सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान

वेपन & टैक्टिस की इस पोस्ट में बात करेगे सेक्शन फार्मेशन (Section Formation), प्लाटून फार्मेशन(Platoon Formation) फार्मेशन के प्रकार तथा फील्ड सिग्नल (Field Signal) के बारे में !ये पूरा पोस्ट प्रश्नोतर के तौर पे होगा !



In this post, I will talk about section formation, platoon formation, and field signal. This  post will be on question & Answer format.

वेपन एंड टैक्टिस यानि की हथियार और युद्ध कौशल ! यानि ऑपरेशनल एरिया में अपना युद्ध कौशल को दिखाते हुवे अपने उपलब्ध रिसोर्सेज और जमीनी बनावट  के टैक्टिकल इस्तेमाल  करते हुवे अपनी    नुकशान किये बिना  या कम से कम करते हुए दुश्मन को बर्बाद करना ही वेपन एंड टैक्टिस के अंतर्गत आता है !

Weapon & Tactics mean employment of operational skill and weapon.

सेक्शन फार्मेशन पर असर डालने वाली बाते कौन कौन सी है ?(Points which effects section formation)

  • जमीन( Ground)
  • सेक्शन का काम (Task)
  • सेक्शन कमांडर के कण्ट्रोल की जरुरत (Command & Control)
  • कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा फायर करने की जरुरत !(Quick Fire power)
सेक्शन फार्मेशन कितने तरह के होते है और उनका फायदे और नुकशान बताये ?
How man types of section formation what is there merit and demerit?

सेक्शन फार्मेशन 6 प्रकार का होता है ! और उनके फायदे और नुकशान इस प्रकार से है :
Section Formation are  6 types > Their namesand merit demerits are as under:
1    सिंगल file फार्मेशन (Single file formation)
फायदे (Merit):
  • काफी गहराई होती है (Enough depth)
  • सामने से छोटा टारगेट बनता है (Small frontal target)
  • इन्फिल्ड़े (Infilade) फायर से कम नुकशान होता है (Less damage with infilade fire)
नुकशान Demerit :
  • बैगर फार्मेशन बदली किये फायर गिराना असान  नहीं है It is dificult to open fire without change formation.
2.    फाइल फार्मेशन :(File formation)
फायदे Merit :
  • कण्ट्रोल अच्छा है ! Good Command & Control
  • इन्फिलेड फायर से कम नुकशान होता है less harm with infilade fire
  • चौड़े रास्ते और canel पे चलना फायदे मंद होता है !Good for wider road and cannels 
नुकशान :
  • सामने फायर गिराने की ताकत कम और सामने से आने वाली फायर से ज्यादा नुकशान (Ability to frontal fire power is less and damage from frontal fire is more)
3.    डायमंड फार्मेशन :(Diamond Formation)
फायदे Merit :
  •  कण्ट्रोल अच्छा है! Good Command & Control
  • चारो तरफ फायर गिरना आसान है ! Easy for all round fire 
  • चारो तरफ देखभाल के लिहाज से भी अच्छा है ! good all around observation
नुकशान 
  •  सामने से फायर पे ज्यादा नुकशान है (More harm with frontal fire)
4.    एरो हेड फार्मेशन :(Arrow Head Formation)
फायदे Marit :
  • गहराई अच्छी है ! Good Depth
  • सामने से फायर पे कम नुकशान है Less harm with frontal fire
  • फायर डालने की ताकत अच्छी है !Good fire power capacity
  • खुले मैदान में हरकत करने के लिए सबसे अच्छी फार्मेशन है !Better formation for open area movement
नुकशान(Demerit) 
  • डायमंड फार्मेशन के अपेक्षा कण्ट्रोल मुश्किल है !Compare diamond formation command & Control is less
  • इन्फिलेड फायर से और सामने के फायर से नुकशान है !more harm with Infilade and frontal fire 
5.    स्पीयर हेड फार्मेशन (Spear head formation)
फायदे Merit :
  • गहराई अच्छी है !Good depth
  • लगाव होने पे ब्रेन ग्रुप नहीं फसता है ! When come under fire , baren group remain safe.
  • एरो हेड की अपेक्षा इन्फिलेड फायर से कम नुकशान है ! compare to Arrow head less harm with infilade fire. 
नुकशान Demerit :
  • कण्ट्रोल मुश्किल है ! Less Comand & Control
  • एरो हेड की अपेक्षा सामने से फायर से ज्यादा नुकशान है !Compare to  arrow more damage from frontal fire. 
6.    एक्सटेंडेड लाइन फार्मेशन (Extended line formation)
फायदे :
  • आखरी हमले में इस्तेमाल किया जा है और कारगर है खुले इलाके में तलाशी लेने के लिए या बैनेट.  मारने  के लिए इस्तेमाल करते है !It is used for final attack ! it is very effective in open area search and CQM fight.
  • सामने के फायर से नुकशान  कम है !Less damage from frontal fire.
नुकशान (Demarit)
  • इन्फिलेड फायर से नुकशान ज्यादा है !More damage from infilade fire.
प्लाटून फार्मेशन कितने प्रकार के होते है ?How many types of platoon formation?

