दाहिने हाथ से मैगज़ीन ओपनिंग कवर को खोलो !
- यूटिलिटी पाउच में से मगज़ीन को नकले और मुलाहिजा करे की यह ठीक भरा भुआ है और अच्छी हालत में है !
- दाहिने हाथ से मैगज़ीन इस प्रकार से पकड़ो की लिप्स निचे कीतरफ और बुलेट वाला हिस्सा आगे की तरफ हो !
- मगज़ीन के अगले हिस्से को पहले मगज़ीन हाउसिंग में दाखिल करते हुए इसे निचे और पीछे की तरफ खींचो !
- यकीनकरो की मगज़ीन ठीक तरह से लग गया हो ! दाहिने हाथ को वापिस पिस्तौल ग्रिप पर लाये !
जरुर पढ़े : राइफल ग्रेनेड फायर करने का तरीका और चाल
- दाहिने हाथ से हथेली के गद्दे से मगज़ीन कोच को दबे हुए मगज़ीन को निकले !
- बट को कंधे मेले जाए और एलेमजी को कॉक करे !
- चेंज लीवर को “A” या “R” पर रखो ! यकीन करो की बैरल सुरखित दिशा में है , त्रिग्गीर को दबाए! एलेमजी को फिर कॉक करे और ट्रिगर को दबाए!
- बट को निचे लाए! दाहिने हाथ से मगज़ीन ओपनिग कवर और बाएँ हाथ के इजेक्शन ओपनिंग कवर को बंद करो !
- मगज़ीन को यूटिलिटी पाउच में बंद करे ! यदि साईट खड़ा है तो उसे निचे गिराए!
- दोनों हाथ की मदद से चटकी से खड़े हो जाए और एलेमजी ठीक की रिपोर्ट करे! अगर एक से ज्यादा एलेमजी हो तो पहला और अकरी नंबर बोलेगा बाकि ठीक की रिपोर्ट देंगे !यदि हुकुम मिले “बदली कर ” तो दूसरा जवान नंबर एक का जगह लेगा और यदि हुकुम मिले ” लाइन तोड़” तो दाहिने टर्न करो और अपनी जगह में सामिल हो जाए !
- अगर एलेमजी एक से ज़िदा और हुकुम मिले रिपोर्ट दो तो स्क्वाड के बाएँ दाहिने को नंबर रिपोर्ट दे !
जरुर पढ़े : ट्यूब लौन्चिंग MK-I का बेसिक डाटा और विशेषताए
7.62 mm एलेमजी का साईट लगाने का तरीका(LMG ka site lagane ka tarika):
- बेक साईट लीफ के ऊपर 2 से 20 तक के निशान कटे हुए होते है!यह निशान गजों को ज़ाहिर करते है !
- विषम नंबर यानि (3,5,7,11,13,15,17 और 19) दाहिने तरफ और सम नंबर यानि (2,4,6,8,10,12,14,16, 18 और 20) यह बाएँ की तरफ होते है !
- 50 गज के लिए कोई कटाव नहीं होता , लेकिन यह रेंज अंदाज़ के ऊपर वाले और निचे वाले हिस्सों के बिच से हासिल किया जा सकता है !
- ड्रम साईट : यदि ड्रम साईट वाली एलेमजी हो तो उसके बिच 2 से 20 तक के हिंड्स लिखे होते है , लेकिन 50 गज के लिए कोई निशान नहीं होता लेकिन 50 गज की रेंज ड्रम की क्लिक से हासिल की जा सकती है क्यों की एक क्लिक 50 गज को ज़ाहिर करती है !
- बेक साईट लीफ वाली एलेमजी पर साईट लगाने के लिए साईट लीफ को उठाओ और अड़जसटिंग स्क्रू को उस वक़्त तक घुमाव ! जब तक की स्लाइड का ऊपर वाला किनारा ज़रूरत शुदा रेंज के हिंसे की लाइन से न मिल जाए !
- जब भरी हुई एलेमजी पर रेंज मिले तो करवाई इस पर करवाई करे(Bhari hui LMG par range laganae ki karwai) :
- एलेमजी लायिंग पोजीशन से अख्तियार करे !
- दिया हुवा रेंज लगाये !
- बट को कंधे में ले जाए और एलेमजी को कॉक करे और अगले हुकुम का इन्तेजार करे !
इस प्रकार से 7.62mm LMG को खाली करना , भरना और साईट लगाना की करवाई की जाती है ! उम्मीद है की यह पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई सजेसन या कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! और इस ब्लॉग कोसब्सक्राइब कर हमलोगों को सपोर्ट करे ! इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
विशेष कर आपके लिए :
- 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
- 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
- अच्छे राइफल फायर कैसे बने ?
- फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ?
- 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
- 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
- 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल).
- Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
- 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.