पिछले पोस्ट में हमने स्टील्थ वाल्किंग एक मिनट ड्रिल के बारे में इस पोस्ट में हम फायरिंग रेंज को प्रेपरे (Jaldi se firing range ko fire karne ke liye taiyar karna) करने के बारे में जानकारी शेरे करेंगे !
जरुर पढ़े :एक मिनट ड्रिल का उदेश क्या है?
हम जानते है आज का ट्रेनीज ही कल का उस्ताद और सीएचएम् और बीएचेम बनना है और अपने यूनिट में भी उसे समय समय पे एनुअल रेंज क्लासिफिकेशन फायरिंग करवानी है और खुद भी करनी है ! ऐसे फायरिंग करवाना ओने मैन टास्क नहीं है इसीलिए सभी जवानों को ये मालूम होना चाहिए की जल्दी से जल्दी एक फायरिंग रेंज को कैसे फिरे के लिए तैयार करे !
फायरिंग रेंज पर अहम् तयारी काम (Firing range pe mukhy taiyari)इस ड्रिल के अन्दर हम ये देखते है की कम से कम समय में फायरिंग रेंज को फायर के लिए जरुरी सभी चीजो को सही जगह पे लगा दी जाया जैसे की :
Firing Practice |
- अमुनिसन पॉइंट सेट उप
- फायरिंग पॉइंट पर सैंड बैग लगाना
- फायरिंग पॉइंट तथा अमुनिसन पॉइंट पे त्रिपाल को बिछाना
- बट में टारगेट को लगाना
- बट के ऊपर लाल झंडा लगाना
- चारो और आने वाले रास्तो पर संतरी लगाना
- रेंज ऑफिसर और सीनियर ऑफिसर्स के लिए टेंट और कुर्सिया यदि लगाना
- फायरिंग एरिया में कोई छोटे मोटे पेड़ पौधे है जो फायरिंग में बाधा डालेंगे उन्हें साफ करना आदि ,
जरुर पढ़े : एक मिनट ड्रिल कैसे कराये?
एक मिनट ड्रिल कंडक्ट करने का तरीका(Drill karane ka tarika) :इस एक्सरसाइज के लिए हो सके तो दो ग्रुप बना के बरी बरी से अभ्यास करने से जवानों के अन्दर फायरिंग रंज तैयार करने में महारत हासिल हो जाएगी ! एक ग्रुप का काम होगा की वह बताये हुए तरीके से और ग्राउंड रियलिटी देख कर कम से कम समय लेते हुए फायरिंग रेंज को फायर के लिए तैयार करेगा और दूसरा ग्रुप उसको चेक करके जो कमिया है उसे बताएगा और बाद में येही ड्रिल दूसरी ग्रुप करेगा जिसे पहली ग्रुप चेक करेगा
इस प्रकार से फायरिंग रेंज को तैयार करने का ड्रिल किया जाता है उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और ब्लॉग को सब्सक्राइब भी करे
इसे भी पढ़े :
- एक मिनट ड्रिल का क्लासिफिकेशन
- ड्रेस बदलना थोड़े समय में
- एक पैर पे खड़ा होकर जूता का लेस बंधना
- सुई धागे से एक बटन को लगाना
- सही तरह से यूनिफार्म पहनना
- मार्च पास्ट में गलती ढूढना!
- वर्ड ऑफ़ कमांड और मार्चिंग दस्ते पे कण्ट्रोल का त्वरित अभ्यास
- राइफल को तेजी के साथ सफाई करना
- एक हाथ से राइफल के मगज़ीन को भरना
- बिना आवाज किये दुश्मन को सरप्राइज करना