प्लाटून फार्मेशन तीन प्रकार के होते है! There are three types of platoon formation 
1. वन उप प्लाटून फार्मेशन (One Up platoon formation)
फायदेMerit : खुले इलाके में और सडक पर एडवांस करते समय इख़्तियार करते है कण्ट्रोल असान है ! गहराई ज्यादा है !It is emply for advacing on road. it has good command & Control and depth.
नुकशान(Demerit) : कम इलाके की तलाशी ले सकते है नजदीक से अचानक फायर आने पे हमला के लिए ताकत कम है ! It will have very less area for search and has less power from sudden enemy attack. 
2. टू उप प्लाटून फार्मेशन (Two up platoon formation)
फायदे : गहराई  में सेक्शन का शत्रु से अचानक लगाव होने की उम्मीद होने और घने इलाके की तलाशी के लिए फार्मेशन ठीक है ! फार्मेशन में ज्यादा फायर की ताकत है !

This formation is good when the chance encounter with the enemy is eminent. It good for search in the dense populated area and have good firepower capacity.

नुकशान : गहराई कम और कोन्त्र्ल मुश्किल है !

 Less depth and difficult Command & Control

3. थ्री उप प्लाटून फार्मेशन 
फायदे : इस फार्मेशन में बनेट की ताकत ज्यादा है ! सामने फायर डालने की ताकत ज्यादा है !
Bayonet and fire power is more 
नुकशान : कण्ट्रोल मुश्किल है , गहराई नहीं है इन्फिलेड फायर से ज्यादा नुकशान है !
Command & Control is less and more harm with enfilade fire
फील्ड सिग्नल कितने तरीके से दिए जाते है ?How many way fiel signal can be given?
फील्ड सिग्नल तीन तरीके से दिए जाते है : Field signal can be given in three ways
  1. हाथ का इशारा . Hand 
  2. हथियार का इशारा  Weapon
  3. सिटी का इशारा  Wistle
बैटल प्रोसीजर से आप क्या समझते है ? इसकी कौन कौन सी जरुरी बाते है ?

