बैडमिंटन के इतिहास और बैडमिंटन के कोर्ट का नापजोख
पिछले पोस्ट में हमने फिजिकल ट्रेनिंग के कोर्स से सम्बंधित कुछ बेसिक बातो की जानकारी शेयर किया था इस पोस्ट में हम पीटी कोर्स से सम्बंधित विषय “बैडमिंटन के बारे में कुछ बेसिक जानकारी शेयर करेंगे “ आर्म्ड फाॅर्स में फिजिकल ट्रेनर की एक अपनी अहमियत है और उसी की जिमेवारी होती है की फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा जितने भी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज है सब के आर्गनाइज्ड सही नियम के साथ कराये ! जरुर पढ़े : अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट लेकिंग यह देखा गया है की एक ट्रेनड फिजिकल ट्रेनर छोटे छोटे यूनिट्स…