कमांडर की तमाम करवाई और ट्रूप्स की डिप्लॉयमेंट कम से कम हुक्मो के जरिये और जल्दी करने को बैटल प्रोसीजर कहते है !
यह वार्निंग आर्डर मिलने से फोर्मिंग उप प्लेस में deploy होने तक की ड्रिल है ! इसके लिए जरुरी है :
  1. कमांडर को पूरी खबर और जरुरी मदद जल्दी से मिल जाये ताकि अगली करवाई  का फैसला कर सके !
  2. कमांडर को अपने  जूनियर और सीनियर कमांडर्स  केसाथ मिलाप रखना चाहिए !
  3. छोटे कमांडर को ऊपर वाले कमांडर के नजदीक रहना चाहिए और यूनिट हेडक्वाटर और सब यूनिट को ऐसे ग्रौपो में बंटा जाय की आदेश को जरी करने और डिप्लॉयमेंट की करवाई बिना  देरी के हो जाय !
वार्निंग आर्डर सेक्य समझते है ?
वह आर्डर जो किसी ऑपरेशन की बंदोबस्त की कारवाही और दस्तो के डिप्लॉयमेंट के लिए दिए जाते है उन्हें वार्निंग आर्डर कहते है ! इनके अन्दर निचेलिखी बाते सामिल होती है :
  • समय इससे पहले ट्रूप्स हरकत नहीं करेगी !
  • O ग्रुप के लिए RV और समय ,
  • बंदोबस्ती हिदायते 
डिप्लॉयमेंट ड्रिल से आप क्या समझते है ?
कमांडर जब रेकी और हुक्म देने की कारवाही करता है उस वक्त फाइटिंग ट्रूप्स को लगातार आगे की हरकत जरी रखनी चाहिए ! ताकि वह ठीक समय में ऑपरेशन  के लिए deploy हो सके ! यह कारवाही खबर से शुरू हो कर निचे सब यूनिट तक लगातार जरी रहटी है ! इसे डिप्लॉयमेंट ड्रिल कहते है 
 कंपनी डिप्लॉयमेंट ड्रिल में कौन कौन से ग्रुप होते है ?
चार ग्रुप होते है जो निम्न प्रकार है :
  1. रेकी ग्रुप(R Group) : कम्पनी कमांडर , दो रनर , रेडियो सेट ऑपरेटर , सपोर्ट आर्म्स detachment कमांडर !
  2. आर्डर ग्रुप(O Group) : प्लाटून कमांडर्स , CHM, सपोर्ट अर्स डेट कमांडर !
  3. फाइटिंग ग्रुप(F Group) : 2 i/c , कंपनी HQ, तीन प्लाटून ओम्पन्य F enchlon , TPT
  4. ट्रांसपोर्ट ग्रुप (T Group): CQMH और स्टोरमैंन 
प्लाटून बैटल ड्रिल कितने दर्जो इ पूरी होती है ?

तीन दर्जो में पूरी होती है 
  1. पॉइंट सेक्शन के ऊपर फायर आने पर कारवाही 
  2. फ्लाकिंग अटैक / असाल्ट 
  3. री-आर्गेनाईजेशन (दुबारा तरतीब )
ORF से क्या समझते है ?
  • ओ(Objective): वह जरुरी जामिन जिस पर कब्ज़ा करने की योजना बनायीं जाती है !
  • आर (Route): ऑब्जेक्टिव तक पहुचने के रस्ते जहा तक होसके इसके साथ आड़ (cover) होनी चाहिए और रुकावट कम होनी चाहिए !
  • ऍफ़ (Fire Plan): supporting हथियार इस प्रकार से लगाये जाये की उनसे अटैकिंग ट्रूप्स को ज्यादा से ज्यादा नुकशान और ऑब्जेक्टिव तक फायर सपोर्ट मिल सके !
री-आर्गेनाईजेशन के लिए ध्यान में रखने वाली बाते :
  • सपोर्टिंग हथियारों को आगे लाना खाश कर एंटी टैंक हथियारों को 
  • अमुनिसन को पूरा करना !
  • री आर्गेनाईजेशन स्टोर को पूरा करना 
  • डिफेंसिव फायर को एडजस्ट करना 
  • री ग्रुप करना 
  • जख्मी लोगो को देख भाल और मरे हुवे को dispose करना 
  • पैरामीटर पट्रोल भेजना 
  • अगर हो सके तो रिज़र्व तैयार करना 
बाकी के डिटेल दुसरे पोस्ट में देखेंगे अगर कोई सजेसन  हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे और ये ब्लॉग पसंद हो तो सब्सक्राइब कर मोटीवेट करे!

0 comments

    सेक्शन बैटल ड्रिल के जुबानी हुक्म

    सेक्शन बैटल ड्रिल के जुबानी हुक्म

    सेक्शन बैटल ड्रिल के जुबानी हुक्म

    फील्ड सिग्नल किसे कहते है

    Def mein pl cdr ke jubani hukam?

    Sec me LMG no 1 ke pass kya hatiyalr or Ann hota h kitna hota h

    जो हम मुकरर कर के जाते है l रायफल से हाथ से सिटी से

    एक प्लाटून में कितने का बल होता है और किस किस पद के सैनिक होते हैं । पदवार संख्या ।

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping